संगीत के मंच पर जुनून, संघर्ष और सुरों की जादुई यात्रा को समेटे ‘इंडियन आइडल 15’ का समापन एक भव्य और यादगार शाम के साथ हुआ। इस सफर की सबसे ऊंची सीढ़ी पर खड़ी रहीं मानसी घोष, जो न सिर्फ शो की ट्रॉफी लेकर लौटीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन भी बन गईं। सुरों की साधना में रची-बसी मानसी ने हर प्रस्तुति में अपनी आत्मा उड़ेल दी और जब उन्होंने ग्रैंड फिनाले में अंतिम सुर छेड़ा, तो स्टेज तालियों की गूंज और भावनाओं के सागर से भर उठा।
इस प्रतिष्ठित जीत के साथ मानसी को एक ब्रांड न्यू कार और बड़ी इनामी राशि से सम्मानित किया गया, जो उनके मेहनत और लगन का प्रतीक है। शो के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी भी मानसी के सफर से अभिभूत नजर आए।
हर सीजन की तरह यह सीजन भी नई आवाजों की खोज का साक्षी बना, लेकिन मानसी की गायकी में जो सच्चाई और गहराई थी, वह उन्हें सबसे अलग और खास बनाती है। 'इंडियन आइडल 15' सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सपनों को सुर देने वाला मंच साबित हुआ और मानसी घोष उस सपने की सबसे खूबसूरत मिसाल बनीं।
View this post on Instagram
सुरों की इस जंग में मानसी घोष ने शानदार जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि 25 लाख रुपये की इनामी राशि और एक नई चमचमाती कार भी हासिल की।
पूरे सीजन में अपनी दमदार आवाज, भावनात्मक प्रस्तुति और मंच पर आत्मविश्वास से भरपूर परफॉर्मेंस के चलते मानसी लगातार जजों और दर्शकों की पसंद बनी रहीं।
View this post on Instagram
इस फिनाले की शोभा बने शीर्ष छह प्रतिभागी-स्नेहा शंकर, शुभजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवढे उर्फ मौली, प्रियंशु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम,जिन्होंने सुरों के इस महासमर को अपने-अपने अंदाज में यादगार बना दिया।
इंडियन आइडल सीजन 15 के भव्य फिनाले में तीन बेहतरीन प्रतिभाओं के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ । मानसी घोष, शुभजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर ने मंच पर अपने-अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। तीनों की गायकी में दम था, मंच पर पकड़ थी और हर सुर में एक अलग ही आत्मा झलक रही थी।
मानसी घोष ने अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर जीत का ताज अपने सिर सजाया और दर्शकों के दिलों की असली विजेता बन गईं।
स्नेहा शंकर इस सीजन की सेकेंड रनर-अप रहीं। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। सिर्फ यही नहीं, 19 वर्षीय स्नेहा पहले से ही चर्चा में थीं जब उन्हें फिनाले से पहले ही एक बड़ा ब्रेक मिला। टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने उनके टैलेंट से प्रभावित होकर उन्हें एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की, जो उनके म्यूजिक करियर के लिए एक बेहद अहम मोड़ साबित हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।