Contact Lenses Vs Eye glasses: आंख हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है। अगर यह खराब हो जाए तो हमारी दुनिया धुंधली हो सकती है। वहीं इन दिनों स्क्रीन टाइम बढ़ने से हर दूसरा व्यक्ति आँखों की समस्या से पीड़ित है। नजर कमजोर होते ही लोग चश्मा का सहारा लेते हैं, ताकि सब कुछ साफ और सही नजर आए। अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी डेवलप हो रही है,लोग एडवांस हो रहे हैं तो पिछले कुछ सालों से चश्मे की बजाय लोग अपनी आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगवा रहे हैं। अब ऐसे में कुछ लोगों का सवाल होता है कि कॉन्टैक्ट लेंस या चश्मा, आंखों के लिए दोनों में से क्या बेहतर है? इस बारे में जानते हैं विस्तार से।
बात जब नजर की होती है तो दोनों को ही लगाकर आपको साफ नजर आता है। ऐसे में दोनों ही आपके लिए सही है। यह पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है कि किसके लिए क्या बेहतर हो सकता है।
यह भी पढ़ें-आंखों की देखभाल के 6 आसान तरीके जो बचा सकते हैं किसी भी बीमारी से
हालांकि आप जवान हैं और आप कॉन्टैक्ट लेंस पहन कर उसका रखरखाव सही से करते हैं, हाइजीन पर पूरा ध्यान दे सकते हैं तो आप इसे पहन सकते हैं। कॉन्टैक्ट लेंसकी अच्छी बात ये है कि इससे लुक खराब नहीं होता है। आपके नाक पर दाग नहीं पड़ता है। भाग दौड़ में इसके गिरने पड़ने का डर भी नहीं रहता है। एक्सपर्ट के मुताबिक आप की नजर कमजोर है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दोनों में से किसी भी एक का चुनाव करें।
यह भी पढ़ें-आंखों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये 3 उपाय
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।