herzindagi
Upcoming Hindi Patriotic Movies

15 अगस्त को ऐसे करें सेलिब्रेट, OTT पर देखें देशभक्ति पर आधारित ये फिल्में

15 अगस्त के खास मौके पर आप अपनी छुट्टी को परिवार के साथ बैठकर ओटीटी पर मौजूद देशभक्ति की फिल्मों को देखकर सेलिब्रेट कर सकती हैं। चलिए जानते हैं उन मूवी के बारे में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-15, 12:30 IST

बॉलीवुड में कॉमेडी से लेकर एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्मों के साथ देशभक्ति पर आधारित फिल्में में भी देखने को मिल जाएगी। हालांकि सभी दर्शक एक जैसे जोनर को पसंद करें ऐसा बहुत कम होता है। लेकिन जब बात देश भक्ति पर बेस्ड फिल्मों की आती है, तो लगभग सभी को इन जोनर की मूवी पसंद आती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

'सरदार उधम' (Sardar Udham)

Sardar Udham

साल 2021 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'सरदार उधम' सच्ची घटना पर आधारित है। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अमृतसर में साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में विक्की कौशल, शॉन स्कॉट , स्टीफन होगन , अमोल पाराशर , बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन जैसे कई कलाकार नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर मौजूद इन सीरीज को देखते ही हिल जाएंगे सिर के तार

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar)

Swatantra Veer Savarkar

साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में मुख्य किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आए हैं। 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है।

'मेजर' (Major)

Major

शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेजर', मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है, जो साल 2008 के मुंबई हमलों में कार्रवाई में शहीद हो गए थे। एक्टर अदिवी  शेष ने उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज , शोभिता धुलिपाला , सई मांजरेकर , रेवती , मुरली शर्मा और अनीश कुरुविला ने काम किया हैं।  

'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan)

Ae Watan Mere Watan

15 अगस्त के मौके पर आप सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को देख सकते हैं। यह फिल्म उषा मेहता के जीवन पर आधारित है , जो एक बहादुर युवा लड़की है जो एकता का संदेश फैलाने के लिए एक भूमिगत रेडियो स्टेशन शुरू करती है, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों का पीछा करती है। इस फिल्म में सारा अली खान , आनंद तिवारी और सचिन खेडेकर मुख्य किरदार में नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2024: 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-IMDB

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।