herzindagi
How can I increase my focus and energy

क्या काम करते-करते आपका भी एनर्जी लेवल लो हो जाता है? एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आएंगे काम

<span style="font-size: 10px;">क्या घर या ऑफिस का काम करते-करते बीच में आपका भी एनर्जी लेवल एकदम से लो हो जाता है? टेंशन नहीं लें, एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स आपको एनर्जी गेन करने में मदद करेंगे।</span>
Editorial
Updated:- 2023-10-07, 11:15 IST

Ways To Increase Your Energy: काम आज के दौर में नेवर एंडिंग प्रोसेस है। कभी ऑफिस का काम, तो कभी घर का काम। इस बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर काम करते-करते हम ऊर्जा की कमी महसूस करने लगते हैं। थकान और सुस्ती आ जाती है। काम में मन नहीं लगता है और ना ही कोई डिसीजन ठीक से ले पाते हैं। इसका असर हमारे नींद पर भी पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने रोजमर्रा का आदतों में थोड़ी सी तबदीली लाने की जरूरत है। हम आपको हेल्थ एक्सपर्ट लवलीन कौर के बताए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे न सिर्फ आपके एनर्जी लेवल में सुधार होगा बल्कि आप काम के दौरान फोकस्ड रहेंगे। जानते हैं क्या हैं वो टिप्स

कैसे बढ़ाएं एनर्जी लेवल?

Ways To Increase Your Energy

डायटीशियन लवलीन कौर के मुताबिक हमें एक ऐसी चीज़ की प्रैक्टिस करने की जरूरत है जिसके आस-पास ही हमारी लाइफ घूमती है। जी हां एक्सपर्ट सांस की प्रैक्टिस करने की सलाह देती हैं। एक्सपर्ट कहती हैं कि दिन में सिर्फ 2 मिनट वक्त निकाल कर अगर आप ब्रीदिंग प्रैक्टिस करते हैं तो आपकी समस्या हल हो सकती है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से ब्रीदिंग प्रैक्टिस करने का तरीका क्या है।

कैसे करें ब्रीदिंग प्रैक्टिस

  • सबसे पहले आप कहीं भी शांत जगह बैठ जाएं
  • अब आंखों को बंद कर लें
  • अपना फोकस आइब्रो के बीच में रखें
  • अब चार सेकेंड के लिए इनहेल करें,चार सेकेंड होल्ड और नॉस्ट्रिल के जरिए 6 सेकेंड एक्जेल करें

यह भी पढ़ें-Super Foods: हर महिला के लिए अमृत है ये 5 फूड्स, रोजाना 1 जरूर खाएं

how to get instant energy when tired

ऐसा आप दिन भर में मल्टीपल टाइम दो मिनट टाइम निकाल कर करें। इससे आपका फोकस भी बढ़ेगा और एनर्जी लेवल में भी सुधार होगी। ये ब्रीदिंग प्रैक्टिस चीज़ों को बेहतर ढंग से याद रखने और बेहतर निर्णय लेने में भी मदद करती है। इसके अलावा संतुलित आहार, भरपूर नींद, एक्सरसाइज को भी रूटीन का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें-हरवक्त रहती हैं थकी-थकी, तो इन फूड्स का सेवन कर दें शुरू

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

 Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।