अपने Curly Hair का कैसे रखें ध्यान? समझिए विकल्पों के साथ

क्या आपके बाल भी हैं घुंघराले लेकिन उनकी देख-भाल करने में होती है परेशानी? चिंता की नहीं है बात क्योंकि ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स आपके काम आ सकते हैं। अब घर पर ही कम समय में आपके बालों को भी मिल सकती है पार्लर जैसी चमक।

अपने Curly Hair का ध्यान कैसे रखें?
अपने Curly Hair का ध्यान कैसे रखें?

घुंघराले बाल लोगों को देखने में तो काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं, लेकिन इन्हें संभालना और सही तरह से इनकी चमक को बनाए रखने के पीछे की परेशानी वही महिला समझ सकती है, जिसे इन्हें संभालना पड़ता है। घुंघराले बाल को धोने से लेकर उनकी देख-भाल करना अपने आप में एक बड़ा काम है। जाहिर सी बात है कि हर कोई अपने Curls का ख्याल रखने के लिए बार-बार पार्लर के चक्कर नहीं लगा सकता, ऐसे में तलाश होती है अच्छे प्रोडक्ट्स की जिनकी मदद से आसानी से घर पर ही घुंघराले बालों का ख्याल रखा जा सके। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स और टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपके घुंघराले बालों के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इस Hair Care Routine के साथ आप आसानी से अच्छी तरह से अपने बालों को मेंटेन कर सकेंगी। वहीं, ये प्रोडक्ट आपके ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा भी बन सकते हैं। 

किस तरह के प्रोडक्ट्स घुंघराले बालों के लिए हैं जरूरी?

अगर आप घर पर अपने कर्ली बालों का ख्याल रखने के लिए कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। सबसे पहले तो ऐसे शैंपू, कंडीशनर व मास्क का चुनाव करें जिन्हें खासकर घुंघराले बालों पर इस्तेमाल करने के लिए ही बनाया गया है। ऐसा माना जाता है घुंघराले बालों के लिए कंडीशनर से ज्यादा अच्छा हेयर मास्क होता है, जो बेहतर पोषण देते हुए बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके बाद घुंघराले बालों के लिए सबसे जरूरी होती है एक अच्छी Curl Cream. कर्ल क्रीम के साथ आपके बालों का सही शेप बना रहता है और वे घने लगते हैं। कर्ल क्रीम के इस्तेमाल से बाल मुलायम व चमकदार तो होते ही हैं साथ-साथ उनमें नमी भी बनी रहती है। जिस दिन आप अपने बालों को धो नहीं रहीं उस दिन उन्हें स्टाइल करने के लिए अच्छी सीरम या जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, घुंघराले बालों के लिए सही हेयर ड्रायर और अच्छा हेयर ब्रश भी काफी जरूरी होता है।

Top Five Products

  • Bare Anatomy Curl Defining Shampoo + Hair Mask + Leave-In Conditioner + Gel

    खासकर घुंघराले बालों को ध्यान में रखकर बनाई गई यह हेयर केयर किट 4 प्रोडक्ट्स के साथ आती है। इस किट में आपको शैंपू, हेयर मास्क, लीव-इन कंडीशनर और जेल मिलेंगे। CL मैक्स टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इन प्रोडक्ट्स में आपको; नारियल तेल, हयालूरोनिक एसिड और अरंडी के तेल जैसे तत्व मिलेंगे। ये इंग्रीडियंट्स बालों को मजबूत बनाते हुए, उन्हें 48 घंटों तक कर्ल बनाए रखने, 2 गुना फ्रिज़ कम करने और 74% तक हाइड्रेशन में सुधार करेंगे। ऐसा कई बार होता है कि घुंघराले बाल बेकाबू, रूखे, मोटे और उलझे हुए हो जाते हैं, जिससे बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। इसी तरह की समस्याओं से निपटने के लिए Bare Anatomy की यह कर्ली हेयर किट नारियल तेल, हाइलूरोनिक एसिड और कैस्टर ऑयल की अच्छाइयों के साथ तैयार की गई है, ताकि घुंघराले बालों की समस्याओं से निपटा जा सके। इनमें मौजूद नारियल का तेल बालों को आवश्यक पोषण देगा और अरंडी का तेल नमी को बरकरार रखेगा। 

    01
  • Arata Curl Styling Combo

    Arata ब्रांड का यह कर्ल स्टाइलिंग कॉम्बो आपके घुंघराले बालों के लिए काफी उपोयगी साबित हो सकता है। इसमें आपको एक कर्ली हेयर क्रीम और जेल मिलेगा। घुंघराले बालों के लिए यह क्रीम हाइड्रेशन को बढ़ाएगी, नमी बनाए रखेगी और कर्ल व वेव्स में Frizz को कम करेगी। यह क्रीम कर्ल क्यूटिकल्स की सुरक्षा भी करती है और बालों के टूटने को कम करके उनकी चमक बढ़ाने के लिए शाफ्ट को मजबूत बनाती है। वहीं, इस Curly Hair Combo में आने वाला जेल में मक्के के गुण मौजूद हैं, जो एक प्राकृतिक होल्डिंग एजेंट है जो वेव्स और कर्ल को नरम, प्राकृतिक और स्थायी पकड़ के साथ स्टाइल करता है। खासकर घुंघराले बालों के लिए बनाए गए इन जेल और क्रीम को हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन, शिया बटर, एबिसिनियन सीड ऑयल, सोया प्रोटीन और आर्गन ऑयल जैसे पौष्टिक तत्वों के साथ तैयार किया गया है, ताकि कर्ल की बनावट में सुधार हो और उन्हें मजबूत भी बनाया जा सके।

    02
  • AGARO HD-1120 2000W AC Professional Hair Dryer with Comb

    ऐग्रो ब्रांड का यह हेयर ड्रायर आपके कर्ली बालों को फ्रिज से दूर रखने के काम आ सकता है। शक्तिशाली AC मोटर के साथ आने वाला 2000 Watts का यह हेयर ड्रायर घर पर सैलून जैसे रिजल्ट के लिए सही एयरफ्लो और तापमान को बनाए रखेगा। 2 स्पीड और 3 तापमान सेंटिंग पर काम करने वाले इस AGARO’s Dryer को आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगी। इस ड्रायर में आपको एक कूव बटन भी मिलेगा जो सही हेयर स्टाइल के लिए ठंडी हवा भी ब्लो कर सकता है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें ऑटो शट-ऑफ फंक्शन भी दिया गया है। खासकर कर्ली बालों को ध्यान में रखते हुए इस ड्रायर में एक डिफ्यूजर भी दिया गय है जो बालों को घना दिखाने और उन्हें फ्रिज-फ्री रखने के काम आएगा। 

    03
  • Justhuman AyuGrowth Fortifying Hair Oil

    जस्टह्यूमन ब्रांड का यह हेयर ऑइल आपके कर्ली बालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि इसे पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से बनाया गया है। 18 तेलों और 4 प्राकृतिक अर्क के साथ तैयार किए गए इस तेल के साथ आप अपने बालों को वापस से आकर्षक बना सकेंगी। यह तेल आपके बालों के लिए एक जादुई औषधि साबित हो सकता है, जिसे भृंगराज, आंवला और नीम जैसे शक्तिशाली चीजों के साथ सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। यह Justhuman ऑइल जड़ों से लेकर सिरों तक आपके बालों को मजबूत बनाने के लिए काम करेगा, जिससे उन्हें देखभाल और पोषण मिलेगा। इसमें आयुर्वेद से प्रेरित 18 प्राकृतिक सामग्रियों का मिश्रण मौजूद है। Oil For Curls की खास बात है कि यह आपके बालों की जड़ों को मज़बूत बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

    04
  • NUDFSY Curly Hair Comb, Curl Defining Brush

    कर्ली बालों को सुलझाना अपने आप में एक बड़ा काम है, और इस काम में यह हेयर ब्रश आपकी मदद कर सकता है। आप आसानी से एक आकर्षक लुक और अलग-अलग प्रकार की ट्रेंडी कर्लिंग हेयर स्टाइल के लिए अपने घुंघराले बालों पर इस ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। घुंघराले बालों के बाउंस के लिए यह कर्ल ब्रश एर्गोनोमिक हैंडल के साथ आता है। इसके ब्रिस्ल आसानी से बालों को शेप देते हुए उन्हें सुलझाएंगे। इस Curl Brush की अनोखी डिजाइन बालों की सुविधाजनक स्टाइलिंग के लिए समान रूप से विभाजित करने में मदद करेगी। वहीं, इसके कोमल ब्रिसल्स सभी प्रकार के बालों और कर्ल पैटर्न को टूटने से बचा सकते हैं। यह हेयर कॉम्ब कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है, जिससे आप बाहर जाते समय इसे अपने बैग में आसानी से ले जा सकेंगी। 

    05

घुंघराले बालों के लिए किस तरह का हेयर केयर रूटीन रहेगा सही?

  • बालों को धोना- अपने घुंघराले बालों को धोने के लिए हमेशा ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जिसमें सल्फेट व पैरबेन न हो। बिना किसी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल कर बनाया गया शैंपू आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा। शैंपू लगाने के बाद आपको बालों पर एक अच्छा हेयर मास्क लगाना चाहिए और उसे करीब 15 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए। मास्क को धोने के बाद बालों को चौड़े दांत वाली कंघी से सुलाझाना चाहिए और फिर एक बार पानी से अच्छी तरह धो लेना चाहिए। घुंघराले बालों के सूखने के बाद कंघी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • स्टाइलिंग- जब बाल अच्छी तरह धुल जाएं तो एक माइक्रोफाइबर वाले तौलिए के साथ उन्हें सुखाएं और अपनी उंगलियों की मदद से उन्हें हल्का-हल्का सुलझा लें। इसके बाद आप अपने बालों में एक अच्छी कर्ल-क्रीम या Leave-In-Conditioner को लगा सकती हैं। ये लगाने के बाद एक अच्छा स्टाइलिंग जेल बालों में लगाकर उन्हें घुमाते रहें, ताकी आपके कर्ल को बढ़िया आकार व गहराई मिल सके। 
  • सुखाना- आप कम हीट वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके बालों को सुखा सकती हैं। इसके लिए आप एक Diffuser या एयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • रीफ्रेश- घुंघराले बालों को रोज तो वैसे भी नहीं धोना चाहिए तो हफ्ते के बीच में इन्हें तरो-ताजा बनाए रखने के लिए आप Hair Mist का इस्तेमाल कर सकती हैं। बीच-बीच में बालों को स्क्रंच करते रहें ताकि आपके कर्ल्स खराब न हो। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कर्ली बालों के लिए किस तरह का हेयर केयर रूटीन सही होता है?
    +
    कर्ली बालों के लिए हेयर केयर रूटीन में नियमित रूप से कंडीशनिंग, सल्फेट-मुक्त शैम्पू, उन्हें हाइड्रेटेड रहना, और प्राकृतिक कर्ल को संरक्षित करने वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग शामिल होना चाहिए। कर्ली बालों के लिए डिजाइन किए गए स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए जो बालों को मॉइस्चराइज करते हैं और फ्रिज़ीनेस को कम करते हैं।
  • क्या घुंघराले बालों पर तेल लगाना चाहिए?
    +
    हां, घुंघराले बालों पर तेल लगाना चाहिए। घुंघराले बाल स्वाभाविक रूप से शुष्क होते हैं, इसलिए तेल लगाने से उन्हें नमी मिलती है और वे स्वस्थ और चमकदार बने रहते हैं।
  • क्या घुंघराले बालों पर कंघी लगानी चाहिए?
    +
    घुंघराले बालों को सही ढंग से कंघी करने की आवश्यकता होती है ताकि वे उलझें नहीं और उन्हें नुकसान न पहुंचे। घुंघराले बालों को हमेशा गीले या नम होने पर कंघी करनी चाहिए और चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करना चाहिए।
  • किस तरह के तौलिए का इस्तेमाल कर कर्ली बालों को सुखाना चाहिए?
    +
    घुंघराले बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर तौलिया या कॉटन की टी-शर्ट सबसे अच्छी मानी जाती है। साधारण तौलिये की तुलना में, ये कर्ल को बिना नुकसान पहुंचाए अतिरिक्त नमी को बनाए रखते हैं।