herzindagi
the girlfriend

OTT पर आ रही है रश्मिका मंदाना की 'The Girlfriend', जानें किस प्लेटफॉर्म पर और कब होगी स्ट्रीम

यदि आपको ओटीटी पर रश्मिका मंदाना की फिल्म का इंतजार है तो बता दें, इसकी तिथि और प्लेटफार्म के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-11-22, 00:02 IST

रश्मिका मंदाना की नई फिल्म द गर्लफ्रेंड लोगों को काफी पसंद आ रही है। यूनिक कहानी ने न केवल सभी का मन जीता हुआ है बल्कि किरदार और एक्टिंग बी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में फैंस अब सिनेमाघरों से निकलकर इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड ओटीटी पर कब रिलीज होने वाली है और यह किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। आमतौर पर तेलुगु फिल्में फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने के चार से पांच हफ्ते बाद ही ओटीटी पर देखने को मिल जाती है।

1 (92)

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि द गर्लफ्रेंड 5 दिसंबर के आसपास रिलीज हो सकती है। जैसा कि हमने पहले भी बताया यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, टीम ने अभी कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में आप इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -Sonam Kapoor के इंडियन लुक्स हैं बेमिसाल, वेडिंग सीजन में करें ट्राई

एक रिपोर्ट के अनुसार, द गर्लफ्रेंड ने अपने रिलीज होने के पांच दिनों के अंदर अंदर 18.85 करोड रुपए की कमाई कर ली। वहीं, छठे दिन भी काफी भीड़ देखने को मिली। ऐसे में अभी भी लोग काफी मात्रा में इस फिल्म को देखने जा रहे हैं। 

क्या कहती है फिल्म?

यह फिल्म भूमा देवी नाम की लड़की पर बनी है जो एक बहुत बड़ी लेखिका बनना चाहती है। पोस्ट ग्रेजुएट लिटरेचर में करने के बाद वह हैदराबाद के कॉलेज में जाती है। यह लड़की कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। कहानी में यह बताया गया है कि जब वे कॉलेज में पहुंचती है तो उनके जीवन में एक नया ट्विस्ट आता है, जिससे उनके रिश्ते में बदलाव आता है। साथ ही उन्हें काफी इमोशनल सफर से गुजरना पड़ता है।

2 (84)

लेकिन वे फिर भी नहीं रुकती और आगे बढ़ती है। ऐसे में यह कहानी बेहद यूनिक और मेहनती लड़की पर है, जिसके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। रश्मिका मंदाना के दोस्त इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें -माय सीक्रेट सैंटा, एमिली इन पेरिस सीजन 5! दिसंबर में Netflix पर रिलीज हो रही हैं ट्रेंडिंग फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।