वैसे तो शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक किडनी होती है, लेकिन आजकल लाइफस्टाइल के बदलाव के कारण हमने इसे जरूरी समझना ही बंद कर दिया है। जिस तरह से हमारी जीवनशैली में बदलाव आया है उसे देखें तो इस वक्त हर उम्र के इंसान को किडनी से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। किडनी डिसऑर्डर को साइलेंट डिजीज माना जाता है जिसका पता काफी बाद तक नहीं चलता और ये कई मामलों में तो जानलेवा साबित हो जाती है।
किडनी अगर ठीक से फंक्शन न करे तो हमारे शरीर को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं और अगर इसमें कोई परमानेंट डैमेज आ गया तो ये ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक करीब 10% अडल्ट लोगों को किसी न किसी तरह की किडनी की समस्या होती है।
किडनी की किन समस्याओं का पता कैसे चलता है और शरीर आपको क्या संकेत देता है ये जानने के लिए हमने पुणे मनीपाल हॉस्पिटल्स के कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर गणेश महेत्रास से बात की। उन्होंने हमें विस्तार से किडनी की समस्याओं के बारे में बताया है।
इसे जरूर पढ़ें- शुरू हो रही है लिवर की बीमारी तो आपका शरीर आपको देता है ये संकेत
डॉक्टर गणेश के मुताबिक मौजूदा समय में किडनी में होने वाली सबसे कॉमन समस्या किडनी स्टोन्स बन गई है। किडनी स्टोन्स असल में यूरिन में मिनरल और सॉल्ट डिपॉजिशन के कारण होते हैं और छोटे-छोटे स्टोन्स तो यूरिनरी ट्रैक्ट के जरिए निकल जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ये स्टोन्स काफी बढ़ जाते हैं और ब्लैडर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। कई मामलों में तो दर्द इतना होता है कि इनसे छुटकारा नहीं पाया जा सकता है।
अगर स्टोन की समस्या हो रही है तो हमारा शरीर हमें इस तरह के संकेत देगा-
हालांकि, ये बहुत मुश्किल है कि आप किडनी स्टोन की समस्या को पूरी तरह से अवॉइड कर सकें, लेकिन कुछ आसान से स्टेप्स इनके रिस्क को काफी कम कर सकते हैं-
किडनी स्टोन के अलावा किडनी का फेल होना भी एक कॉमन समस्या है जो अलग-अलग तरह के किडनी डिसऑर्डर के कारण होती है। ये कंडीशन तब सामने आती है जब किडनी शरीर से वेस्ट फ्लूइड निकालने की अपनी क्षमता खो देती है। ये बॉडी बैलेंस पर भी असर करता है और शरीर में टॉक्सिन्स बनने लगते हैं। ये कई तरह के लक्षण दिखाती है और शरीर में स्किन पर भी असर दिखता है।
इसे जरूर पढ़ें- शुरू हो रही है किडनी की बीमारी स्किन पर दिखते हैं ऐसे असर
सही तरह के डायग्नोसिस के साथ ऐसा हो सकता है कि किडनी डैमेज को शुरुआती स्टेज में ही पकड़ लिया जाए और सही ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाए, लेकिन इसके लिए आपको अपने शरीर के लक्षणों पर ध्यान देना होगा और बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है।
ब्लड टेस्ट आपके शरीर की GFR वैल्यू बताते हैं। नॉर्मल वैल्यूज 90 से ज्यादा होनी चाहिए और अगर 60 से नीचे है तो ये किडनी की समस्या बताती है। GFR कम है तो ये किडनी की बीमारी की स्टेज 5 मानी जाती है और ऐसे समय में डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है।
एल्बुमिन टेस्ट भी किया जाता है जिसमें यूरिन के जरिए ये बताया जाता है कि किडनी में बीमारी हो रही है या नहीं। इसी तरह से किडनी फंक्शन टेस्ट भी किया जाता है जो इसी बारे में बताता है।
अधिकतर मामलों में किडनी डैमेज खराब लाइफस्टाइल और खाने-पीने की आदतों के कारण होता है।
लक्षण तो देख लिए अब साथ ही साथ हम आपको ये भी बताते हैं कि किडनी डैमेज किस तरह की गलतियों के कारण बढ़ता है।
इन सभी चीज़ों को लेकर ध्यान रखें और अगर आपको थोड़ी भी समस्या समझ आ रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Source: Freepik, Shutterstock, Exclusive provided by doctors
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।