तवे तो आपको हर भारतीय घर में देखने को मिल जाएंगे, क्योंकि इनके बिना खाना बनना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आप घर पर कुरकुरा और स्वादिष्ट डोसा बनाना चाहती हैं, लेकिन हर बार तवे पर डालते ही वो चिपक जाता है, तो ऐसे में परेशान न हो क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कास्ट आयरन डोसा तवा के ऐसे विकल्प जो आपके काफी काम आ सकते हैं। इनपर आप डोसे के अलावा रोटी, पराठे से लेकर पैनकेक तक आराम से तैयार कर सकती हैं। ये तवे कम तेल का इस्तेमाल करते हुए खाने को तैयार कर देते हैं, जिसके चलते आप टेस्टी और हेल्थी खाने का स्वाद ले सकते हैं। ये तवे खाने को बेहतर तरीके से पकाते हैं, क्योंकि ये गर्मी को समान रूप से फैलाते हैं। इसके साथ ही ऐसा कहा जाता है कि कास्ट आयरन वाले तवे खाने में आयरन प्रदान करते हैं, जिसके चलते भोजन सेहतमंद रहता है। वहीं कम तेल का इस्तेमाल करने के बाद भी इनपर डोसा चिपकता नहीं है और खाना अच्छे से बन जाता है। कास्ट आयरन तवा को साफ करना और उनकी देखभाल करना भी काफी आसान रहता है। तो आइए अब देखते हैं ऐसे ही तवों के कुछ विकल्पों को।
हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर मिलेगी घर व किचन के जरूरी उपकरणों की जानकारी