आजकल बाजार में कई तरह की वाशिंग मशीन आने लगी हैं, जो सिर्फ कपड़े साफ नहीं करती, बल्कि अपनी शानदार ड्राइंग फीचर की मदद से कम समय में कपड़ों को सूखा भी देती हैं, लेकिन जब भी एक्सेस लोकेशन की बात आती है तो आज भी ज्यादातर लोग अपने घर के लिए टॉप लोड वाशिंग मशीन ही लेना पसंद करते हैं, क्योंकि ये किफायती होने के साथ इस्तेमाल करने में भी आसान होती हैं। हालांकि मार्केट में मौजूद इतने सारे विकल्पों के बीच घर के लिए सही वाशिंग वाशिंग का चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है। यहां पर टॉप लोड वाली वाशिंग मशीन के कुछ टॉप मॉडल्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपके घर के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इस लिस्ट में आपको Haier, Samsung, व्हर्लपूल, LG और IFB जैसे ब्रांड के वाशिंग मशीन के बारे में जानकारी मिल जाएगी। अगर विश्वसनीयता, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस की तो बात की जाए तो सैमसंग और LG सबसे आगे दिखाई देते हैं। वहीं हायर, व्हर्लपूल और IFB जैसे ब्रांड किफायती रेंज में अच्छी टॉप लोड वाशिंग पेश करते हैं, जिसका चुनाव अपनी जरूरत के ्अनुसार किया जा सकता है।
तो चलिए अमेजन पर उपलब्ध इन टॉप लोड वॉशिंग मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं। वहीं वॉशिंग मशीन के अलावा आप किसी भी घरेलु उपकरण जैसे- फ्रिज, एसी, किचन चिमनी, मिक्सर ग्राइंडर आदि के बारे में जानने के लिए हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर भी जा सकते हैं।