जब भी महिलाएं खुद को स्टाइल करती हैं, तो वे अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती हैं, उनमें से एक है घड़ी, जिसे ज्यादातर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। घड़ी समय देखने के साधन के साथ-साथ आजकल फैशन स्टेटमेंट भी बन चुकी है। आजकल बाजार में कई प्रकार की घड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप एक ब्रांडेड घड़ी की तलाश कर रही हैं जो ₹15,000 तक के बजट में आ जाए, तो आपके लिए Fossil Watches बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। इस ब्रांड की घड़ियां में अलग-अलग रंग, पैटर्न और डिजाइन तो मिलते ही हैं, साथ ही ये देखने में काफी शानदार लगती हैं। बता दें कि फॉसिल एक ऐसा ब्रांड है, जो काफी मशहूर है। इ इस ब्रांड की घड़ियों को आप ऑफिस और पार्टी में तो पहन कर जा सकती हैं साथ ही इन्हें आप किसी भी ट्रेडिशनल या फिर कैजुअल कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्रांड की घड़ियां इतनी अच्छी हैं कि इसे आप अपने स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा भी बना सकती हैं। यहां बताई गए कुछ घड़ियों की MRP ₹15,000 से ज्यादा है, लेकिन लेख लिखने के दौरान कीमत ₹15,000 से कम थी। किसी भी प्रोडक्ट की कीमत कम-ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं हैं। हम अपने पाठकों से प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले सही दाम Amazon पर देखने का आग्रह करते हैं।
फॉसिल ब्रांड की घड़ियों में क्या खासियत होती है?
यह एक जाना-माना ब्रांड है जो सालों से अच्छी गुणवत्ता और बेहतरीन डिजाइन के लिए मशहूर है। इस ब्रांड की घड़ियां काफी आकर्षक और शानदार लगती हैं जिन्हें आप अपने अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- गुणवत्ता- फॉसिल घड़ियों को काफी अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया जाता है जो लंबे समय तक चल सकती हैं। बता दें कि इस ब्रांड की घड़ियां के स्ट्रिप को ज्यादातर लेदर और स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनाया जाता है, जो काफी मजबूत होती हैं।
- कीमत- फॉसिल ब्रांड की घड़ियों की कीमत अलग-अलग मॉडल और डिजाइन के अनुसार अलग होती है, लेकिन आम तौर पर इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपय तक हो सकती है, जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार चुन सकती हैं।
- सटीकता- अलग-अलग ब्रांड की घडियों में अलग प्रकार के मूवमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं फॉसिल ब्रांड की घड़ियों में क्वार्ट्ज मूवमेंट का उपयोग किया जाता है जो समय को सटीकता के साथ बता सकती है।
- फैशनेबल डिज़ाइन-इस ब्रांड के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन फैशनेबल घड़ियां मिलती हैं, जिन्हें आप अपने अलग-अलग कपड़ों और अवसरों के अनुसार उपयोग में ले सकती हैं। बता दें कि इस ब्रांड के पास एनालॉग घडियों से लेकर स्मार्टवाच तक मिल जाएंगी।