herzindagi
uses of castor leaves

भरना हो घाव या लानी हो नींद... जान लें अरंडी का पत्ता कैसे है उपयोगी

अगर अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल शरीर पर किया जाए तो इससे कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। ऐसे में इन समस्याओं के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं, इनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-08-21, 17:12 IST

अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। बता दें कि इसके पत्तों को उबालकर यदि इसका पानी पिया जाए तो सेहत की कई समस्याएं भी दूर होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरंडी के पत्तों का लेप और अरंडी के पत्ते दोनों ही शरीर के लिए बेहद उपयोगी है? जी हां, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल आप अपनी अच्छी सेहत के लिए कैसे कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल

अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल आप छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं, यह समस्या निम्न प्रकार हैं-

  • बता दें कि अरंडी के पत्तों के अंदर कई ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो घाव को जल्दी भरने में उपयोगी हैं। ऐसे में आप घाव वाले स्थान पर अरंडी के पत्तों को बांध लें। ऐसा करने से घाव जल्दी ठीक हो सकता है। इससे जुड़ी एक रिसर्च भी सामने आई है जो बताती है कि इसके अंदर घाव को भरने के गुण पाए जाते हैं। 

3 (5)

  • अरंडी के पत्तों के अंदर इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी मौजूद होती हैं, जो सूजन को दूर करने में उपयोगी हैं। इससे जुड़ी एक रिसर्च भी सामने आई है जो बताती है कि इन पत्तों में इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। ऐसे में यदि शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन आ रही है तो उसे हिस्से पर आप अरंडी के पत्तों को बांधें, इससे सूजन जल्दी उतरती नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें - बारिश में पत्ते की तरह झड़ रहे हैं बाल? कैस्टर ऑयल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

  • कुछ लोगों के जोड़ों में दर्द होता है तो कुछ लोगों की टांगों में, ऐसे में बता दें कि कैसा भी दर्द हो अरंडी का पत्ता उस दर्द को दूर कर सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले सरसों के तेल को गर्म कर लें। अब उस गर्म तेल को अरंडी के तेल पर रखें। अब प्रभावित स्थान पर तेल को अरंडी के पत्तों सहित बांध लें। ऐसा करने से दर्द दो या तीन दिनों में हल्का होता हुआ महसूस होगा।

castor leaves

  • कुछ लोगों को नींद ना आने की समस्या होती है। यह समस्या ज्यादा तनाव के कारण भी हो सकती है या किसी और कारण से भी हो सकती है। ऐसे में अरंडी का पत्ता इस समस्या को दूर कर सकता है। आप सरसों का तेल या नारियल का तेल गर्म कर लें और उसमें अरंडी के पत्ते को डालें। अब थोड़ी देर पकने दें। अब गैस बंद गुनगना होने के लिए रख दें। फिर इस तेल से सिर की मालिश करें। ऐसा करने से न केवल तनाव दूर हो सकता है बल्कि व्यक्ति को नींद भी अच्छी आए आ सकती है। 

इसे भी पढ़ें - क्या बेली बटन में कैस्टर ऑयल डालने से टमी फ्लैट हो जाता है ? एक्सपर्ट बता रही हैं सच्चाई

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।