मई का महीना शुरू होते ही गर्मी भी अपना असली रंग दिखाने लगती है। इस माह में सुबह 7 बजे से ही इतनी तेज धूप होने लगती है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अच्छे एसी की तलाश में हैं, लेकिन मार्केट में इतने सारे विकल्पों के बीच कौन सा एसी ब्रांड सही हो सकता है यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी गर्मी परेशान हैं और घर या ऑफिस के लिए किसी ऐसे एसी की तलाश में हैं, जो बढ़िया कूलिंग दे तो यहां से विकल्प देख सकते हैं। यहां पर कुछ ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताया जा रहा है, जो गर्मी के मौसम में अच्छी चॉइस हो सकते हैं। अपने हाउस ऑफ अप्लायंसेज में इन एसी को शामिल करके आप भी बढ़िया कूलिंग पा सकते हैं।
इन खूबियों से लैस हैं ब्रांडेड एसी
यहां पर एलजी, हायर, सैमसंग, वोल्टास और कैरियर ब्रांड जैसे एयर कंडीशनर की लिस्ट दी जा रही है। ये सभी एयर कंडीशनर अलग-अलग कैपेसिटी और एनर्जी रेटिंग के साथ मिल रहे हैं। इनमें अलग-अलग कंवर्टिबल मोड, इन्वर्टर कंप्रेसर और कॉपर कंडेंसर कॉइल भी दी जाती है। वहीं साफ और स्वच्छ हवा देने के लिए इनमें एचडी फिल्टर और पीएम फिल्टर भी दिया जाता है। इन कंपनियों ने उच्च गुणवत्ता के बल पर ग्राहकों का विश्वास हासिल किया हुआ है। हालांकि यह Best AC Brand In India की आधिकारिक लिस्ट नहीं है। इसके अलावा और भी कई ब्रांड हैं, जिनके एयर कंडीशनर भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं।