वर्कआउट के बाद हाइड्रेशन पर फोकस करना क्यों है जरूरी? जानिए यहां

वर्कआउट के दौरान तो हम बीच-बीच में पानी पीते रहते हैं। लेकिन उसके बाद भी आपको हाइड्रेशन पर पूरा ध्यान देना चाहिए।
image

यह तो हम सभी जानते हैं कि चुस्त व तंदरुस्त रहने के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। लेकिन सिर्फ एक्सरसाइज करके ही आपको उसका पूरा लाभ नहीं मिलता है। बल्कि आप उसके बाद क्या खाते-पीते हैं, यह भी काफी अहम् है। दरअसल, वर्कआउट के बाद शरीर में पानी और पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। ऐसे में हाइड्रेशन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। हाइड्रेशन का मतलब सिर्फ़ आपकी प्यास बुझाना नहीं है, बलिक यह आपके शरीर को मज़बूत और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। जब आप पसीना बहाते हैं, तो आप न केवल पानी खोते हैं, बल्कि सोडियम और पोटेशियम जैसे ज़रूरी इलेक्ट्रोलाइट्स भी खो देते हैं। रिहाइड्रेशन न करने से आप थका हुआ, ऐंठन या चक्कर महसूस कर सकते हैं।

वर्कआउट के बाद पानी या इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर ड्रिंक पीने से खोए हुए लिक्विड की भरपाई होती है। साथ ही साथ, इससे आपको और भी कई फायदे होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि वर्कआउट के बाद हाइड्रेशन पर फोकस करना बेहद जरूरी क्यों है-

खोए हुए लिक्विड की कमी होती है दूर

अक्सर वर्कआउट करते हुए आपको लगातार पसीना आता है। पसीना आपके शरीर को ठंडा करने का तरीका है, लेकिन इसका मतलब पानी की कमी भी है। ऐसे में वर्कआउट के बाद हाइड्रेशन पर फोकस करने से आपको उस कमी को दूर करने में मदद मिलती है। जिससे आपकी बॉडी को डिहाइड्रेशन और उससे जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। जर्नल ऑफ़ एथलेटिक ट्रेनिंग में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि पसीने के माध्यम से लिक्विड की कमी डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती है, जो आपकी फिजिकल परफार्मेंस और थर्मोरेग्युलेशन को खराब कर सकती है।

मसल्स रिकवरी में मिलती है मदद

1 (78)

जब आप वर्कआउट के बाद हाइड्रेशन पर फोकस करते हैं तो इससे मसल्स रिकवरी में भी काफी मदद मिलती है। फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन में शोध से पता चलता है कि पानी पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को कोशिकाओं तक पहुंचाने और मेटाबॉलिक वेस्ट को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में वर्कआउट के बाद सही हाइड्रेशन मसल्स रिपेयरिंग और रिकवरी के लिए आवश्यक अमीनो एसिड और पोषक तत्वों को पहुंचाने में मददगार साबित होता है।

इसे भी पढ़ें-ठंड के मौसम में दौड़ने से मिलते हैं ये 5 फायदे

रोके ऐंठन और थकान

वर्कआउट के बाद आपने अक्सर मसल्स में ऐंठन और दर्द की शिकायत होती है और डिहाइड्रेशन इसका एक बड़ा कारण हो सकता है। लेकिन हाइड्रेटेड रहने से ऐंठन का जोखिम कम होता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन के अनुसार, डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से रिकवरी के दौरान मांसपेशियों में ऐंठन और थकान का जोखिम बढ़ जाता है। लेकिन उचित हाइड्रेशन इलेक्ट्रोलाइट लेवल को बनाए रखने में मदद करता है और नर्व और मसल्स फंक्शन को बेहतर बनाता है।

इसे भी पढ़ें-इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज से छूमंतर हो जाएगा गर्दन का दर्द

शरीर का तापमान होता है रेग्युलेट

workout benefits and importance

वर्कआउट के दौरान ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी कुछ देर तक आपका शरीर ठंडा होने की कोशिश कर रहा होता है। ऐसे में पानी पीना आपके लिए लाभदायक हो सकता है, क्योंकि इससे तापमान को रेग्युलेट करने में मदद मिलती है। स्पोर्ट्स मेडिसिन के अध्ययनों से भी यह पता चलता है कि हाइड्रेशन थर्मोरेग्यूलेशन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है। डिहाइड्रेशन शरीर के तापमान को बढ़ाता है और एक्सरसाइज के बाद शरीर की ठंडा होने की क्षमता को कम करता है।

इसे भी पढ़ें-क्या ज्यादा पसीने से बर्न होती हैं ज्यादा कैलोरी? जानिए कुछ ऐसे ही मिथ्स और उनके फैक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP