ऑटो क्लीन Kitchen Chimney क्या है? जानें इसके फायदे और चुनें बेस्ट ऑप्शन

खाना बनाते वक्त किचन में भर जाता है धुआं तो काम आ सकती है ऑटोक्लीन फीचर वाली किचन चिमनी, जानिए इसकी खासियक के बारे में-

ऑटो क्लीन Kitchen Chimney क्या है?

स्वादिष्ट खाना बनाना एक कला है, लेकिन यह काम करना तब मुश्किल हो जाता है जब खाना बनाते वक्त किचन या पूरे घर में धुंआ और गंध भर जाता है, जिससे किचन में खड़े होकर खाना बनाने वाले को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही साथ रसोई की दीवारें भी धीरे-धीरे गंदी हो जाती हैं। ऐसे में सहूलियत के लिए लोग अपनी रसोई में किचन चिमनी लगवाते हैं। किचन चिमनी खाना बनाते वक्त निकलने वाले धुएं और तेल के तड़के को खींच कर बाहर निकाल देती है, जिससे न तो किचन गंदा होता है और न ही आपको तड़के के तेल और मसाले से कोई परेशानी होती है। आजकल किचन चिमनी भी अलग-अलग फीचर के साथ मिलने लगी हैं, जिनमें से एक है ऑटो क्लीन फीचर। अगर आप भी ऑटो क्लीन फीचर वाली किचन चिमनी लेने की सोच रहे हैं लेकिन इसकी खासियत क्या है? इस बात से अभी तक अंजान हैं तो यहां आपको जानकारी मिल जाएगी। साथ ही हाउस ऑफ अप्लायंस का अहम हिस्सा बन चुकी ऑटोक्लीन फीचर वाली किचन चिमनी के कुछ विकल्प भी देखने मिल जाएंगे। 

क्या होती है ऑटो क्लीन किचन चिमनी?

ऑटो क्लीन चिमनी भी साधारण चिमनी की तरह होती हैं। बस आपको इनके बड़े फिल्टर्स निकाल कर उन्हें काफी समय तक साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इनमें टच कंट्रोल पैनल लगा होता है जिसकी मदद से ये नियंत्रित की जा सकती हैं। बस कंट्रोल पैनल के दबाते ही इन किचन चिमनी में जिनता भी तेल या ग्रीस जमा होती है वो खुद से ही साफ हो जाती है। इससे किचन चिमनी के परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और ये लंबे समय तक आपका साथ देती हैं। इससे आपको काफी सहूलियत हो जाती है। यानी ऑटो क्लीन किचन चिमनी वाली चिमनी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनको ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है। कम रखरखाव में ही ये चिमनी आपके किचन को साफ और स्वच्छ रखने में मदद करती हैं। इतना ही नहीं, कुछ चिमनी तो इंटेलिजेंट ऑटो क्लीन फीचर के साथ मिलती हैं, जिससे उनको साफ करने के लिए आपको ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन को भी दबाने की ज़रूरत नहीं है। ये कुछ घंटे तक चलने के बाद अपने आप साफ हो जाती हैं।

Top Five Products

  • Crompton IntelliSense 90 cm Kitchen Chimney

    यह क्रॉम्पटन ब्रांड की किचन चिमनी है। 60 सेमी के साइज के साथ आने वाली यह किचन चिमनी 4 बर्नर वाले चूल्हे के लिए उपयुक्त हो सकती है। यह चिमनी 1626 m³/hr सक्शन पावर के साथ रसोई से तेल और धुएं को अच्छे से साफ करने में सक्षम है। क्रॉम्पटन की यह चिमनी इंटेलिजेंट ऑटो क्लीन फीचर के साथ मिलती है, जिससे चिमनी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए आपको मैन्युअल रूप से सफाई करने या ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन को दबाने की जरूरत नहीं है। यह चिमनी के हर 30 घंटे के इस्तेमाल के बाद अपने आप साफ हो जाती है। इतना ही नहीं, इसमें स्मार्ट ऑन फीचर भी दिया गया है, जिससे आपको इस चिमनी को ऑन करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें लगा हुआ हीट सेंसर कुकर हुड के नीचे का तापमान बढ़ने पर चिमनी को अपने आप चालू कर देता है। क्रॉम्पटन ब्रांड की यह चिमनी 55 डीबी के न्यूनतम शोर स्तर पर संचालित होती है, जिससे खाना बनाते वक्त किचन में शांत माहौल बना रहता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- ‎1626 CMPH
    • शोर स्तर- ‎55.3 dB
    • माउंटिंग प्रकार- ‎बिल्ट-इन माउंट
    • कंट्रोल टाइप-- ‎टच, मोशन सेंसर
    • वोल्टेज- ‎240 वोल्ट
    • गति की संख्या- ‎3
    • वाट क्षमता- ‎203 वाट

    खूबियां

    • इंटेलिजेंट ऑटो क्लीन 
    • जेस्चर कंट्रोल 
    • फिल्टरलेस 
    • स्मार्ट ऑन फीचर

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार इसका नॉइस लेवल ज्यादा है।
    01
  • Beyond Appliances Asteria 90cm Auto Clean Kitchen Chimney

    बियॉन्ड एप्लायंसेज की यह ऑटो क्लीन फीचर वाली किचन चिमनी है। 1408 सीएमएच सक्शन पावर वाली यह चिमनी रसोई से तेल, धुआं और गंध को निकाल फेकती है। इस चिमनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और स्पीकर के साथ मिल रही है, जिससे आप खाना बनाते वक्त ऑनलाइन कोई रेसिपी देख सकते हैं या फिर म्यूजिक और वीडियो का मजा ले सकते हैं। फिल्टरलेस ड्राई हीट ऑटो क्लीन तकनीक के साथ आने वाली इस चिमनी को मैन्युअल सफाई की आवश्यकता नहीं होती है। ब्लैक फ़िनिश वाली यह चिमनी टच कंट्रोल के साथ मिल रही है। इसमें एलईडी लाइट भी लगी हुई है, जिससे खाना बनाते वक्त बर्तन पर आपको पर्याप्त रोशनी भी मिल जाती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- ‎1408 CMPH
    • शोर स्तर- ‎58 dB
    • माउंटिंग प्रकार- वॉल माउंट
    • कंट्रोल टाइप- टच
    • वोल्टेज- ‎230 वोल्ट
    • गति की संख्या- ‎3

    खूबियां

    • बिल्ट-इन ऑयल कलेक्टर 
    • बिल्ट-इन ब्लूटूथ स्पीकर के साथ स्मार्ट टच स्क्रीन डिस्प्ले 
    • ऑटो-क्लीन फीचर

    कमी

    • यूजर्स की तरफ से कोई खास कमी नहीं बताई गई है।
    02
  • Faber 60cm 1500 m/hr Autoclean Kitchen Chimney

    यह फैबर ब्रांड किचन चिमनी बफल फिल्टर के साथ आ रही है। यह चिमनी 60 सेमी का साइज मिल रही है, जिसके लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें ब्लैक फिनिश भी दिया गया है। इस किचन चिमनी का नॉइज लेवल 59 dB है, जिसकी वजह से आपको इसके चलने पर कोई शोर नहीं सुनाई देगा। फैबर की इस ऑटो क्लीन किचन चिमनी में 1500 m³/hr की हाई सक्शन पावर मिल रही है, जो किचन में बिल्कुल भी धुंआ नहीं भरने देती है। वहीं आपको इसमें मूडलाइट, ऑटो क्लीन अलार्म जैसे स्पेशल फीचर्स मिल जाते हैं। इस किचन Kitchen Chimney को आप टच और मोशन सेंसर दोनों के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। खाना बनाते वक्त पर्याप्त रोशनी मिल सके इसलिए इसमें एलईडी लाइट भी लगी हुई है। ऑटो क्लीन फीचर होने की वजह से इसकी सफाई को लेकर भी आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- फैबर
    • उत्पाद आयाम- 48D x 60W x 60H सेंटीमीटर
    • रंग- काला
    • शोर स्तर- ‎59 डीबी
    • माउंटिंग प्रकार- ‎वाल माउंट
    • वोल्टेज- ‎220

    खूबियां

    • जेस्चर कंट्रोल
    • ऑटो क्लीन
    • आई क्लीन टेक्नोलॉजी

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार इसका नॉइस लेवल ज्यादा है।
    03
  • INALSA Kitchen Chimney for Home Auto clean|Filterless Chimney

    आपके मॉड्यूलर किचन लिए परपेक्ट रहने वाली यह इनाल्सा ब्रांड की किचन चिमनी है, जो कि कर्व्ड ग्लास शेप में आ रही है। 60 सेमी आकार वाली यह चिमनी 2 से 4 बर्नर स्टोव के लिए उपयुक्त रहेगी। यह 1250 m3/hr सक्शन पावर के साथ मिल रही है, जो कि खाना बनाते वक्त निकलने वाले धुएं, गंध और तेल के कणों को बाहर निकाल फेंकने में सक्षम है। वहीं यह चिमनी ऑटोक्लीन के साथ ही फिल्टरलेस, ऑयल कलेक्टर और मोशन सेंसर जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ आती है। इसमें आपको 65 DB का लो नॉइज लेवल और ईजी टच कंट्रोल भी मिल जाता है। 3 स्पीड सेटिंग के साथ इस Chimney में LED लाइट भी लगी हुई है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- ‎1250 CMPH
    • मैटेरियल- ‎ग्लास
    • नॉइज लेवल- ‎65 dB
    • माउंटिंग प्रकार- ‎दीवार माउंट

    खूबियां

    • ‎फ़िल्टरेस चिमनी 
    • ऑयल कलेक्टर 
    • ऑटो क्लीन 
    • मोशन सेंसर

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार इसके पाइप की क्वालिटी सही नहीं है।
    04
  • Hindware Smart Appliances | Nadia IN 90 cm Chimney

    हिंडवेयर ब्रांड की यह फिल्टरलेस किचन चिमनी आपको ऑटो क्लीन टेक्नोलॉजी मिल रही है। इसमें ऑयल कलेक्टर भी दिया गया है। वहीं मोशन सेंसर और ईजी ऑपरेशन के लिए यह किचन चिमनी में टच कंट्रोल के साथ मिल रही है। आपको इस चिमनी में 90 सेमी के साइज में ब्लैक कलर के साथ पॉलिस्ड फिनिश मिल रहा है। इस किचन चिमनी में धुंए को पूरी तरह से बाहर करने के लिए 1500 m³/hr की सक्शन पावर मिलती है। हिंडवेयर की इस ब्रांडेड किचन चिमनी में स्मूद ऑपरेशन के लिए यूजर फ्रेंडली टच कंट्रोल और साथ ही एडिशनल टर्बो स्पीड का ऑप्शन भी मिल जाता है। इतना ही नहीं यह चिमनी मैटेलिक ऑयल कलेक्टर के साथ आती है और इसके चलने पर आपको किसी भी तरह का शोर का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह चिमनी 58 dB के लो नॉइज लेवल के साथ आ रही है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • वायु प्रवाह क्षमता- ‎1500 CMPH
    • शोर स्तर- ‎58 dB
    • वोल्टेज- ‎220
    • स्पीड की संख्या- ‎3 
    • वजन- ‎15700 ग्राम
    • वाट क्षमता- ‎160 वाट

    खूबियां

    • पावरफुल सक्शन कैपेसिटी
    • डुअल एलईडी लैंप
    • मोशन सेंसर

    कमी

    • कुछ यूजर्स इसकी फंक्शनैलिटी से खुश नहीं हैं।
    05

इन बातों को ध्यान में रखकर करें ऑटो क्लीन किचन चिमनी का चयन

  • ऑटो क्लीन फीचर- सबसे पहले तो चिमनी में ऑटो क्लीन फीचर होना चाहिए जो इसे अपने आप साफ कर सके।
  • किचन का आकार- चिमनी का आकार आपके किचन के आकार के अनुसार होना चाहिए। छोटे किचन के लिए ज्यादा बड़ी चिमनी न लें।
  • सक्शन पावर- चिमनी की सक्शन पावर कितनी है यह भी देखें। ज्यादा पावर संक्शन क्षमता वाली चिमनी किचन से धुएं को अच्छे से बाहर निकालने में सक्षम होती है। 
  • शोर का स्तर- कुछ किचन चिमनी तेज आवाज करती हैं। ऐसे में अपनी रसोई के लिए चिमनी लेते वक्त यह देख लें कि नॉइस लेवल कम हो। ताकि आप शांति से खाना बना सकें। 
  • ब्रांड- हमेशा विश्वसनीय ब्रांड की ही चिमनी ले, जो अच्छी खासी क्वालिटी और वारंटी के साथ आती हो।
  • बजट- किचन चिमनी की कीमत उसके फीचर के आधार पर कम या ज्यादा होती है। ऐसे में अपने बजट के अनुसार ही अच्छी चिमनी का चुनाव करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन से स्पेशल फीचर्स चिमनी में दिए जाते हैं?
    +
    पावरफुल सक्शन, LED लाइट्स, ऑयल कलेक्टर, ऑटो क्लीन टेक्नोलॉजी, टच और मोशन सेंसर कंट्रोल सहित तमाम स्पेशल फीचर्स आपको काफ चिमनी में मिल जाएंगे।
  • क्या किचन में चिमनी लगाना जरूरी होता है?
    +
    हां, किसी भी आधुनिक घर के लिए किचन चिमनी एक आवश्यक उपकरण है। यह खाना बनाते समय हवा को साफ और स्मोक फ्री रखने का काम करती है।
  • एक अच्छी चिमनी का सक्शन पावर कितना होना चाहिए?
    +
    एक अच्छी चिमनी का सक्शन पावर 700-1200 m3/h का होना चाहिए।
  • क्या चिमनी सिर्फ मॉड्यूलर किचन के लिए होती है?
    +
    नहीं, किचन चिमनी को मॉड्यूलर और ट्रेडिशनल हर तरह के रसोई घर में लगाया जा सकता है।

You May Also Like