कोल्‍ड और कफ से परेशान हैं तो विद्या मालवडे का बताया ये नुस्‍खा ट्राई करें

अगर आप कोल्‍ड और कफ के लिए बेस्‍ट टिप की तलाश में है तो 'चक दे इंडिया' फेम विद्या मालवडे का ये नुस्‍खा ट्राई करें। 

cold and cough home remedy

क्या आप अपने गले में खराश से थक चुकी हैं और काउंडर पर उपलब्‍ध चेरी जैसे फ्लेवर्ड के मेडिसिनल सिरप लेकर परेशान हैं? तो कोल्‍ड और कफ से राहत पाने के लिए आप क्लैमी कफ सिरप की बोतलों के नेचुरल विकल्प के रूप में पाइनएप्‍पल के नुस्‍खे को आजमा सकती हैं।

कोल्‍ड और कफ को कम करने के लिए 'चक दे इंडिया' फेम विद्या मालवडे भी इसका इस्‍तेमाल करती हैं। इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट देखने के बाद मिली है। पाइनएप्‍पल जूस पीते हुए वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, ''यहां कुछ ऐसा है जो सर्दी और जुकाम में मेरी मदद कर रहा है।''

''पाइनएप्‍पल जूस में ब्रोमेलैन नामक कंपाउंड होता है जो सर्दी-खांसी के दौरान शरीर से कफ को बाहर निकालने में मदद करता है। पिछले कुछ दिनों से लगन से एक गिलास जूस पी रही हूं और मैं महसूस कर सकती हूं कि खांसी कम हो गई है और मेरी नाक अब सुपर ब्लॉक या लगातार नहीं चल रही है।''

''कोल्‍ड और कफ से बचने के लिए वह घर का बना काढ़ा और अदरक की चाय का काढ़ा भी ले रहे हैं जिससे काफी मदद मिली है। इससे मैंने वजन कम कर लिया है। अब उम्मीद है कि मुझे अब खोई हुई ताकत भी हासिल होगी।''

कोल्‍ड और कफ के लिए पाइनएप्‍पल जूस

पाइनएप्‍पल में मौजूद ब्रोमेलैन एक डीकॉन्गेस्टेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करता है। यह एक एंजाइम है जो साइनसाइटिस के इलाज में फायदेमंद माना जाता है। एक लाइटिक एजेंट के रूप में, पाइनएप्‍पल जूस बलगम को पतला करने में मदद करता है। यह विटामिन-सी से भरपूर है जो इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है। इसमें मैंगनीज होता है जो सेल डैमेज को रोकने में मदद करता है।

ब्रोमेलैन अस्थमा और अन्य श्वसन समस्याओं के लक्षणों को दूर करने के साथ-साथ बलगम को तोड़ने में मदद कर सकता है। ब्रोमेलैन विशेष रूप से खांसी से राहत के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन इन अन्य गुणों के कारण, यह खांसी के कुछ लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह अभी भी खांसी के कारण पर निर्भर करेगा।

इसे जरूर पढ़ें:सर्दी-जुकाम से बचाएंगी घर में ही मौजूद ये 5 चीजें, एक्‍सपर्ट से जानें

पाइनएप्‍पल जूस के अन्‍य फायदे

  • इम्‍यून सिस्‍टम और आंखों को सपोर्ट करने के लिए विटामिन-सी का हाई लेवल।
  • डाइजेशन में हेल्‍प करने के लिए फाइबर।
  • मैंगनीज, जो सेल डैमेज और उम्र बढ़ने को रोकने में मदद करता है।
  • ब्रोमेलैन के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण।
  • बीटा कैरोटीन, कॉपर, जिंक और फोलेट, जो फर्टिलिटी को बढ़ा सकते हैं।
pineapple juice for cold

पाइनएप्‍पल कफ सिरप बनाने के लिए, आप निम्नलिखित आसान रेसिपी को आजमा सकती हैं:

पाइनएप्पल कफ सिरप रेसिपी

सामग्री

  • फ्रेश पाइनएप्‍पल जूस - 1 कप
  • हल्दी - 1/4 छोटा चम्मच
  • कटा हुआ अदरक - 1 इंच
  • काली मिर्च- एक चुटकी
  • नमक- चुटकी भर

विधि

  • पाइनएप्‍पल जूस में अदरक, हल्दी, काली मिर्च और नमक मिलाएं।
  • इस सिरप का कप दिन में दो बार पिएं।

सावधानी

  • अगर आप गर्भवती हैं तो पाइनएप्‍पल के इस घरेलू नुस्खे से परहेज करें।
  • अगर आपको पाइनएप्‍पल जूस से एलर्जी है, तो घर का बना पाइनएप्‍पल कफ सिरप न लें।
  • अगर आप अपनी खांसी की दवाई में कच्चे शहद का इस्तेमाल कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि यह 1 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है।
  • इन उपायों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स, कैफीन और प्रोसेस्‍ड फूड्स से बचें।
cold and cough

अन्‍य टिप्स

  • नियमित रूप से स्‍टीम लेने से फायदा होता है।
  • दिन में दो बार गर्म सूप पिएं।
  • दिन में कम से कम एक बार नमक के पानी से गरारे करने की कोशिश करें।
  • खूब पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें।

अगर आप भी कोल्‍ड और कफ से परेशान हैं तो अपनी डाइट में पाइनएप्‍पल के जूस को शामिल करें। हालांकि, यह नुस्‍खा घरेलू है लेकिन फिर भी एक बार इसे लेने से पहले एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी का शरीर घरेलू चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है।

Recommended Video

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP