herzindagi
hair fall in summer cause and treatments

गर्मियों में इन वजहों से झड़ते हैं बाल, जानें बचाव के तरीके

क्या गर्मियों के दिनों में आपके बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं, आप चाहें जितने भी उपाय आजमा लें बालों का झड़ना रुकता ही नहीं है? तो यहां बताई जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-06, 14:46 IST

गर्मियों के दिनों में सेहत और सौंदर्य संबंधी समस्याएं काफी हद तक बढ़ जाती हैं। बालों का झड़ना भी ऐसी ही एक समस्या है, जो गर्मियों के मौसम में लोगों को काफी परेशान करती है। अगर आपके साथ भी इन दिनों कुछ ऐसी ही समस्या (Hair Fall in Summer) पेश आ रही है तो हमारा यह आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है। यहां हम आपको इस समस्या की असल वजह और इससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दे रहे हैं।

बता दें कि हमने इस बारे में महाराष्ट्र के शताब्दी हॉस्पिटल के स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. विप्लव कांबले से बात की है और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। डॉ. विप्लव कांबले बताते हैं कि बालों के झड़ने के लिए आंतरिक और बाह्य दोनों ही कारक जिम्मेदार होते हैं। व्यक्ति की शारीरिक स्थिति और खानपान का बालों की सेहत पर बड़ा प्रभाव पड़ता है तो वहीं धूप और प्रदूषण जैसे बाहरी कारक भी बालों के झड़ने की वजह बनते हैं।

डॉ. विप्लव कांबले आगे बताते हैं कि बाहरी कारक के तौर पर मौसम का बालों की सेहत पर काफी हद तक प्रभाव पड़ता है। गर्मियों का मौसम पूरे शरीर के साथ ही बालों की सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। इसके कारण बालों के तेजी से झड़ने की समस्या पेश आती है। चलिए इन सभी कारणों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hair Fall in Summer

तेज धूप

गर्मियों के तेज धूप बालों के लिए बेहद हानिकारक साबित होती है। असल में यूवी एक्सपोजर के कारण बाल अपनी प्राकृतिक नमी खो देते हैं और ऐसे में वो कमजोर होकर गिरने लगते हैं। इसलिए जो लोग धूप में अधिक देर तक रहते हैं उन्हें बालों के गिरने की समस्या पेश आ सकती है।

यह भी पढ़ें- आपके बाल बताते हैं आपकी सेहत का हाल, इन 5 संकेतों पर जरूर ध्यान दें

पसीना

गर्मी में अधिक पसीने के कारण भी बालों के गिरने की समस्या पेश आती है। बता दें कि पसीने में लैक्टिक एसिड पाया जाता है और अगर समय पर इसे साफ न किया जाए तो यह एसिड स्कैल्प में सूजन, इन्फेक्शन और दूसरी स्किन समस्याओं को जन्म दे सकता है। इसके कारण बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। वहीं सिर में पसीने के बहाव से स्कैल्प के स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं, जिसके कारण बालों को ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं। ऐसी स्थिति में भी बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाते हैं।

Hair Fall in Summer causes

डिहाइड्रेशन

डिहाइड्रेशन भी गर्मियों में बालों के झड़ने की वजह हो सकती है। असल में जब गर्मियों में आप पानी और दूसरे पेय पदार्थों का सेवन कम करते हैं तो इसके कारण बाल भी नमी खो देते हैं। ऐसे में बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं।

ऐसे करें बचाव

कुल मिलाकर देखा जाए तो गर्मियों के मौसम में ऐसे कई सारे कारक और परिस्थितियां बनती हैं जिनका बालों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए इनसे बचाव के लिए आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चलिए उन सावधानियों के बारे में जान लेते हैं।

  • सबसे पहले इन दिनों में धूप से बालों को बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए जब भी आप दिन में बाहर निकलें तो बालों को स्कार्फ से अच्छे कवर करके रखें।
  • पसीने से बचाव के लिए बालों की नियमित रूप से सफाई जरूरी है। इसलिए बालों को नियमित अंतराल पर जरूर धुलें ताकि पसीने और गंदगी के कारण किसी तरह का संक्रमण न हो सके।
  • गर्मियों में एसी की ठंडी हवा भी बालों की नमी को सोख सकती है। इससे बचाव के लिए जरूरी है एसी की हवा के सीधे संपर्क में अधिक देर तक न रहे।
  • डिहाइड्रेशन बालों के झड़ने की एक बड़ी वजह है। इसलिए इससे बचने के लिए गर्मियों के दिनों पानी और दूसरे तरल पदार्थों का पर्याप्त सेवन करें।
  • गर्मियों में बालों को गिरने से बचाने के लिए जरूरी है कि खान-पान को संतुलित रखा जाए। इसके लिए अपने आहार में विटामिन ए, सी और ई युक्त खाद्य पदार्थों का जरूर शामिल करें।

इस तरह से कुछ बातों का ख्याल रखते हुए आप गर्मियों में बालों के झड़ने की समस्या से राहत पा सकते हैं। हालांकि अगर आपकी समस्या गंभीर रूप ले चुकी है तो इसके लिए तुरंत किसी त्वचा और बाल विशेषज्ञ को दिखाएं। डॉक्टर आपके शारीरिक परीक्षण के आधार पर बालों के झड़ने की असल वजह और इसका उपचार बता पाएंगे।

उम्मीद करते हैं कि सेहत और सौंदर्य से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें- मानो या न मानो, इन आदतों के चलते करना पड़ता है हेयर फॉल का सामना

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।