herzindagi
image

सूरज ढलने से पहले गुनगुने पानी के साथ चबा लें यह छोटा सा बीज, मिल सकते हैं 10 बड़े फायदे

हमारी रसोई में मौजूद कई मसाले औषधीय गुणों से भरपूर हैं। हरी इलायची इन्ही में से एक है। क्या आपको पता है कि अगर शाम को सूरज ढ़लने से पहले आप गुनगुने पानी के साथ इलायची के कुछ दाने चबाएंगी, तो इससे क्या फायदे होंगे?
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 18:36 IST

अगर हम यह कहे कि हमारी रोजमर्रा की न जाने कितनी छोटी-मोटी बीमारियों का हल हमारी रसोई में छिपा है। सर्दी-खांसी होने पर तुलसी-अदरक की चाय पीना हो या पेट में गैस बनने पर अजवाइन और काला नमक खाना...हम सभी ने घरों में मम्मियों को ऐसे कई नुस्खें आजमाते हुए देखा है। ये नुस्खे बिल्कुल सटीक होते हैं, इनके आमतौर पर कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होते हैं और ये सभी सेहत के लिए अलग-अलग तरीकों से फायदेमंद होते हैं। इलायची, मेथी दाना, अजवाइन, जीरा और हल्दी समेत कई ऐसे मसाले हैं, जो गुणों से भरपूर होते हैं।  क्या आपको पता है कि अगर सोने से पहले आप गुनगुने पानी के साथ इलायची के कुछ दाने चबाएंगी, तो इससे क्या फायदे होंगे? इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

सूरज ढ़लने से पहले रोजाना इलायची के बीज चबाने से क्या होता है?

elaichi health benefits

  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर शाम के वक्त आप 1 इलायची के दानों को चबाकर उसके बाद गुनगुना पानी पी लेंगी, तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं।
  • इलायची में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर और कैल्शियम समेत कई विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। इलायची न केवल डाइजेस्टिव एंजाइम्स के सीक्रेशन को बढ़ाती है, बल्कि इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है। इससे खाने के बाद ब्लोटिंग भी नहीं होती है।
  • इलायची चबाने से डाइजेशन दुरुस्त होता है और हम जो भी खाते हैं, अच्छे से पचता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और इसे चबाने से ब्लड फ्लो में सुधार होता है और त्वचा में चमक आती है।
  • अगर आप रोजाना शाम के वक्त इलाचयी को गर्म पानी के साथ लेंगी, तो इससे बालों की ग्रोथ में सुधार होगा और हेयरफॉल भी कम होगा।
  • इसमें मौजूद गुणों के कारण यह अतिरिक्त चर्बी को पिघलाने में मदद करती है। रोजाना इलायची को पानी के साथ लेने से बेली फैट भी कम होता है।

यह भी पढ़ें- 14 दिनों तक 1 चम्मच भुनी हुई अजवाइन और काला नमक खाने से क्या होता है?

cardamom for fatty liver

  • इलायची, सेरोटोनिन के लेवल को बूस्ट करने में मदद करती है। इससे स्ट्रेस कम होता है और मूड भी बेहतर होता है।
  • रोजाना शाम को इलायची का सेवन करने से नींद भी अच्छी आती है और शरीर डिटॉक्स होता है।
  • इलायची में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे चबाने से मुंह से बदबू नहीं आती है।

 

यह भी पढ़ें- पेट में बन जाता है गैस का गोला? दवाई नहीं, नानी मां के इस रामबाण नुस्खे की लीजिए मदद


शाम के वक्त गुनगुने पानी के साथ इलायची खाने से सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।