Year Beginner: साल 2024 आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल पर लोगों की यही चाहत होती है कि वे किसी भी हाल में सेहतमंद रहें। लेकिन,आज के दौर में सेहतमंद रहना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने खान-पान, अपनी जीवन शैली पर ध्यान दें। ऐसे में अगर आप भी साल 2024 में तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो आप इन नट्स को डाइट में जरूर शामिल करें। इससे आपकी ओवर ऑल हेल्थ में सुधार हो सकता है
ब्राजील नट्स का सेवन करने से आप कई समस्याओं में आराम पा सकते हैं। यह सेलेनियम का सबसे अच्छा स्रोत होता है। इस नट्स से बहुत एनर्जी मिलती है। इसमें पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड जैसे अच्छे फैट्स होते हैं।
काजू खाने से ओवरआल हेल्थ को फायदा पहुंचता है। बता दें कि काजू में हेल्दी अनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं। इसके अलावा, ये मोनोअनसैचुरेटेड, पॉलीअनसेचुरेटेड थायमिन और विटामिन B6 का भी बढ़िया स्रोत है। इसमें मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कॉपर, मैंगनीज, जिंक और आयरन भी होते हैं। इसमें मौजूद फाइबर न सिर्फ आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है, बल्कि वजन कंट्रोल करने में भी मददगार है।
काजू में मैग्नीशियम पाया जाता है। इसके सेवन से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है।याददाश्त तेज करने के लिए काजू को डाइट में शामिल किया जा सकता है। मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत रखने में भी उपयोगी है। डायबिटीज मरीजों के लिए भी काजू काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि यह ग्लूकोज लेवल कंट्रोल रखता है। काजू में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी स्किन और बालों को भी हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें- Year Beginner: पीरियड्स क्रैम्प्स से राहत पाने के लिए जरूर प्रैक्टिस करें ये आसन
ड्राई फ्रूट्स में आप चेस्टनट्स का भी सेवन कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में यह आपके लिए काफी हेल्दी साबित हो सकता । बता दें कि चेस्टनट में गैलिक और एलेजिक एसिड होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करने में मददगार होते हैं। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी कम करते हैं। इसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकते हैं। फाइबर की मौजूदगी की वजह से पाचन तंत्र के लिए भी यह काफी लाभदायक है। यह पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करता है। चेस्टनट पोटेशियम का भी अच्छा स्रोत है, जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मददगार है।
अखरोट, यानी वॉलनट को ब्रेन फूड कहा जाता है, क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल दिमाग जैसा होता है। साथ ही, यह बात सही भी है कि इसे खाने से दिमाग और बेहतर तरीके से काम करता है। इसके पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें पॉलीअनसैचुरेटेड फैट, विटामिन, पोटेशियम, आयरन, जिक और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं। दिल की सेहत के लिए भी वॉलनट काफी अच्छा होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें अल्फा लिनोलेनिक एसिड और लिनोलेनिक एसिड जैसे मोनो अनसैचुरेटेड फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं। यह हेल्दी लिपिड सप्लाई को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे खराब कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है और अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। यह पचने में भी आसान होता है।इसके अलावा पिस्ताचियो, हेजलनट्स,पाइन नट्स और मैकडामिया नट्स का सेवन करने से भी ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें- 2024 में महिलाएं जरूर करें ये आसन, फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए हैं कारगर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।