herzindagi
stop nose picking habit

बच्चों को नाक में उंगली डालने की आदत से बचाएंगे ये टिप्स

बच्चों की नाक में उंगली डालने की आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। आइए जानते हैं इससे बचने के टिप्स।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-09, 18:37 IST

बच्चों की कुछ आदते ऐसी होती हैं जिनसे हम परेशान हो जाते हैं। नाक में उंगली डालने की आदत भी इन्ही आदतों में से एक है। कई बार बच्चे खाना खाते वक्त भी नाक में उंगली डाल देते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

इसी आदत से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन बातों का ध्यान रखने के बाद आपके बच्चों की नाक में उंगली डालने की आदत काफी हद तक कम हो सकती है।

कारण जानने की कोशिश करें

बच्चों की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनके पीछे कोई कारण नहीं होती है। परंतु कई बार ऐसी भी वजह होती हैं जिसकी वजह से बच्चे बार-बार चेहरे को छूते हैं। अगर आपका बच्चा आपको बता नहीं पा रहा और अचानक से नाक में उंगली डाल रहा है तो उसके पीछे का कारण जानें। हो सकता है कि उसे नाक से जुड़ी कोई परेशानी हो जिस वजह से उसे दर्द हो रहा हो।

इसे भी पढ़ेंःबच्चों की करती हैं पिटाई तो जान लें इसके प्रभाव

अच्छे से साफ करें नाक

बच्चों के शरीर की साफ-सफाई की सारी जिम्मेदारी माता-पिता की ही होती है। ऐसे में बहुत बार नाक गंदी हो जाने की वजह से भी खुजली जैसी परेशानी होती है। कोशिश करें कि आप अपने बच्चों का नाक को हमेशा साफ रखें।

हाथों को व्यस्त रखने की कोशिश

play games to avoid nose pickeing habit

जब बच्चों के पास करने के लिए कुछ नहीं होता है तब वो हाथ को मुंह और नाक में डालते नजर आते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि आपका बच्चा हमेशा कुछ ना कुछ करता रहे। गेम्स आदी खेलते वक्त बच्चे नाक में उंगली नहीं डालेंगे और धीरे-धीरे यह आदत खत्म होती चली जाएगी। (ये 11 अच्छी आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं)

रुमाल दें

अगर आपका बच्चा जुकाम की वजह से नाक में उंगली डाल रहा है तो आप उसे रुमाल जरूर दें। यही कारण है कि छोटे बच्चे की टी-शर्ट के साथ रुमाल को टांग कर स्कूल भेजा जाता है।

इसे भी पढ़ेंःबच्चों को आती है शर्म तो इन टिप्स की मदद से बनाएं आत्मविश्वासी

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप बच्चों की नाक में उंगली डालने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं। आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या राय है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।