बच्चों को नाक में उंगली डालने की आदत से बचाएंगे ये टिप्स

बच्चों की नाक में उंगली डालने की आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। आइए जानते हैं इससे बचने के टिप्स। 

 
stop nose picking habit

बच्चों की कुछ आदते ऐसी होती हैं जिनसे हम परेशान हो जाते हैं। नाक में उंगली डालने की आदत भी इन्ही आदतों में से एक है। कई बार बच्चे खाना खाते वक्त भी नाक में उंगली डाल देते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

इसी आदत से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन बातों का ध्यान रखने के बाद आपके बच्चों की नाक में उंगली डालने की आदत काफी हद तक कम हो सकती है।

कारण जानने की कोशिश करें

बच्चों की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनके पीछे कोई कारण नहीं होती है। परंतु कई बार ऐसी भी वजह होती हैं जिसकी वजह से बच्चे बार-बार चेहरे को छूते हैं। अगर आपका बच्चा आपको बता नहीं पा रहा और अचानक से नाक में उंगली डाल रहा है तो उसके पीछे का कारण जानें। हो सकता है कि उसे नाक से जुड़ी कोई परेशानी हो जिस वजह से उसे दर्द हो रहा हो।

अच्छे से साफ करें नाक

बच्चों के शरीर की साफ-सफाई की सारी जिम्मेदारी माता-पिता की ही होती है। ऐसे में बहुत बार नाक गंदी हो जाने की वजह से भी खुजली जैसी परेशानी होती है। कोशिश करें कि आप अपने बच्चों का नाक को हमेशा साफ रखें।

हाथों को व्यस्त रखने की कोशिश

play games to avoid nose pickeing habit

जब बच्चों के पास करने के लिए कुछ नहीं होता है तब वो हाथ को मुंह और नाक में डालते नजर आते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि आपका बच्चा हमेशा कुछ ना कुछ करता रहे। गेम्स आदी खेलते वक्त बच्चे नाक में उंगली नहीं डालेंगे और धीरे-धीरे यह आदत खत्म होती चली जाएगी। (ये 11 अच्छी आदतें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं)

रुमाल दें

अगर आपका बच्चा जुकाम की वजह से नाक में उंगली डाल रहा है तो आप उसे रुमाल जरूर दें। यही कारण है कि छोटे बच्चे की टी-शर्ट के साथ रुमाल को टांग कर स्कूल भेजा जाता है।

इसे भी पढ़ेंःबच्चों को आती है शर्म तो इन टिप्स की मदद से बनाएं आत्मविश्वासी

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप बच्चों की नाक में उंगली डालने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं। आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या राय है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP