शादी के बाद शेप में रहना चाहती हैं? फॉलो करें ये बातें

क्या शादी के बाद आपको भी मोटे होने की चिंता सता रही है। अगर हां, तो चिंता न करें, हमारा यह आर्टिकल आपको बताएगा कि कैसे आपको शादी के बाद में शेप में रहना है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-30, 17:59 IST
image

अक्सर आपने गौर किया होगा कि लड़कियां शादी के बाद मोटी हो जाती हैं। दरअसल शादी एक नए जीवन की शुरुआत की तरह होती है, नई जिम्मेदारियां, खुशियां और प्यार में हम इतने मशगूल हो जाते हैं, कि सेहत को पीछे छोड़ देते हैं। हर रोज कुछ नए पकवान, मिठाई, दावत , डिनर पार्टी आपके शेप पर कहीं न कहीं असर डालती हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप शादी के बाद फिट दिखना चाहती हैं, तो हम आपको एक्सपर्ट की बताई 4 बाते बता रहे हैं, जिससे आप एकदम फिट नजर आएंगी। इस बारे में डाइट एक्सपर्ट काजल अग्रवाल ने जानकारी दी है।

शादी के बाद शेप में रहने के लिए क्या करें?

एक्सपर्ट बताती हैं, कि शादी के बाद आप कुछ भी खा रही हों, हर मील के बाद बस 10 मिनट की वॉक जरूर करें। यह आपके पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करता है। इससे आपका इंसुलिन भी कंट्रोल में रहेगा।

रात का खाना हमेशा हल्का और सादा होना चाहिए। जैसे खिचड़ी, सूप या सिंपल दाल रोटी । इससे आपको सुकून भरी नींद आएगी और आप अगले दिन तरोताजा महसूस करेंगी।

शादी के बाद जिम्मेदारियां आती है, लेकिन इस भागदौड़ में सेहत के साथ समझौता बिल्कुल भी न करें। हर रोज अपने लिए 30 मिनट का ही समय निकालें। इस दौरान आप योग करें, ध्यान करें, कुछ एक्सरसाइज करें।

यह भी पढ़ें-पीरियड में पेट दर्द कम करने का रामबाण घरेलू उपाय आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें

how to be in shape after marraige

शादी के बाद वीकेंड हमेशा ही खास होती है। कबी पार्टी तो कभी किसी रिश्तेदार के यहां दावत। ये जरूरी भी है। लेकिन पार्टी से पहले और बाद में हल्का और पौष्टिक भोजन करें।

यह भी पढ़ें-सुबह पेट को तुरंत साफ करने के लिए क्या करें? एक्‍सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP