herzindagi
benefits of wearing silver

चांदी की ज्‍वेलरी पहनने से आपको मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

चांदी की ज्‍वेलरी महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि चांदी शरीर की शोभा ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि कई रोगों और मानसिक तनाव से बचाने में भी मदद करती है।   
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 18:55 IST

चांदी को पवित्र धातु माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि चांदी की ज्‍वेलरी पहनने से मानसिक शांति मिलती है और शरीर हेल्‍दी रहता है। ये भावनाओं को कंट्रोल करने के साथ धैर्य लाने में भी मदद करती हैं। इतना ही नहीं, इससे इम्‍यून सिस्टम में भी मजबूत आती है। यह हमारे शरीर के लिए कैसे फायदेमंद हो सकती हैं? इसकी जानकारी सर्टिफाइड योग इंस्ट्रक्टर ग्रीशा ने शेयर की है।

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि चांदी के ज्‍वेलरी क्यों पहननी चाहिए। तो मैं आपको बता दूं कि चांदी का चंद्र एनर्जी से जुड़ाव होता है, जो फेमिनिन एनर्जी से भी जुड़ा है। यह शरीर की 'चंद्र' नाड़ी को एक्टिव करता है।''

त्वचा होती है सुंदर

silver benefits for glowing skin

चांदी में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करते हैं और फाइन लाइन्‍स और झुर्रियों को कम करते हैं। साथ ही, चांदी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो त्वचा की सतह पर हानिकारक बैक्‍टीरिया की ग्रोथ को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह त्‍वचा को शांत करके सूजन और रेडनेस को कम करती है।

इसे जरूर पढ़ें:चांदी की ज्‍वैलरी से जुड़े स्किन बेनिफिट्स और मिथ

कोल्‍ड और फ्लू से बचाव

चांदी में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बैक्‍टीरिया और वायरस से छुटकारा दिलाते हैं। इसलिए महिलाएं खुद को कोल्‍ड, फ्लू या हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया जैसे इंफेक्शन से बचाने के लिए इसे पहन सकती हैं।

हीलिंग को देती है बढ़ावा

सदियों से चांदी का इस्‍तेमाल घावों को भरने के लिएनेचुरल ट्रीटमेंट के रूप में किया जा रहा है। चांदी की ज्‍वेलरी पहनने से घाव तेजी भरते हैं और दाग-धब्बे कम होते हैं।

दर्द से राहत

silver benefits for pain hindi

दर्द से राहत पाने के लिए चांदी का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता है। इस धातु में शक्तिशाली एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। चांदी की ज्‍वेलरी पहनने से जोड़ों में दर्द और अकड़न कम होती है।

शरीर का टेम्‍पेचर रहता है कंट्रोल

चांदी हीट और इलेक्ट्रिसिटी का कंडक्टर होती है। इसलिए चांदी की ज्‍वेलरी पहनने से शरीर का टेम्‍पेचर कंट्रोल में रहता है। साथ ही, यह अपने कूलिंग गुणों के कारण आपको गर्म मौसम में ठंडा महसूस कराती हैं।

आती है अच्‍छी नींद

silver benefits for sleep

चांदी के ज्‍वेलरी पहनने से मन शांत रहता है और तनाव, चिंता और क्रोध आपसे दूर रहते हैं। इसके अलावा, इससे एनर्जी का लेवल भी बढ़ता है और नींद से संबंधित समस्याओं का खतरा कम होता है।

शरीर में सोडियम का हाई लेवल

किसी टॉक्सिन के संपर्क में आने पर चांदी का नेचुरल कलर बदल जाता है। जब आपके चांदी के गहने नीले या गहरे कलर के हो जाते हैं, तब यह आपके शरीर में सोडियम के हाई लेवल का संकेत हो सकता है। ऐसे में अपनी डाइट पर ध्‍यान दें।

इसे जरूर पढ़ें:हाथों में चांदी का ब्रेसलेट पहनने से मिलते हैं कई फायदे

चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। यह एक प्रतिक्रियाशील धातु भी है, जो शरीर से निकलने वाली एनर्जी को वापस शरीर में पहुंचा देती है। साथ ही, यह ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, शरीर के टेम्‍परेचर को बैलेंस करने और संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करती हैं।

इसके अलावा, चांदी आसानी से उपलब्ध हो जाती है और अन्‍य धातु की तुलना में सस्ती भी होती हैं। चांदी की ज्‍वेलरी को पहनें और कुछ दिनों में इसके फायदों को महसूस करें। आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।