स्वादिष्ट खाना बनाना एक कला है, लेकिन यह काम करना तब मुश्किल हो जाता है जब खाना बनाते वक्त किचन या पूरे घर में धुंआ और गंध भर जाता है, जिससे किचन में खड़े होकर खाना बनाने वाले को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही साथ रसोई की दीवारें भी धीरे-धीरे गंदी हो जाती हैं। ऐसे में सहूलियत के लिए लोग अपनी रसोई में किचन चिमनी लगवाते हैं। किचन चिमनी खाना बनाते वक्त निकलने वाले धुएं और तेल के तड़के को खींच कर बाहर निकाल देती है, जिससे न तो किचन गंदा होता है और न ही आपको तड़के के तेल और मसाले से कोई परेशानी होती है। आजकल किचन चिमनी भी अलग-अलग फीचर के साथ मिलने लगी हैं, जिनमें से एक है ऑटो क्लीन फीचर। अगर आप भी ऑटो क्लीन फीचर वाली किचन चिमनी लेने की सोच रहे हैं लेकिन इसकी खासियत क्या है? इस बात से अभी तक अंजान हैं तो यहां आपको जानकारी मिल जाएगी। साथ ही हाउस ऑफ अप्लायंस का अहम हिस्सा बन चुकी ऑटोक्लीन फीचर वाली किचन चिमनी के कुछ विकल्प भी देखने मिल जाएंगे।
क्या होती है ऑटो क्लीन किचन चिमनी?
ऑटो क्लीन चिमनी भी साधारण चिमनी की तरह होती हैं। बस आपको इनके बड़े फिल्टर्स निकाल कर उन्हें काफी समय तक साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इनमें टच कंट्रोल पैनल लगा होता है जिसकी मदद से ये नियंत्रित की जा सकती हैं। बस कंट्रोल पैनल के दबाते ही इन किचन चिमनी में जिनता भी तेल या ग्रीस जमा होती है वो खुद से ही साफ हो जाती है। इससे किचन चिमनी के परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और ये लंबे समय तक आपका साथ देती हैं। इससे आपको काफी सहूलियत हो जाती है। यानी ऑटो क्लीन किचन चिमनी वाली चिमनी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनको ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है। कम रखरखाव में ही ये चिमनी आपके किचन को साफ और स्वच्छ रखने में मदद करती हैं। इतना ही नहीं, कुछ चिमनी तो इंटेलिजेंट ऑटो क्लीन फीचर के साथ मिलती हैं, जिससे उनको साफ करने के लिए आपको ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन को भी दबाने की ज़रूरत नहीं है। ये कुछ घंटे तक चलने के बाद अपने आप साफ हो जाती हैं।