Panchayat Season 4 Cast Fees Revealed: पूरे भारत की सबसे फेवरेट सीरीज पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवार, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और पंकज झा स्टारर इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसके पहले 3 सीजन भी काफी हिट रहे हैं। इन दिनों पंचायत के सभी एक्टर्स सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी के साथ पंचायत की स्टारकास्ट की फीस का भी खुलासा हो चुका है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फुलेरा के सचिव अभिषेक त्रिपाठी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर हैं। सीरीज के बाकी स्टार्स ने भी इस सीजन के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज की है। आइए जानें, पंचायत सीजन 4 के लिए किस एक्टर ने कितनी फीस ली?
फुलेरा के सचिन साहब का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस ली है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र कुमार ने हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये फीस चार्ज की। वहीं, दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फीस नीना गुप्ता ने चार्ज की। कथित तौर पर एक्ट्रेस ने हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये चार्ज किए।
View this post on Instagram
प्रधान जी के किरदार से सभी को गुदगुदाने वाले रघुबीर यादव ने हर एपिसोड के लिए 40 रुपये वसूले। चंदन रॉय उर्फ विकास भी फीस लेने में पीछे नहीं रहे। पंचायत सीजन 4 के लिए उन्होंने कुल 1 लाख 60 हजार रुपये की फीस चार्ज की।
पंचायत सीजन 4 की बात करें, तो इस सीजन में दो मजबूत इरादों वाली महिलाओं मंजू देवी और क्रांति देवी ने असली जान डाली। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच स्थानीय चुनावों को लेकर जमकर बवाल होता है। इसे देखकर दर्शकों ने खूब मौज काटी। इनके सपोर्ट में इनके पति प्रधान जी और बनराकास भी आ जाते हैं।
View this post on Instagram
ऐसे तो पंचायत के सभी सीजन काफी हिट रहे हैं, लेकिन सीजन 4 जिसे फाइनल सीजन भी माना जाता रहा है, इससे फैंस को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, पंचयात 4 को काफी मिले-जुले से रिएक्शंस मिल रहे हैं।
यह भी देखें- पंचायत सीरीज के इन डायलॉग्स को देख, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।