Daaku Maharaaj OTT Release Date: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म के आइट नंबर में उर्वशी ने अपने डांस से सभी का ध्यान खूब खींचा। उर्वशी ने अपने डांस से सारी लाइमलाइट लूट ली। एक्ट्रेस ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है। बड़े पर्दे पर फिल्म को खूब प्यार मिल चुका है। फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई भी की। अब उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज जल्दी ही ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डाकू महाराज की रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। आइए जानें, डाकू महाराज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होने वाली है?
ओटीटी पर कब रिलीज होगी डाकू महाराज?
View this post on Instagram
अगर आप भी उर्वशी रौतेला की हिट फिल्म डाकू महाराज देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। अब आप भी इसे घर बैठे आराम से देखने का मजा ले सकते हैं। 'डाकू महाराज' की स्ट्रीमिंग 21 फरवरी, 2025 को होने वाली है। इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने एक पोस्टर जारी करके इसकी ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी दी है।
बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर डाकू महाराज ने करीब 125 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही इसके गाने भी काफी पसंद किए गए। फिल्म का एक गाना खूब हिट रहा। उर्वशी का आइट सॉन्ग 'दबिड़ी दबिड़ी' तो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
उर्वशी रौतेला ने किया जमकर प्रमोट
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ तेलुगू फिल्म 'गेम चेंजर' भी रिलीज हुई थी। कियारा आडवाणी-राम चरण की फिल्म की सीधी टक्कर उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज में सीधी टक्कर थी। रिलीज की शुरुआत में डाकू महाराज ने 105 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद उर्वशी ने अपनी फिल्म का जमकर ढिंढोरा पीटा था और अपनी एक्टिंग और फिल्म को लेकर खूब तारीफें की थीं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का खूब मजाक भी बना था।
क्या है 'डाकू महाराज' की कहानी
View this post on Instagram
डाकू महाराज की कहानी की बात करें, तो इसमें एक साधारण जीवन जीने वाले इंसान को दिखाया गया है। वह इंसान कुछ कारणों से खूंखार डाकू बन जाता है। फिल्म में चंबल के बीहड़ इलाके भी दिखाए गए हैं। कहानी में मार-धाड़ और खूनखराबा खूब है।
यह भी देखें- एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन...Oops Ab Kya से लेकर Office तक इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 6 फिल्में और वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों