Worst Mistakes While Having Meals: अक्सर कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वो जितना भी हेल्दी खाना खा लें और सही रूटीन फॉलो कर लें उनकी सेहत ही नहीं बनती है। दरअसल इसके पीछे का कारण आपकी कुछ गलतियां हो सकती है। डायटीशियन लवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खाना खाते वक्त होने वाली उन पांच गलतियों के बारे में बताया है जिसके कारण आपकी सेहत नहीं बनती है। एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर हम जिनता भी हेल्दी खा लो अगर ये कुछ गलतियां बार-बार दोहराएंगे तो किसी भी हाल में हम सेहतमंद नहीं रह सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 गलतियां।
पहली गलती- खाना खाने के वक्त पानी पीना
एक्सपर्ट के मुताबिक जब आप खाना खाने के साथ घूंट-घूंट पानी पीते हो तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। पानी पीने से स्लाइवा की सीक्रेशन कम होती है। इससे डाइजेस्टिव ( डाइजेस्टिव हेल्थ को बेहतर करने के टिप्स) जूस आपके पेट में रिलीज नहीं हो पाती है, जिससे न्यूट्रिशन अवशोषित नही हो पाता है। आपने जो कुछ भी खाया होता है वो पेट की लाइनिंग में चिपका रह जाता है, जो म्यूकस का फॉर्मेशन करने लगता है। ये इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है। ऐसे में आप खाना खाने के आधे घंटे पहले या खाना खाने के आधे घंटे बाद ही पानी पिएं।
दूसरी गलती- कच्ची सब्जी का सेवन करना
एक्सपर्ट कहती हैं कि खाने के साथ कभी भी कच्ची सब्जी (इस सब्जी को खाने से दूर होती है कोलेस्ट्रॉल की समस्या) जैसे खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। ये एपेटाइजर का काम करता है। खीरे में वॉटर कंटेंट होता है ये बायो केमिकल कंपाउंड होते हैं जो डाइजेशन में बाधा बनते हैं इससे आपको एसिडिटी की शिकायत हो सकती है।
तीसरी गलती- खाने के साथ फल का सेवन
View this post on Instagram
जब खाने के साथ या खाने के बाद कोई फ्रूट खाते हैं जैसे मैंगो का सेवन करते हैं तो मीठे के कारण फर्मेंटेशन क्रिएट होता है। इससे गुड बैक्टीरिया कम हो जाते हैं और बैड बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं। फर्मेंटेशन की वजह ग्लूकोज बढ़ सकता है। न्यूट्रिशन का अवशोषण भी कम होने लगता है।
चौथी गलती- नेगेटिव मूड में खाना
एक्पर्ट कहती है कि जब कभी आप गुस्से में या नेगेटिव इमोशन के साथ खाना खाते हैं तब भी न्यूट्रिशन का अवशोषण कम हो जाता है। ऐसे में हमेशा अच्छे मूड से खाना खाना चाहिए,इससे खाना शरीर में लगता है।
यह भी पढ़ें-Weight loss Diet: कुछ ही दिनों में कम होगा वजन, डाइट में शामिल करें यह स्मूदी
पांचवीं गलती- खराब पोस्चर में खाना
जब अब अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं,आप बहुत गर्मी में खड़े होकर खाना खाते तो भी न्यूट्रिशन का अवशोषण कम होता है। एक्सपर्ट कहती हैं कि खाने के साथ आपका पोस्चर सही नहीं रहेगा तो इससे भी खाना शरीर में नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें-Food Tips: इन 7 बातों का खाना खाते समय रखेंगी ख्याल तो सेहत से हो जाएंगी मालामाल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों