फैशन की दुनिया में हर मौसम के लिए अलग ट्रेंड देखने को मिलते हैं, लेकिन जब बात आती है आराम और स्टाइल दोनों की, तो कॉटन टॉप्स हमेशा सबसे ऊपर रहते हैं। हल्के, मुलायम और सांस लेने वाले इस कपड़े से बने टॉप्स न केवल पहनने में सहज होते हैं, बल्कि आजकल ये स्टाइल और ट्रेंड का भी हिस्सा बन चुके हैं। चाहे कॉलेज जाने वाली युवतियां हों, वर्किंग वुमेन हो या हाउसवाइफ, हर किसी की पहली पसंद बन रहे हैं ये Trendy Cotton Tops। रंग-बिरंगे प्रिंट्स, आकर्षक डिजाइन्स और स्मार्ट फिटिंग के साथ ये टॉप्स हर मौके पर आपका लुक निखारने में सक्षम हो सकते हैं। अगर आप भी अपने लुक में कंफर्ट के साथ क्लास और कूलनेस जोड़ना चाहती हैं, तो स्टाइल स्ट्रीट में मौजूद ये ट्रेंडी कॉटन टॉप्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं। अब ऑफिस जाना हो या कॉलेज इन टॉप को पहन कर आप हर समय फैशनेबल दिख सकती हैं।
कॉटन टॉप की क्या खासियत होती है और यह ट्रेंडी क्यों है?
महिलाओं से लेकर युवतियों तक की पहली पसंद चुकी इस कॉटन के टॉप के बारे में क्या आपको पता है कि यह ट्रेंड में क्यों है और इसकी क्या खासियत है भला? आपको बता दें, कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है जो हवादार होता है, जिससे पसीना नहीं टिकता और स्किन को रैशेज के खतरे नहीं होते। इसलिए कॉटन टॉप्स लंबे समय तक पहनने के लिए एकदम सही माने जाते हैं। अब कॉटन टॉप्स सिर्फ सिंपल डिजाइन तक सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि मार्केट में इसके ट्रेंडी कट्स, फ्रिल्स, बटन डिटेल्स और प्रिंटेड पैटर्न्स के साथ ढेरों ऑप्शन आपको मिल सकते हैं। साथ ही, यह हर मौके के लिए परफेक्ट विकल्प बन सकते हैं फिर चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो या किसी दोस्त के साथ आउटिंग करनी हो। गर्मी में कॉटन टॉप्स सबसे ज्यादा आरामदायक होते हैं। हल्के और सांस लेने वाले फैब्रिक की वजह से ये शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। साथ ही, Cotton Tops आजकल फ्लोरल, स्ट्राइप्स, जियोमेट्रिक, एथनिक और ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट्स में खूब ट्रेंड में हैं। हल्के पेस्टल शेड्स से लेकर ब्राइट और बोल्ड कलर्स तक, आपको हर रंग में स्टाइल का टच देखने को मिल सकता है। अगर आप अपने वार्डरोब को स्टाइलिश, कम्फर्टेबल और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं, तो इन डिजाइनर कॉटन टॉप्स को शामिल कर सकती हैं। ये आपको न सिर्फ खूबसूरत लुक दे सकते हैं बल्कि पूरे दिन आपको फ्रेश और कूल भी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
ट्रेंडी कॉटन टॉप को कैसे स्टाइल कर सकते हैं?
क्या आप भी सोच रही हैं कि ट्रेंड में चल रहे कॉटन टॉप्स को कैसे स्टाइल करें कि आपको एक कूल और आकर्षक लुक मिल सकें? तो यहां आपको कुछ टिप्स बताएं गए हैं जिनको आप अपना सकती हैं;
- बॉटम्स का सही चुनाव - कॉटन टॉप को किस बॉटम के साथ पहनना है, यह बहुत मायने रखता है। जैसे स्लिम फिट टॉप्स के साथ पलाजो या फ्लेयर्ड जींस स्टाइलिश लग सकती हैं। तो वहीं, लूज और बॉक्सी टॉप्स के साथ स्किनी जींस या स्ट्रेट पैंट्स बैलेंस बनाते हैं। एथनिक लुक चाहती हैं तो कॉटन टॉप को लॉन्ग स्कर्ट या शरारा के साथ ट्राय कर सकती हैं।
- ज्वेलरी से एथनिक टच - अगर टॉप सिंपल है तो ऑक्सिडाइज़्ड झुमके या स्टेटमेंट नेकपीस से लुक को और निखार सकती हैं। ऑफिस लुक के लिए मिनिमल ईयररिंग्स और ब्रेसलेट्स बेहतर हो सकते हैं। वहीं फेस्टिव या फंकी लुक चाहिए तो कलरफुल बीडेड ज्वेलरी ट्राय कर सकती हैं ।
- लेयरिंग से स्टाइल - सर्दियों में कॉटन टॉप के ऊपर डेनिम जैकेट या श्रग पहन सकती हैं जो स्टाइलिश दिखा सकते हैं, तो वहीं, गर्मियों में लाइटवेट स्कार्फ या दुपट्टा को इसके साथ कैरी करके एक नया लुक पाया जा सकता है।
- फुटवियर - डेली वियर में स्नीकर्स या बैलेरीना इन टॉप्स के साथ कूल लग सकते हैं। लेकिन ट्रेडिशनल वाइब चाहिए तो आप कोल्हापुरी चप्पलें या जूती पहन सकती हैं। वहीं ऑफिस लुक के लिए लोफर्स या ब्लॉक हील्स परफेक्ट हो सकते हैं।
- बैग्स और एक्सेसरीज - आप चाहे तो, स्लिंग बैग या क्रॉस-बॉडी बैग कैजुअल आउटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं और ऑफिस लुक के लिए हैंडबैग या टोट बैग का उपयोग कर सकती हैं। साथ ही, खूबसूरत ब्रासलेट या घड़ी से आपका लुक कंप्लीट हो सकता है।
- हेयरस्टाइल और मेकअप - खुले बाल या लूज बन Simple Cotton Tops के साथ खूबसूरत लगते हैं, तो वहीं ब्राइट टॉप्स के साथ न्यूड मेकअप या लाइट पिंक लिप्स एकदम परफेक्ट लग सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।