घुंघराले बाल लोगों को देखने में तो काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं, लेकिन इन्हें संभालना और सही तरह से इनकी चमक को बनाए रखने के पीछे की परेशानी वही महिला समझ सकती है, जिसे इन्हें संभालना पड़ता है। घुंघराले बाल को धोने से लेकर उनकी देख-भाल करना अपने आप में एक बड़ा काम है। जाहिर सी बात है कि हर कोई अपने Curls का ख्याल रखने के लिए बार-बार पार्लर के चक्कर नहीं लगा सकता, ऐसे में तलाश होती है अच्छे प्रोडक्ट्स की जिनकी मदद से आसानी से घर पर ही घुंघराले बालों का ख्याल रखा जा सके। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स और टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपके घुंघराले बालों के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इस Hair Care Routine के साथ आप आसानी से अच्छी तरह से अपने बालों को मेंटेन कर सकेंगी। वहीं, ये प्रोडक्ट आपके ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा भी बन सकते हैं।
किस तरह के प्रोडक्ट्स घुंघराले बालों के लिए हैं जरूरी?
अगर आप घर पर अपने कर्ली बालों का ख्याल रखने के लिए कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। सबसे पहले तो ऐसे शैंपू, कंडीशनर व मास्क का चुनाव करें जिन्हें खासकर घुंघराले बालों पर इस्तेमाल करने के लिए ही बनाया गया है। ऐसा माना जाता है घुंघराले बालों के लिए कंडीशनर से ज्यादा अच्छा हेयर मास्क होता है, जो बेहतर पोषण देते हुए बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके बाद घुंघराले बालों के लिए सबसे जरूरी होती है एक अच्छी Curl Cream. कर्ल क्रीम के साथ आपके बालों का सही शेप बना रहता है और वे घने लगते हैं। कर्ल क्रीम के इस्तेमाल से बाल मुलायम व चमकदार तो होते ही हैं साथ-साथ उनमें नमी भी बनी रहती है। जिस दिन आप अपने बालों को धो नहीं रहीं उस दिन उन्हें स्टाइल करने के लिए अच्छी सीरम या जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, घुंघराले बालों के लिए सही हेयर ड्रायर और अच्छा हेयर ब्रश भी काफी जरूरी होता है।