यह तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय परंपरा में साड़ियों का हमेशा से ही एक विशेष स्थान रहा है और जब बात आती है भव्यता व गरिमा की प्रतीक साड़ियों की, तो कांजीवरम साड़ियों का नाम सबसे पहले आता है। दक्षिण भारत के बुनकरों द्वारा बनाई गई ये साड़ियां अपनी बेहतरीन गुणवत्ता, रेशमी मुलायमपन और सुनहरी ज़री के डिजाइनों के लिए ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। यहां आपको 6 Kanjivaram वोवन सॉफ्ट Silk Saree के विकल्प दिए गए हैं जो न केवल परंपराओं की झलक दिखा सकती हैं, बल्कि आधुनिकता के साथ मेल खाती हुई आपको एक आकर्षक लुक भी दे सकती है। यह साड़ी हर उस महिला के लिए परफेक्ट विकल्प बन सकती है जो अपने पहनावे में शाही लुक और पारंपरिक स्पर्श चाहती है। अपने स्टाइल स्ट्रीट में ट्रेडिशनल का तड़का चाहती हैं तो इस साड़ी को अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं।
कांजीवरम सिल्क साड़ी की खासियत
कांजीवरम की साड़ियां यूं तो किसी खास अवसर पर पहनने के लिए महिलाओं के द्वारा काफी पसंद की जाती है। लेकिन इन कांजीवरम सॉफ्ट सिल्क साड़ियों की कुछ और भी ऐसी खासियत है जिसकी वजह से यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध मानी जाती है। जैसे, आपको बता दें, यह साड़ी मुलायम रेशम से बनी होती है, जो पहनने में बेहद आरामदायक होती है और इसकी बनावट अत्यंत बारीकी से की गई होती है तथा यह दिनभर भी आराम से पहनी जा सकती है। इन Saree For Women में शाही ज़री बॉर्डर और बुनाई डिजाइन वाली पल्लू बनी हुई होती है। पारंपरिक ज़री का उपयोग इसे रॉयल लुक देता है, जो शादी, त्योहार या पारिवारिक आयोजनों में लोगों का ध्यान खींच सकता है। इन साड़ी डिजाइन में आमतौर पर विभिन्न प्रकार के और क्लासिक रंग जैसे रॉयल ब्लू, मैरून, गोल्डन, लाल आदि देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत की मशहूर बुनाई परंपरा का प्रतीक है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और महिलाओं के बीच सदाबहार पसंद के रूप में जानी जाती है।
6 कांचीवरम सॉफ्ट सिल्क साड़ी को कैसे करें स्टाइल? जानें कुछ खास टिप्स
कांचीवरम साड़ी खुद में ही इतनी शाही और खूबसूरत होती है कि इसे खास मौके पर पहनना किसी रॉयल लुक से कम नहीं लगता। लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से स्टाइल करेंगी, तो आपका लुक और भी निखर सकता है। आप इन तरीकों से 6 कांचीवरम वोवन सॉफ्ट सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं -
- परंपरागत ब्लाउज के साथ - जरीदार या कॉन्ट्रास्ट रंग के ब्लाउज के साथ यह साड़ी बेहद आकर्षक लग सकती है। आप स्लीवलेस, हाफ स्लीव्स या हाई नेक डिजाइन इन साड़ी के साथ ट्राय कर सकती हैं।
- ज्वेलरी का चुनाव - कांचीवरम साड़ी के साथ गोल्ड नेकलेस, चूड़ियां और झुमके बेहद अच्छे लग सकते हैं। साथ ही, कुंदन या मोती की ज्वेलरी भी ट्रेडिशनल टच दे सकती है।
- कमरबंद - अगर आप एक क्लासिक साउथ इंडियन लुक चाहती हैं, तो कमरबंद पहनना एक बेहतरीन आइडिया बन सकता है। यह Silk Saree को खूबसूरत ढंग से संभाले रखता है और आपके लुक को निखार सकता है।
- हिल्स या ट्रेडिशनल फुटवियर - साड़ी को एलीगेंट और ग्रेसफुल बनाने के लिए मोजड़ी, कोल्हापुरी चप्पल या हील्स का प्रयोग कर सकती हैं।
- हेयरस्टाइल और बिंदी - आप ट्रेडिशनल लुक के लिए बालों में जूड़ा बनाकर उसमें गजरा लगा सकती हैं और माथे पर पारंपरिक बिंदी आपकी सुंदरता को बढ़ा सकती है।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।