गर्मी का मौसम में कई तरह की परेशानियां घेरती हैं। इनमें से एक है नोज ब्लीडिंग। इसे हम नकसीर के नाम से भी जानते है। अक्सर यह समस्या बच्चों और बुजुर्गों में देखने को मिलती है। दरअसल जब हवा में नमी कम होती है, तो इसका सीधा असर हमारी नाक पर पड़ता है। नाक के अंदर मौजूद ब्लड वेसेल्स फट जाती हैं,जिससे खून बहने लगता है। अक्सर नाक से खून आता देख हम सब बहुत घबरा जाते हैं। हालांकि आप समझदारी से ये 5 कदम उठाएं, तो आपको आराम मिल सकता है।डॉक्टर गिरराज सिंह, ईएनटी एक्सपर्ट इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
सबसे पहले आप एक ठंडी जगह पर बैठ जाएं। अपने सिर को ऊपर की तरफ कुछ देर तक रखें। ताकी खून आपके मुंह में ना जाए। अगर मुंह में खून आ जाए तो, उसे निगलने के बजाए थूक दें, क्योंकि अगर आप इसे पेट में जानें देते हैं, तो उल्टी हो सकती है। अपने सिर को तब तक नीचे न झुकाएं जब तक ब्लीडिंग रुक न जाए।
आपने नॉस्ट्रिल को 10 से 15 मिनट तक बंद रखें,ताकि नाक के उस हिस्से पर दबाव पड़े जहां से खून बह रहा है, जिससे खून का प्रवाह रुकने में मदद मिलेगी।
आप नाक के ऊपरी हिस्से में बर्फ या ठंडी पट्टी लगाएं। ठंडी सिकाई से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे खून बहना कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें-एक नींबू के इस्तेमाल से बेहतर हो सकती है आपकी सेहत,एक्सपर्ट से जानें
अगर रक्तस्राव 20 मिनट के अंदर बंद नहीं होता है तो यह गंभीर या बार-बार हो जाता है, इसके लिए आप चिकित्सा सहायता लें।
अगर आपकी नाक से खून आता हे, तो कम से कम 24 घंटे तक किसी भी तरह के गर्म तरल पदार्थों का सेवन न करें। इससे दोबारा खून बहना शुरू हो सकता है। इसके अलावा शरीर को जितना हो सके हाइड्रेट रखें।
यह भी पढ़ें-पीरियड्स खत्म होने के बाद बनी रहती है सुस्ती और थकावट? ऐसे करें बॉडी को रिचार्ज
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।