मीरा की तरह नाभि में ये स्‍पेशल तेल लगाएं और अद्भुत फायदे पाएं

अगर आप भी मीरा राजपूत की तरह नाभि में तिल का तेल रोजाना लगाएंगी तो आपकी त्‍वचा पर ग्‍लो रहेगा और हेल्‍थ से जुड़ी कई समस्‍याएं दूर होंगी। 

mira rajput skin glow remedy

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के पास ब्यूटी सीक्रेट्स का खजाना है। उनका इंस्टाग्राम पेज ऐसी महिलाओं के लिए बहुत मददगार हो सकता है जो विभिन्न लाइफस्‍टाइल और स्किन केयर प्रॉब्‍लम्‍स के लिए कुछ नेचुरल या हर्बल सल्‍यूशन चाहती हैं।

मीरा के पास आसान स्किनकेयर रिजीम है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी त्वचा हमेशा ग्‍लास की तरह चमकती है। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के माध्‍यम से तिल के तेल को नाभि और तलवों में लगाने के फायदे के बारे में विस्‍तार से बताया था।

इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, 'पैरों के तलवों और बेली बटन पर तिल के तेल की कुछ बूंदें लगाने से त्‍वचा की ड्राईनेस को दूर होती है। यह अंदर से बाहर तक ड्राईनेस का मुकाबला करने में मदद करता है।'

बाद में एक प्रश्नोत्तर सेशन में, उन्होंने अपनी स्किन केयर रुटीन में तिल के तेल के लिए अपने प्यार के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, "तिल का तेल वात-शांत करने वाला है। यह आंतरिक और बाहरी ड्राईनेस से संबंधित है। यह शरीर और किसी भी दूषित वात को 'आधार' देता है। इसलिए, यह नींद में परेशानी में मदद करता है। उन्‍होंने आगे कहा कि वह अपने बेली बटन और पैरों के तलवों पर तेल की बूंदें लगाती हैं क्योंकि दोनों को तंत्रिका अंत की एकाग्रता के लिए जाने जाते है।'

sesame oil in belly button mira secret

तिल का तेल कुछ नॉन-कॉमेडोजेनिक तेलों में से एक है, इसलिए इसे आसानी से आपकी स्किनकेयर रुटीन में इस्तेमाल किया जा सकता है, भले ही आपकी त्वचा एक्‍ने प्रॉन हो। वास्तव में, तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और मुंहासे और लालिमा से लड़ने में मदद करते हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें कि तिल का तेल नाभि में लगाने से हमें क्‍या-क्‍या फायदे मिल सकते हैं।

स्किनकेयर के अलावा, तिल का तेल आपके बालों के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि यह एक नरम, साथ ही एक मॉइश्चराइजर के रूप में जाना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: इन कारणों को जानने के बाद आप भी करेंगी तिल के तेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

नाभि में तेल डालने के फायदे

नाभि, जिसे ज्यादातर गैर-कार्यात्मक अंग के रूप में माना जाता है, काफी हद तक हेल्‍थ ठीक करने वाली बीमारियों में सुधार करनेमें मदद कर सकती है। नाभि कई नसों से जुड़ा होती है और इसलिए इसमें ब्लड सर्कुलेशन बहुत अच्छा होता है। इस मार्ग से शरीर में प्रवेश करने वाली कोई भी चीज ब्‍लडस्‍ट्रीम में जल्दी पहुंच सकती है और इसके लाभ अधिकतम कर सकती है।

नाभि में विभिन्न प्रकार के तेलों का प्रयोग आयुर्वेद में एक पारंपरिक अभ्यास रहा है। नाभि पर लगाने के द्वारा हीलिंग थेरेपी के रूप में उपयोग किए जाने वाले कुछ आवश्यक तेलों में सरसों का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल और नारियल का तेल शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको नाभि के तिल के तेल के फायदों के बारे में बता रहे हैं।

नाभि में तिल के तेल के फायदों के बारे में जानने से पहले, आइए देखें कि नाभि में तेल लगाने से वास्तव में कैसे काम होता है? अधिकांश स्वास्थ्य समस्याएं नसों में सूखेपन के कारण होती हैं। जब नाभि में तेल लगाया जाता है तो यह सूखी नसों तक पहुंचता है और इन नसों में ब्‍लड का फ्लो बढ़ जाता है। इस प्रकार, यह स्वस्थ जीवन के लिए एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक उपाय है।

नाभि में तिल के तेल के फायदे

sesame oil in belly button

तिल का तेल एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है और लंबे समय से एक शक्तिशाली हीलिंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता रहा है। इसमें एंटीबैक्‍टीरियल, एंटीवायरल और साथ ही संभावित एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। आयुर्वेद अधिकतम लाभ पाने के लिए नाभि में तिल के तेल के उपयोग का वर्णन करता है। नाभि में तिल का तेल लगाने से जुड़े कुछ प्रमुख लाभ हैं-

नर्वस सिस्‍टम

आयुर्वेद के अनुसार तिल का तेल वात दोष को संतुलित करता है। वात दोष में गड़बड़ी असंतुलन, नींद में गड़बड़ी और बेचैनी से जुड़ा है। तिल का तेल इस वात दोष को संतुलित करके नर्वस सिस्‍टम को तत्काल आराम प्रदान करता है और तत्काल गर्माहट, पोषण और शांत प्रभाव प्रदान करता है।

डाइजेशन में मददगार

तिल का तेल हेल्‍दी डाइजेशन को प्रोत्साहित करने के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में काम करता है। यह बैक्टीरिया के इंफेक्‍शन और पेट के संक्रमण के इलाज में भी सहायक है। यह कब्ज दूर करने में भी मदद करता है। इस प्रकार, नाभि में तिल का तेल लगाने से भी डाइजेशन में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

ग्‍लोइंग त्वचा

तिल का तेल चेहरे की वाहिकाओं में ब्‍लड संचार को बेहतर बनाता है। यह, बदले में, त्वचा को नेचुरल ग्‍लो प्रदान करता है। साथ ही तिल के तेल के एंटी-बैक्‍टीरियल गुण मुंहासों और फुंसियों से लड़ने में फायदेमंद होते हैं। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए जाना जाता है। तो कुल मिलाकर त्वचा के लिए तिल के तेल के फायदे कमाल के हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ग्‍लोइंग स्किन पाने और हेल्‍दी रहने के लिए नाभि में लगाएं ये 6 तेल

नाभि में तिल के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?

sesame oil for navel

  • नाभि में तिल का तेल लगाने से बहुत अधिक लाभ मिलते हैं। इस तेल को नाभि में लगाने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
  • कॉटन की मदद से तिल के तेल की कुछ बूंदें लें और नहाने के बाद इन्हें धीरे से नाभि एरिया पर लगाएं। अधिकतम लाभ के लिए इसे रोजाना दोहराएं।
  • सोने से पहले ड्रॉपर की मदद से 2 बूंद तिल का तेल लें। इन बूंदों को नेवी एरिया में धीरे-धीरे डालें। तेल की बूंदों को डालने से पहले नाभि एरिया को साफ करना सुनिश्चित करें।
  • नाभि की मालिश करते समय कोमल रहें क्योंकि यह एरिया बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है।

यदि आप मीरा कपूर से प्रेरणा लेना चाहते हैं और अपनी स्किन केयर रुटीन में तिल का तेल जोड़ना चाहती हैं, तो इसे करने का सबसे अच्छा तरीका जानने के लिए अपने स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से परामर्श करें।

अगर आपको भी स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP