आजकल लैपटॉप हर किसी के जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है। ज्यादातर काम लैपटॉप पर ही होने लगे हैं। ऐसे में अगर आप एक बढ़िया सा लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, लेकिन इसके लिए बजट कम है तो यहां से ऑप्शन देख सकते हैं। यहां पर बजट में मिलने वाले लैपटॉप की लिस्ट दी जा रही है। साथ ही आपको बजट में रहकर लैपटॉप चुनने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। इन तरीकों की मदद से आप आसानी से लैपटॉप का चुनाव कर पाएंगे। इस लिस्ट में टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी कीमत काफी ज्यादा कम है। कम कीमत होने के बावजूद भी इन लैपटॉप में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। गैजेट गली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके ये लैपटॉप पढ़ाई से लेकर ऑफिस वर्क तक के लिए उपयुक्त रहेंगे। विकल्पों के साथ जानें बजट लैपटॉप का चुनाव कैसे करें-
बजट में लैपटॉप चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
- जरूरत- लैपटॉप लेने से पहले अपनी जरूरत को ध्यान में रखें। सबसे पहले यह तय करें की आपको किस काम के लिए लैपटॉप की जरूरत है। जैसे कि पढ़ाई, ऑफिस वर्क या फिर गेमिंग।
- बजट- अपनी जरूरत समझने के बाद अपना बजट तय करें और उसी बजट के अंदर लैपटॉप की तलाश करें।
- डिस्प्ले- खुद के लिए लैपटॉप चुनते आपको उसका डिस्प्ले भी चेक कर लेना चाहिए। अगर आप अपने लिए बजट लैपटॉप ले रहे हैं तो पतले बैजल्स के साथ ज्यादा हाई रिज़ॉल्यूशन की उम्मीद ना करें। बजट लैपटॉप में आपको बेसिक स्क्रीन वाले लैपटॉप मिल सकते हैं।
- प्रोसेसर- अगर आप हैवी टास्क, गेम या फिर हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो ज्यादा तगड़े प्रोसेसर की तरफ ना जाएं, क्योंकि ये थोड़े महंगे हो सकते हैं।
- बैटरी लाइफ- आपका बजट चाहे कम हो या फिर ज्यादा हमेशा अच्छी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप चुनें, क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। बजट में रहकर भी अपने लिए कम से कम 4 से 6 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करने वाला लैपटॉप ही चुनें।
- स्टोरेज- बजट में लैपटॉप ले रहे हैं तो भी अपने लिए ऐसा लैपटॉप चुनें जिसमें कम से कम 512 जीबी तक स्टोरेज हो ताकि आप अपने जरूरत की फाइलें और डेटा स्टोर कर सकें।
Top Five Products
ASUS Vivobook 14, Core i3-1215U 12th Gen, Thin and Light Laptop
12th जनरेशन वाला यह आसुस का वीवोबुक 14 सीरीज वाला लैपटॉप है, जो कि 15.6 इंच की स्क्रीन साइज में मिल रहा है। इसका फुल एचडी डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सल रेज्यूलेशन, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 60Hz रिफ्रेश रेट, आईपीएस लेवल पैनल से लैस है। यह लैपटॉप काफी ज्यादा पतला और हल्का है। इसका वजन मात्र 1.40 kg है, जिसे आप अपने साथ आराम से कैरी कर सकते हैं। इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 6 घंटे है। IntelCore i3-1215U प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप की स्पीड 1.2 GHz तक है। मेमोरी के लिए इसमें 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी जा रही है। इसमें लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है। साथ ही इस आसुस के इस लैपटॉप में प्री लोडेड ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 के साथ 1-वर्षीय मैकएफ़ी एंटी-वायरस भी दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- आसुस
- मॉडल का नाम- वीवोबुक
- कलर- सिल्वर
- हार्ड डिस्क का आकार- 512 जीबी
- सीपीयू मॉडल- कोर i3
- रैम- 8 जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
खूबियां
- फिंगरप्रिंट रीडर
- एंटी ग्लेयर कोटिंग
- लाइटवेट डिजाइन
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार इस लैपटॉप का फ़िंगरप्रिंट सेंसर ठीक से काम नहीं करता है।
01
Acer [SmartChoice Aspire Lite AMD Ryzen 5-5625U Premium Thin and Light Laptop
एसर ब्रांड का यह लैपटॉप 15.6 इंच की स्क्रीन साइज में मिल रहा है। इस लैपटॉप में 16GB रैम के साथ स्टोरेज 512 GB SSD स्टोरेज दी जा रही है। साथ ही इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। अल्ट्रा-स्लिम और नैरो बेज़ेल्स डिजाइन वाले एसर के इस लैपटॉप की स्क्रीन पर क्रिस्प क्लियर विसुअल्स का एक्सपिरिएंस मिलता है। यह लैपटॉप फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जा रहा है। मेटल बॉडी वाला यह लैपटॉप स्टील ग्रे कलर में मिल रहा है। इसका वजन मात्र 1.59 किलोग्राम है, जिस वजह से इसे अपने साथ कैरी करने में परेशानी नहीं होगी। फास्ट परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय भाषा समर्थन के साथ इस लैपटॉप में न्यूमेरिक कीबोर्ड भी लगा हुआ है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- एसर
- मॉडल का नाम- एस्पायर लाइट
- स्क्रीन का आकार- 15.6 इंच
- रंग- ग्रे
- सीपीयू मॉडल- रेजेन 5
- हार्ड डिस्क विवरण- SSD
- वीडियो प्रोसेसर- AMD
- फ़ॉर्म फैक्टर- अल्ट्रा-पोर्टेबल
- वोल्टेज- 240 वोल्ट
खूबियां
- फुल एचडी डिस्प्ले
- एचडी ऑडियो
- हल्का वजन
कमी
- कुछ यूजर्स ने लैपटॉप की साउंड क्वालिटी को लेकर समस्या बताई है।
02
HP 15, 13th Gen Intel Core i3-1315U Laptop
512 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आने वाला यह एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 13th जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया जा रहा है जो टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी, 10 कोर और 12 थ्रेड्स के साथ फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड देता है। 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप का रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। माइक्रो-एज और एंटी-ग्लेयर कोटिंग वाला यह लैपटॉप फुल एचडी डिस्प्ले क्वालिटी के साथ मिलता है। साथ ही इसकी स्क्रीन का ब्राइटनेस 250 निट्स है, जो आपको तेज रोशनी में भी साफ विजुअल पेश करता है। इस लैपटॉप में 1080 पिक्सल का एचडी कैमरा, टेम्पोरल नॉइस रिडक्शन और इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन भी दिया जा रहा है, जिससे वीडियो कॉलिंग के दौरान साफ विजुअल के साथ स्पष्ट आवाज भी सुनाई देती है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- HP
- स्क्रीन का आकार- 39.6 सेंटीमीटर
- रंग- नेचुरल सिल्वर
- हार्ड डिस्क का आकार- 512 GB
- RAM- 16 GB
- ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
- CPU मॉडल- कोर i5
- खूबियां
- मल्टीपल कनेक्टीवीटीके ऑप्शन
- बैकलिट कीबोर्ड
- एंटी ग्लेयर कोटिंग
कमी
- एक यूजर के अनुसार लैपटॉप के स्पीकर ने सिर्फ 5 दिन में ही काम करना बंद कर दिया।
03
Dell 15 Thin & Light Laptop
अगर आप कम बजट के साथ ही हल्के वजन वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, तो डेल ब्रांड का यह लैपटॉप आपके लिए सही विकल्प हो सकता है, क्योंकि लैपटॉप का वजन मात्र 1.66 किलोग्राम है। इस डेल लैपटॉप में 512 GB की हार्ड डिस्क साइज के साथ 16GB रैम मेमोरी इंस्टॉल मिलती है। 13th जनरेशन वाले इस लैपटॉप में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया जा रहा है। यह लैपटॉप विंडोज होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप का डिस्प्ले फुल एचडी क्वालिटी से लैस है, जिससे आपको विजुअल्स काफी क्लियर और स्पष्ट दिखाई देते हैं। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस लैपटॉप की बैटरी मात्र 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है। 250 nits ब्राइटनेस होने की वजह से तेज रोशनी में भी इसकी स्क्रिन पर आपको सभी तरह के विजुअल्स क्लियल दिखाई देते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- कार्बन ब्लैक
- स्क्रीन साइज- 15.6 इंच
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080 pixel
- प्रोसेसर टाइप- कोर i5
- प्रोसेसर स्पीड- 4.6 गीगाहर्ट्ज
- प्रोसेसर ब्रांड- इंटेल
- सीपीयू मॉडल नंबर i5-1334U
खूबियां
- बड़ टचपैड के साथ फुल साइज की बोर्ड
- नैरो बॉर्डर डिस्प्ले
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कमी
- कुछ यूजर्स लैपटॉप की परफॉर्मेंस से असंतुष्ट नहीं हैं।
04
Lenovo ThinkPad E14 Intel Core i3 13th Gen 14" WUXGA IPS 300 Nits Thin and Light Laptop
13th जनरेशन वाला यह लेनोवो थिंकपैड लैपटॉप इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है। 14 इंच की स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप का रिजॉल्यूशन 1920X1200 पिक्सल्स है और इसका ब्राइटनेस 300 Nits है। यह लैपटॉप काफी ज्यादा पतला और हल्का है, जिसे स्टूडेंट्स अपने साथ आराम से कैरी कर सकते हैं। इसका वजन मात्र 1.41 kg है। इस लेनोवो लैपटॉप में 8GB RAM के साथ 512GB SSD स्टोरेज मिल रही है। खास बात यह है कि इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस लेनोवो लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर भी प्री-इंस्टॉल्ड है। स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह लैपटॉप बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी भी दे सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- मॉडल का नाम- E14 Gen5
- स्क्रीन का आकार- 14 इंच
- हार्ड डिस्क - 512 जीबी
- सीपीयू मॉडल- कोर i3
- ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
खूबियां
- एंटी ग्लेयर स्क्रीन
- थिन और लाइटवेट डिजाइन
- HD ऑडियो
खामियां
- एक यूजर के अनुसार HDMI पोर्ट 15 दिनों के बाद काम करना बंद कर दिया।
05
बजट में किस ब्रांड के लैपटॉप रहेंगे सही विकल्प?
बजट में रहकर लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप लेनोवो, एसर, एचपी, आसुस और डेल जैसे ब्रांड के बारे में विचार कर सकते हैं। इन ब्रांड्स के पास आपको 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत से लैपटॉप मिल जाएंगे। लेनोवो अपनी आइडियापैड सीरीज के तहत बजट के अनुकूल लैपटॉप पेश करता है, जो अच्छे परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। एसर के पास आपको किफायती दाम में आपको लैपटॉप के काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे, जो पर्सनल और ऑफिस के काम के इस्तेमाल के लिए अच्छी पसंद हो सकते हैं। वहीं एचपी भी लैपटॉप के लिए एक जाना माना ब्रांड है। इस ब्रांड के पास पवेलियन और स्ट्रीम सीरीज में बजट लैपटॉप आपको मिल सकते हैं। आसुस ब्रांड की बात करें तो इसके पास वीवोबुक सीरीज वाले लैपटॉप आराम से बजट में मिल जाते हैं, पढ़ाई और प्रोफेशनल काम के लिए सही हो सकते हैं। इसके अलावा अगर डेल ब्रांड की बात करें यह अपनी इंस्पिरॉन सीरीज के तहत बजट के अनुकूल लैपटॉप की एक विस्तृत श्रृंखला भी पेश करता है। डेल के इंस्पिरॉन सीरीज वाले लैपटॉप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
इन्हें भी देखें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।