Bigg Boss 17 Written Updates: अंकिता लोखंडे के कैप्टन बनने से खुश नहीं हैं पति विक्की जैन? मुनव्वर और मन्नारा में हुई बहस

Bigg Boss के घर में अंकिता के कैप्टन बनने के साथ ही अंकिता और विक्की में एक और झगड़ा देखने को मिला। विक्की ने अंकिता की बात मानने से इंकार कर दिया और दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।

 
ankita lokhande becomes new captain of the bb house

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी लड़ाई-झगड़े और घमासान देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ ईशा-समर्थ के उकसाने पर अभिषेक के समर्थ को थप्पड़ मार दिया। ज्यादातर घरवाले इस बात पर अभिषेक के खिलाफ दिखे। लेकिन घर के बाहर काफी सेलेब्स अभिषेक के सपोर्ट में नजर आए। दूसरी तरफ, मुनव्वर और आयशा का रिश्ता भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कल के एपिसोड में अंकिता लोखंडे घर की नई कप्तान बन गईं। लेकिन उनके कैप्टन बनने के बाद सबसे पहले उनके पति विक्की जैन ही बगावत करने दिखे। इसके बाद दोनों में तीखी बहस भी हुई। चलिए आपको बताते हैं कि कल के एपिसोड में क्या कुछ खास हुआ।

अंकिता और विक्की के बीच हुई अनबन

कल के एपिसोड में अंकिता और विक्की एक बार फिर से लड़ते-झगड़ते नजर आए। विक्की, कैप्टन अंकिता की बातों को मानने से इंकार करते दिखे और जब अंकिता ने उनसे कैप्टन की इज्जत करने को कहा तो विक्की ने जवाब में कहा कि कैप्टन के बर्ताव के आधार पर इज्जत दी जाएगी। दोनों के बीच काफी देर तक और कई बार बहस देखने को मिली। दोनों बहसबाजी में एक-दूसरे को बद्तमीज भी कहते नजर आए। विक्की ने अंकिता से यह भी कहा कि उन्हें आता ही क्या है? दूसरी तरफ अंकिता, विक्की पर उनके जलने का आरोप लगाती दिखीं।

मुनव्वर और मन्नारा में हुई बहस

कल के एपिसोड में मुनव्वर, मन्नारा के बीच भी तीखी बहस हुई। मन्नारा कैप्टेंसी के टास्क में उनका साथ न देने पर मुनव्वर से चिढ़ी हुई नजर आईं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मुनव्वर ने कभी उनका साथ नहीं दिया था। बहस के बीच आयशा वाला मुद्दा भी उठा और मन्नारा ने मुनव्वर को धोखेबाज कहा।

समर्थ और ईशा के बीच कहा-सुनी

कल का एपिसोड बहस और कहा-सुनी के नाम रहा। पहले तो ईशा और समर्थ ने जमकर अभिषेक को पोक किया था, उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक भी उड़ाया था लेकिन कल के एपिसोड में ईशा, समर्थ से कहती हुई नजर आईं कि अभिषेक की आज यह हालत उनके पोक करने की वजह से ही है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा-समर्थ से पहले बिग बॉस के घर में कोजी हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स

अभिषेक होंगे घर से बेघर

कुछ फैन पेज इस तरह की खबरों की ओर इशारा कर रहे हैं कि अभिषेक घरवालों की वोटिंग के आधार पर घर से बेघर हो चुके हैं। समर्थ पर हाथ उठाना उन्हें भारी पड़ा। उन्हें बेघर करने का फैसला अंकिता के हाथ में था।

यह भी पढ़ें- Samarth Jurel: कौन हैं ईशा मालवीय के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड समर्थ, बिग बॉस के घर में आते ही लगाए अभिषेक कुमार पर संगीन आरोप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP