गर्मियों में होता है नाभि में इन्फेक्शन? जानें इसकी वजह और उपचार

नाभि में इन्फेक्शन होने की स्थिति में इसमें खुजली या चुनचुनाहट महसूस हो सकती है, वहीं संक्रमण के गंभीर होने पर नाभि से मवाद या पस भी निकलना शुरू हो जाता है। इसलिए समस्या के गंभीर होने से पहले ही इसकी पहचान जरूरी है।

 
belly button infection causes

नाभि शरीर का अहम हिस्सा होने के बावजूद सबसे अधिक नजरअंदाज किया जाने वाला अंग है। आमतौर पर दूसरे अंगों के सफाई का ध्यान तो सभी कर लेते हैं, पर नाभि पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में उचित देख-रेख के अभाव में नाभि में इन्फेक्शन (Belly Button Infection) का खतरा होता है, जोकि आगे चलकर गंभीर समस्या का रूप भी ले सकता है।

ऐसे में इस बारे में जानकारी का होना बेहद जरूरी है और इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस समस्या के बारे में पूरी और सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि हमने इस बारे में महाराष्ट्र के शताब्दी हॉस्पिटल के स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. विप्लव कांबले से बात की है और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

डॉ. विप्लव कांबले बताते हैं कि नाभि कई तरह के बैक्टीरिया के पनपने के लिए एक अनुकूल जगह होती है। खासतौर पर गर्मियों में पसीने, धूल और गंदगी से जनित बैक्टीरिया नाभि के अंदर आसानी से फंस जाते हैं और वहां अपनी संख्या को बढ़ाने लगते हैं। ऐसे में नाभि में संक्रमण फैलता है, जो कई बार गंभीर रूप ले लेता है। इसलिए इसके बचाव के लिए सबसे पहले तो आपको इसके लक्षणों को समझना होगा।

नाभि में इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

नाभि में इन्फेक्शन होने की स्थिति में इसमें खुजली या चुनचुनाहट महसूस हो सकती है। वहीं संक्रमण के गंभीर होने पर नाभि से मवाद या पस भी निकलना शुरू हो जाता है, जिससे बदबू आ सकती है। इसके साथ ही नाभि और उसके आस-पास की जगह में दर्द और सूजन भी हो सकता है। इसलिए इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो सचेत होने की आवश्यकता है।

belly button infection symptoms

नाभि में इन्फेक्शन के कारण क्या हैं?

अब बात करें कि नाभि में इन्फेक्शन क्यों होता है तो इसकी सबसे बड़ी वजह साफ-सफाई की कमी है। देखा जाए तो नहाते वक्त लोग दूसरे अंगों की साफ-सफाई का जितना ध्यान रखते हैं, उसके मुकाबले नाभि पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है। ऐसे में गंदगी के कारण नाभि में संक्रमण और दूसरी समस्याओं का खतरा बढ़ता है। गंदगी के अलावा अधिक नमी के कारण भी नाभि में इन्फेक्शन का खतरा उत्पन्न होता है, जिसे कैंडिडिआसिस (Candidiasis) कहते हैं।

गौरतलब है कि कैंडिडिआसिस, कैंडिडा (Candida) नाम के यीस्ट के संक्रमण से पैदा होता है। ऐसा ज्यादातर तब होता है जब साफ-सफाई के अभाव में नाभि में पानी या पसीने के कारण नमी बनी रहती है। ऐसे में यीस्ट के संक्रमण से नाभि में लाल और दानेदार चकत्ते बनने शुरू हो जाते हैं। इस तरह के इन्फेक्शन में नाभि से सफेद डिस्चार्ज भी निकलता है।

किन लोगों को होता है इसका खतरा?

डॉ. विप्लव कांबले बताते हैं कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों में नाभि का इन्फेक्शन का खतरा अधिक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटीज के कारण खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है और इससे यीस्ट के पनपने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही हर्निया जैसे पेट की सर्जरी के बाद नाभि के संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में नाभि से पस बहने लगता है।

belly button infection symptoms and prevention

क्या है नाभि में इन्फेक्शन का इलाज ?

नाभि में कोई असामान्य लक्षण दिखाई दे तो इसकी जांच जरूर करवाएं। बता दें कि इसके लिए खून के सैंपल से टोटल ल्यूकोसाइट काउंट ( Total leukocyte count) और डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट (Differential leukocyte count) जैसे जांचें करवाई जाती हैं। जांच के आधार पर डॉक्टर समस्या का उपचार करते हैं।

कैसे करें नाभि के इन्फेक्शन से बचाव ?

नाभि के इन्फेक्शन से बचाव के लिए साफ-सफाई का उचित ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए नहाते वक्त नाभि की सफाई जरूरी है। नहाने के बाद तौलिए से नाभि को जरूर सुखाना चाहिए, ताकि उसमें नमी न रह जाए। बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाव के लिए आप नाभि में टी ट्री ऑयल या नीम तेल का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं नारियल का तेल भी नाभि के इन्फेक्शन से बचाव में काफी मददगार होता है, क्योंकि इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

इस तरह से कुछ बातों का ध्यान रख कर आप नाभि के इन्फेक्शन से बचाव कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे नाभि के इन्फेक्शन के गंभीर होने की स्थिति में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में सिर्फ देख-रेख और घरेलु उपचार से बात नहीं बनेगी।

उम्मीद करते हैं कि सेहत और सौंदर्य से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें- नाभि से जुड़े इन नुस्खों से दूर करें ये 5 परेशानियां

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP