क्या आप भी साड़ी के साथ आने वाले सिंपल ब्लाउज को पसंद नहीं करती हैं, तो यहां आपको रेडीमेड ब्लाउज के बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे, जो कि दिखने में बेहद स्टाइलिश हैं। ये सभी स्लीवलेस ब्लाउज हैं, जिनका डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। शानदार डिजानर और टॉप क्लास वाले ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को भी काफी खूबसूरत लुक दे सकते हैं। साथ ही ये सभी अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन काफी बढ़िया सॉफ्ट फैब्रिक से बने हुए हैं, जिन्हें आप पूरा दिन आराम से पहन सकती हैं। स्लीवलेस होने के चलते ये सभी ब्लाउज साड़ी के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक देते हैं। इनको आप पार्टी वियर से लेकर किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। अगर आप भी अपने स्टाइल स्ट्रीट में कुछ नया और स्टाइलिश ब्लाउज ऐड करना चाहती हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन
- सिंपल स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज- इस तरह का ब्लाउज गर्मी के लिए आरामदायक विकल्प सकता है। सिंपल स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज को आप प्लेन जॉर्जेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस डिजाइन में अपनी साड़ी के लिए आप कंट्रास्ट ब्लाउज भी चुन सकती हैं।
- डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज- अपनी साड़ी लुस को और स्टाइलिश रूप देने के लिए आप डीप नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
- बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज- किसी शादी या पार्टी में बोल्ड लुक पाने के लिए बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज को ट्राई किया जा सकता है।
- हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज- सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ आप हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे काफी अच्छा लुक मिलता है।
- मिरर वर्क और कढ़ाई वाले ब्लाउज- मिरर वर्क और कढ़ाई से भरा स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी दिखने में काफी अच्छा लगता है। इस तरह का ब्लाउज शादी, हल्दी-मेहंदी फंक्शन या फिर गरबा नाइट में पहनने के लिए अच्छी पसंद हो सकता है।
- बोट नेक और स्क्वेयर नेक के साथ स्लीवलेस ब्लाउज- साड़ी के साथ यह डिजाइन काफी अच्छा लगता है। इसे पहन कर क्लासी लुक मिलता है।