कोरोना काल में ज्यादातर लोग अब वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इसकी वजह से लोग अधिक से अधिक समय कंप्यूटर के सामने बिता रहे हैं। कंप्यूटर पर बहुत अधिक समय बिताने की वजह से कई शारीरिक समस्याएं शुरू होने लगी है। उन्हीं में से एक है उंगलियों और बाहों में दर्द होना। दरअसल कंप्यूटर पर काम करते वक्त अक्सर कमर दर्द या फिर गर्दन की समस्या के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें बाहों और उंगलियों में भी समस्याएं शुरू हो गई हैं।
इससे उन्हें हाथ और उंगलियों में दर्द का सामना करना पड़ रहा है। धीरे-धीरे यह दर्द उंगलियों और हाथों के जोड़ों में पहुंच जाता है। बहुत अधिक समय तक कीबोर्ड और माउस का उपयोग आपके हाथों और उंगलियों को अंदर से कमजोर कर सकता है। उंगली के पोर पर हल्का सा दबाव भी आपको दर्द का अहसास करा सकता है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकती हैं।
कंप्यूटर की हाइट और हाथों की स्थिति
अपनी कलाई और उंगलियों पर दबाव न डालें
काम करते वक्त कलाई को मेज पर रखकर कीबोर्ड पर उंगलियों का उपयोग करने से दर्द हो सकता है। ऐसे में आप कीबोर्ड पर केवल अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। कलाई को हवा में थोड़ा ऊपर रहने दें। इस तरह आपकी कलाई डेस्क से नहीं टकराएगी और इससे आप दर्द से भी राहत पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मेनोपॉज के बाद हार्ट डिजीज से बचना है तो एक्सरसाइज करें
ब्रेक में बाहों को करें स्ट्रेच
कलाइयों के लिए करें एक्सरसाइज
Recommended Video
मसाज करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों