बीते कुछ वर्षों से बॉलीवुड सिनेमा से ज्यादा दर्शक साउथ इंडस्ट्री को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन फिल्मों के कलाकारों से लेकर स्टोरीलाइन, विजुअल, सिनेमेटोग्राफी, साउंड सब कुछ बेहतरीन होता है। इन फिल्मों की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह केवल रीजनल सिनेमा ही नहीं बल्कि अपने डब वर्जन के चलते दुनियाभर में छा जाती हैं। इसी के चलते आज साउथ की फिल्में देश ही नहीं पूरी दुनिया पर राज कर रही हैं। इनमें से बहुत सी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के पहले ही दिन से कमाई के झंडे गाड़ दिए और अंत तक इन मूवीज ने शानदार कलेक्शन कर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े।
आज थियेटर से ज्यादा दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अधिकतर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। ऐसे में लोग इनको घर पर ही बैठकर आराम से एन्जॉय कर लेते हैं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत भी हो जाती है। आपको बता दें इनमें बहुत सी फिल्में ऐसी होती हैं। जिनको थियेटर से ज्यादा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्यार मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही साउथ मूवीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्होंने सिनेमाघरों में तो शानदार प्रदर्शन किया ही, लेकिन ओटीटी पर भी आने के बाद इन फिल्मों का खूब दबदबा देखने को मिला। साउथ की इन फिल्मों ने नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर कमाई करके व्यूअरशिप के रिकॉर्ड भी तोड़ डालें हैं। आइए देखें इन साउथ मूवीज की लिस्ट।
पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise)
View this post on Instagram
अमेजॉन प्राइम पर मौजूद पुष्पा द राइज ने सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। थियेटर के बाद ओटीटी पर भी इस फिल्म को खूब देखा गया था। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने और स्टोरीलाइन खूब वायरल हुई थीं। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 267.55 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने धमाल मचाया हुआ है। रिलीज के 40 दिन बाद भी फिल्म खूब पसंद की जा रही है और सिनेमाघरों में बनी हुई है। अबतक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 1221.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अब बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (Baahubali 2: The Conclusion)
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन भी साउथ की शानदार फिल्मों में से एक है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस आइकॉनिक फिल्म के दर्शक दीवाने हो गए थे। इंडियन के साथ ग्लोबल स्तर पर भी इस मूवी को खूब पसंद किया गया था। कटप्पा और बाहुबली समेत कई किरदारों ने दर्शकों को आकर्षित करने पर मजबूर कर दिया था। ऐसे में फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी खूब नाम कमाया था। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। भारत में इस फिल्म ने टोटल 1030.42 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आरआरआर (RRR)
एस.एस राजमौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर ने भी जबरदस्त कमाई की थी। तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई इस मूवी ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में अपनी जगह बना ली थी। इंडिया के अलावा इस फिल्म को अन्य देशों में भी खूब पसंद किया गया। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड्स का खिताब भी अपने नाम किया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 782.2 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जी5 पर रिलीज होने के बाद भी दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया। यहां भी इस मूवी को खूब देखा गया।
ये भी पढ़ें:कबीर सिंह से लेकर सिंबा तक, बॉलीवुड की ये फिल्में हैं साउथ की रीमेक
यदि आपको भी हमारे बताए गए ये हैक्स पसंद आए हो तो अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB/instagram/alluarjun
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों