herzindagi
How to treat stop an allergy cough

एलर्जी के कारण खांसी होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, जरूर अपनाएं ये घरेलू इलाज

सर्दियों के मौसम में एलर्जी के कारण खांसी की समस्या हो ही जाती है। आइए जानते हैं एलर्जी के कारण खांसी होने पर क्या लक्षण नजर आते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-01, 18:37 IST

Allergic Cough: मौसम करवट लेते ही इंफेक्शन और एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है। इससे लोगों को सर्दी और जुकाम की समस्या होती है। एलर्जी से होने वाली खांसी एक बहुत ही कॉमन समस्या है जो धूल, पराग कण जैसी चीजों के संपर्क में आने से हो जाती है। हालांकि इसका इलाज न किए जाए तो आप लंबे वक्त तक परेशान रह सकते हैं। कई बार तो लोगों को समझ ही नहीं आता है कि उन्हें किस वजह से खांसी हो रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर एलर्जी वाली खांसी होने पर कौन से लक्षण दिखाई देते है।

एलर्जी के कारण खांसी होने पर नजर आते हैं ये लक्षण

ALLERGIC COUGH REMEDIES

  • गले में खुजली होकर खांसी आना
  • गले में बहुत ही ज्यादा खराश होना
  • गले में दर्द होना
  • पानी या कुछ भी लिक्विड पदार्थ घोंटने में परेशानी होना
  • नाक कान में खुजली होना
  • नाक बंद हो जाना और छींक आना (ऐसे करें सर्दी जुकाम की छुट्टी)
  • बुखार
  • सिर दर्द
  • छाती में जकड़न होना

एलर्जी संबंधी खांसी आपके दिनचर्या को प्रभावित कर सकती है, लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो लक्षणों से राहत देने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें-ओमेगा-3 की कमी होने पर शरीर में आ सकते हैं ये बदलाव

एलर्जी वाली खांसी दूर करेंगे ये घरेलू उपाय

TULSI KADHA

  • तुलसी की चाय पीना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो गले से जुड़े संक्रमण कम करने में कारगर होती है।
  • स्टीम लेने से भी खांसी में आराम मिल सकता है। आप पुदीने के पत्तों को गर्म पानी में डाल कर भाप लें। इससे गले से लेकर फेफड़ों तक की सफाई होती है। गले में मौजूद एलर्जीक कण निकल जाते हैं। (फेफड़ों को ऐसे बीमार करता है प्रदूषण)
  • अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होता है ऐसे में आप अदरक का सेवन करके एलर्जी को दूर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आफ अदरक के छोटे टुकड़ों को पानी में उबालकर पी सकते हैं।
  • नमक के पानी से गरारे करने से भी खांसी में आराम मिल सकता है। नमक वाला पानी मुंह  और गले में मौजूद बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।