herzindagi
Which is The No. 1 Suspense Movie in Hindi

हर एक सीन में छिपा है रहस्य, गलती से भी नहीं झपका पाएंगी पलकें...वीकेंड पर लें ओटीटी पर मौजूद इन सस्पेंस से भरी फिल्मों का मजा

Which is The No. 1 Suspense Movie in Hindi:क्या आप इस वीकेंड पर सस्पेंस से भरी फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं? हिंदी में कई रहस्यों से भरी फिल्में हैं, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देंगी? आइए जानें, वीकेंड पर रहस्यों से भरी कौन-सी फिल्म देखें? हिंदी की बेस्ट सस्पेंस फिल्में कौन-सी हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-06-08, 08:14 IST

Which is the No 1 Hindi Suspense Film: क्या आप इस वीकेंड पर बोर हुए, बिना कुछ दिमाग घुमा देने वाला देखने का प्लान बना रहे हैं? इस हफ्ते आपको रहस्यों की परतों से भरी हिंदी फिल्मों को देखना चाहिए, जो ओटीटी पर मौजूद हैं। इन्हें देखने के बाद आपके भी दिमाग के परखच्चे उड़ जाएंगे। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें छिपे रहस्यों को जानने के बाद आप एक पल के लिए भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे। आज हम आपको ऐसी ही कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट देंगे, जो आपका वीकेंड धमाकेदार बना देंगी। आइए जानें, वीकेंड पर सस्पेंस से भरी कौन-सी हिंदी फिल्म ओटीटी पर देखें? ओटीटी पर क्या देखें? हिंदी की बेस्ट सस्पेंस फिल्में कौन-सी हैं? 

यह भी देखें- Housefull 5 Box Office Collection Day 1: हाउसफुल 5 ने पहले ही दिन थिएटर में मचाया धमाल, 19 एक्टर्स के साथ क्या 'छावा' और 'सिकंदर' को दे पाई मात?

कहानी (Kahaani)

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कहानी में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने लापता पति को ढूंढने के लिए लंदन से कोलकाता पहुंच जाती है। हालांकि, खूब खोजने पर भी उसे अपने पति की कोई जानकारी नहीं मिलती, लेकिन इसके अंदर एक ऐसा सस्पेंस छिपा है, जो आपके दिलों की धड़कन बढ़ा सकता है। सुजोए घोष के निर्देशन में बनी फिल्म कहानी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

मनोरमा सिक्स फीट अंडर (Manorama: Six Feet Under)

इस फिल्म में सिंचाई मंत्री की पत्नी मनोरमा, सत्यवीर को उसके पति के अफेयर के बारे में पता लगाने कहती है। हालांकि, सत्यवीर जांच करते हुए, उसके झूठ के जाल में उलझता चला जाता है और उसके सामने कई रहस्य खुलते हैं, जो उसे हिलाकर रख देते हैं। इसे फिल्म को आप वीकेंड पर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

रहस्य (Rahasya)

इस फिल्म में एक डॉक्टर पर अपनी ही 18 साल की बेटी की हत्या का आरोप लगता है। डॉक्टर खुद को बेगुनाही साबित करने की खूब कोशिश करता है, लेकिन इसके बाद कहानी में सीबीआई की एंट्री होती है। इसके बाद, जो रहस्य सामने आता है, वो सभी को हिलाकर रख देता है। इसे जानदार रहस्यमयी कहानी को आप जी5 पर देख सकते हैं। 

फोरेंसिक (Forensic)

मसूरी के एक छोटे शहर में अचानक लड़कियां गायब होने लगती हैं और बाद में उनकी लाशें ही मिलती हैं। एक महिला पुलिस अधिकारी एक फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ मिलकर लड़कियों की मौत का रहस्य सुलझाने के मिशन पर निकलती है। इस कहानी के हर मोड़ पर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसे फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। 

यह भी देखें- दीपिका कक्कड़ के लिवर से काटना पड़ा एक हिस्सा...पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले 'अब आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।