गर्म तेल से जल गया है हाथ? ये तरीके देंगे तुरंत आराम

खाना बनाते हुए कभी हाथ जल जाए या गर्मागर्म तेल के छींटे भी पड़ जाए तो हाथों में बहुत ज्यादा जलन होने लगती है। अगर आपका भी हाथ जल गया है, तो ये ट्रिक्स आजमाकर देखें। आपको तुरंत जलन से आराम मिलेगा।

tips to treat minor burns

किचन में ऐसा अक्सर होता है कि आप खाना बनाते हुए हाथ जला लेते हैं। कभी गर्म तवे पर हाथ लगता है, तो कभी अनदेखे में गर्म कड़ाही पर हाथ लग जाता है। ये छोटे-मोटे इंसिडेंट्स काम करते हुए होते ही रहते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जो हिस्सा जला है उसे तुरंत ठंडे पानी के नीचे रखा जाए। इससे जलन में काफी आराम मिलता है और यदि फफोले उठने वाले हों, तो वो भी नहीं होते हैं।

अगर आपका हाथ जला है, तो उसे रगड़ना कभी नहीं चाहिए क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। अगर आपका हाथ गर्म बर्तन से जला है या फिर तेल से, तो आप पानी के फफोलों को बनने से रोक सकते हैं। इसके अतिरिक्त, घरेलू उपायों की मदद से जलन को भी कम कर सकते हैं।

ठंडे टी-बैग्स रखें

tea bags for burn

अगर आप टी बैग्स का उपयोग करते हैं, तो ये आपके काम आ सकते हैं। टी-बैग्स की मदद से आप बर्न्स में राहत पा सकते हैं। ब्लैक या ग्रीन टी बैग्स में टैनिक एसिड होता है, जो जलन से गर्मी को बाहर निकालने में मदद कर सकता है। इससे दर्द और जलन दोनों कम होती है। इतना ही नहीं, फफोले बनने की संभावना भी इससे कम हो जाती है। जले हुए एरिया में राहत पाने के लिए टी बैग्स को कुछ देर के लिए फ्रीजर में रखें फिर निकालकर उस जगह पर रखें, जहां जला है। आपको तुरंत आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में पसीने की वजह से हो रही है खुजली? इन टिप्स की लें मदद

आलू के स्लाइस से मिलेगी राहत

आलू के स्लाइस और छिलके भी आपके बहुत काम आ सकते हैं। मगर यह माइनर बर्न्स के लिए काम करता है। कच्चे आलू और उसके छिलके में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। जलन वाली जगह पर कच्चे आलू का एक पतला टुकड़ा या छिलका रखें। इसके अलावा आप आलू को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर भी प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। आलू के छिलके को फ्रिज में रखकर ठंडा करें और फिर जले हुए एरिया पर लगाएं, तो आपको आराम मिलेगा।

बनाना पील से मिलेगा राहत

यह मेरा अपना पर्सनल एक्सपीरियंस है और मुझे बनाना पील लगाकर काफी आराम मिला। दरअसल, कुछ हफ्तों पहले गर्म तवे से हाथ जल गया था। ठंडे पानी से हाथ धोने के बाद भी उसमें जलन होती रही। मैंने एक सहेली से सुना था कि केले का छिलका प्रभावित एरिया को सूद करता है। केले के छिलके के अंदर ऐसे यौगिक होते हैं जो जलन को शांत करने में आपकी मदद कर सकते हैं। राहत के लिए केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को जलन वाली जगह पर रखें। कुछ देर रखने के बाद छिलका हटा लें आपको इससे थोड़ा बहुत आराम जरूर मिलेगा। बस ध्यान रखें कि यह उपाय खास तौर पर मामूली बर्न के लिए उपयोगी है।

नारियल का तेल और नींबू का रस

coconut oil for burns

एक चम्मच नारियल तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर मिलाएं। इसे प्रभावित एरिया पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद, आप इसे टिश्यू पेपर से साफ कर सकते हैं। आपको बताएं नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग और हीलिंग गुण होते हैं, जबकि नींबू का रस विटामिन-सी प्रदान करता है और हीलिंग प्रक्रिया में मदद करता है। आप सिर्फ नारियल का तेल लगाकर भी प्रभावित एरिया में आराम पा सकते हैं। ठंडे पानी से हाथ धोकर उस सुखा लें और फिर तुरंत उसमें नारियल का तेल लगाएं। इससे दाग भी कम हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में नेचुरल तरीके से हीट रैश से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह आयुर्वेदिक उपाय

कैमोमाइल से मिलेगी राहत

2-3 टी बैग या सूखे कैमोमाइल फूलों का एक बड़ा चम्मच इस्तेमाल करके कैमोमाइल चाय का एक कप बनाएं। चाय को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। ठंडी कैमोमाइल चाय में एक साफ कपड़ा भिगोएं। भीगे हुए कपड़े को धीरे से जले हुए हिस्से पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। कैमोमाइल जलन वाली त्वचा को शांत कर सकता है और दर्द को कम कर सकता है, जिससे आपको काफी राहत मिलती है। इसके अतिरिक्त कैमोमाइल त्वचा के टिश्यू के पुनर्जनन में सहायता करता है, जिससे घाव भी ठीक हो सकता है। आप इसके अलावा कैमोमाइल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अगर जलन ज्यादा हो या घाव बढ़ गया हो, तो उसे घर पर उपचार करने के बजाय तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाएं। हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP