
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा और कई सुपर हिट फिल्में दी हैं। सारा अली खान भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सारा अली खान ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। चलिए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित है। यह इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' का ही सीक्वल है। 'लव आज कल 2' में सारा अली खान, आरुषि शर्मा और कार्तिक आर्यन ने किरदार निभाए हैं।
फिल्म में लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म में सारा अली खान कमिटमेंट से दूर भागती हैं, तो दूसरी ओर कार्तिक आर्यन हैं जिन्हें सारा पूरी चाहिए। वहीं एक पुराना दौर और छोटे शहर की कहानी है। फिल्म को देखकर आप पुरानी लव आज कल में खो जाएंगे।
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भी शानदार एक्टिंग की थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। केदारनाथ में हुई आपदा को इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी बेहद खास और दूसरी फिल्मों से अलग है।
इसे भी पढ़ें-Sara Ali Khan से जुड़ी दिलचस्प और अनसुनी बातें जानें
View this post on Instagram
डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन और सारा अली खान ने किरदार निभाए थे। यह फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान और सदाशिव अमरापुरकर की इसी नाम से फिल्म 'कुली नंबर वन' का रीमेक है। इस फिल्म में सारा अली खान ने बेहद शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म में सारा के अलावा परेश रावल और राजपाल यादव की एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया था।
इसे भी पढ़ें-इन फिल्मों को देखकर आप भी खुद को रख सकती हैं हमेशा motivated
आप सारा अली खान की यह फिल्में देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- youtube/ instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।