सिरदर्द होगा दूर, इस तेल से करें चंपी

क्या आप भी अक्सर सिर दर्द से परेशान रहते हैं, इसके लिए आप पिपरमेंट ऑयल से चंपी कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही देर में फायदा नजर आएगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-14, 13:47 IST
image

सिरदर्द एक बेहद आम सी समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को कभी भी हो सकती है। यह खासकर तनाव, थकान के कारण हो सकता है। कुछ लोगों को माइग्रेन का दर्द भी परेशान करता है। अगर दर्द से राहत पाने के लिए लोग ओवर द काउंटर दवा लेते हैं लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, और आप रोज रोज दवा नहीं खा सकते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक खास तरह के तेल से चंपी करके आराम पा सकते हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्री बताती हैं कि अगर आप पिपरमेंट तेल से मसाज करते हैं तो सिर दर्द में रिलीफ पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे मिनट ऑयल दर्द दूर करने में कारगर है।

सिरदर्द दूर करने में मददगार है पिपरमेंट ऑयल

mint oil for headache

एक्सपर्ट बताती हैं कि पिपरमेंट तेल की सुगंध पहले नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करती है जिससे ताजगी का एहसास होता है। इसका ताजगी भरा प्रभाव तेजी से नसों को सक्रिय करता है,जिससे सिर में बल्ड और ऑक्सीजन की सप्लाई में सुधार होता है। यह तेल मस्तिष्क के उन हिस्सों पर काम करता है जो सिरदर्द का कारण बनते हैं। इसका सूदिंग और कूलिंग इफेक्ट तनाव से राहत देता है जो कई बार दर्द का कारण बनता है। इसकी एंटी इंफ्लेमेटरी गुण नसों में होने वाली सूजन को कम करती है।

यह भी पढ़ें-एयर पॉल्यूशन के कारण ट्रिगर हो सकता है माइग्रेन, ऐसे करें बचाव

कैसे करें इस्तेमाल

mint oil

इसको डायरेक्ट इस्तेमाल करने के बजाए आप इसे नारियल तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर थोड़ा गर्म करें। कनपटी, गर्दन और माथे पर धीरे धीरे मसाज करें। इससे आपको 15 से 20 मिनट में आराम मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-हर महीने पीरियड के दिनों में पेट दर्द करता है परेशान? इन 3 घरेलू नुस्खों से मिलेगी राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP