आजकल साड़ी के साथ ज्यादातर महिलाएं सिंपल ब्लाउज की बजाय रेडीमेड ब्लाउज पहनने लगी हैं। यही वजह है कि मार्केट में अलग-अलग डिजाइन, कलर, फैब्रिक और पैटर्न वाले ब्लाउज मिलने लगे हैं। ये इतने सारे कलर ऑप्शन में मिलते हैं कि आपकी किसी भी साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। आप चाहें तो कंट्रास्ट में भी इनको ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको अपनी सिंपल साड़ी लुक को स्टाइलिश दिखाना है तो आप सेक्विन वर्क वाले ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। आजकल सेक्नि वर्क वाले ब्लाउज के डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हें पहन कर काफी स्टाइलिश लुक मिलता है। सेक्विन वर्क वाले ब्लाउज खासतौर पर सिंपल साड़ी के साथ खूब जचते हैं। लेकिन आप चाहें तो इन्हें हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में ट्रेंड कर रहे सिक्विन वर्क के ये ब्लाउज डिजाइन खासतौर पर शादी, पार्टी जैसे विशेष अवसरों के लिए परफेक्ट होते हैं। यहां पर सिक्विन वर्क ब्लाउज डिजाइन के कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी साड़ी लुक को बेहतर बनाने के लिए ले सकती हैं।
सेक्विन वर्क वाले ब्लाउज के अलग-अलग डिजाइन
सिक्विन वर्क वाले ब्लाउज आपको काफी सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी साड़ी या फिर अवसर के अनुसार चुन सकती हैं। यहां आपको अलग-अलग डिजाइन वाले सेक्विन ब्लाउज के बारे में बताया जा रहा है।
- स्लीव्स- सेक्विन वर्क वाले Blouse Designs आपको अलग-अलग स्लीव ऑप्शन के साथ मिल जाते हैं। जिन्हें आप अपनी साड़ी के लुक या फिर मौके के हिसाब से चुन सकती हैं। इसमें आपको फुल स्लीव्स, हाफ स्लीव के अलावा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
- नेक डिजाइन- सेक्विन ब्लाउज में आपको वी नेक, राउंड नेक, डीप नेक और स्वीट हार्ट नेक डिजाइन के भी काफी सारे विकल्प मिल जाते हैं। अगर आप अपने लुक में एक स्टेटमेंट जोड़ना चाहती हैं तो इनमें से किसी भी डिजाइन को चुन सकती हैं।
- पेप्लम सेक्विन ब्लाउज- इस तरह के ब्लाउज को आप न सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगे या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। इससे काफी स्टाइलिश लुक मिलता है।
- क्रॉप टॉप सेक्विन ब्लाउज- सेक्विन वर्क वाले ब्लाउज का यह डिजाइन एक मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देता है। कॉकटेल पार्टी के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन उपयुक्त हो सकता है।