स्टाइलिश दिखने वाले ज्यादातर कुर्ता सेट का फैब्रिक सही नहीं होता है जिस वजह से इनको पहन कर लुक तो अच्छा मिलता है, लेकिन ये आपको असहज महसूस करा सकते हैं। वहीं अगर आप कॉटन फैब्रिक से बने कुर्ता सेट लेती हैं तो यह हर तरह के मौसम में बेहतर कंफर्ट देते हैं। इन्हें आप किसी भी मौसम में बिना परेशानी के पहन सकती हैं। कॉटन मैटेरियल से बने कुर्ता सेट देखने में काफी सिंपल और क्लासी लगते हैं, जिस वजह से ये कैजुअल से लेकर फॉर्मल मौकों के लिए सही माने जाते हैं, लेकिन जब किसी पार्टी या फंक्शन में शामिल होना होता है तो ज्यादातर महिलाएं सोच में पड़ जाती हैं कि क्या कॉटन से बने कुर्ता सेट पार्टी में पहनने के लिए उपयुक्त होते हैं? तो चलिए यहां जानते हैं कॉटन कुर्ता सेट पार्टी में पहनने के लिए सही होते हैं या नहीं। इसके अलावा आप फैशन से जुड़ी किसी जानकारी के लिए स्टाइल-स्ट्रीट पर भी जा सकती हैं।
क्या पार्टी के लिए सही होते हैं कॉटन कुर्ता सेट?
कॉटन फैब्रिक से बने कुर्ता सेट काफी सारे वाइब्रेंट कलर डिजाइन में मिल जाते हैं। स्लीवलेस, फुल स्लीव्स से लेकर तमाम डिफरेंट स्टाइल के कॉटन कुर्ता सेट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसमें आपको स्टैट फीट से लेकर अनारकली डिजाइन वाले कुर्ता सेट के ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं। वहीं कुछ कुर्ता सेट के साथ हैवी सा दुपट्टा भी मिल जाता है। जिस वजह से ये कैजुअल मौकों के अलावा किसी भी पार्टी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। खासकर अगर आप गर्म मौसम में किसी पार्टी में शामिल होने वाली हैं, तो कॉटन कुर्ता सेट को अपना विकल्प बना सकती हैं। कॉटन कुर्ता सेट के पास कलर और साइज में वेरिएशन आपको मिल जाएंगे। स्टाइलिश लुक के लिए इनमें वी नेक या राउंड नेक के ऑप्शन भी मिल जाएंगे। अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जो स्टाइल के साथ अपने कंफर्ट से समझौता नहीं करना चाहती तो आपके लिए कॉटन कुर्ता सेट सही चॉइस हो सकते हैं।