OTT प्लेटफॉर्म पर होने जा रही हैं ये धमाकेदार सीरीज और मूवी रिलीज, आप भी देखें

OTT लवर्स के लिए यह सप्ताह बहुत खास है। इस हफ्ते कई सारी मूवी और सीरीज रिलीज होने वाली है। इनमे से कुछ साउथ इंडियान है तो कुछ हॉलीवुड।

 
OTT releases new movies and shows

नेटफ्लिक्स, जिओ सिनेमा, प्राइम वीडियो और हॉट स्टार समेत कई सारी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस हफ्ते एक बार फिर से धमाकेदार सीरीज और मूवी के साथ लौट चुकी है। यह हफ्ता खासकर 21 और 22 जून ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास है। इस हफ्ते कई हॉलीवुड, कोरियन, बॉलीवुड और साउथ इंडियन शो और सीरीज OTT पर रिलीज होंगी। चलिए इस लिस्ट को एक बार देख लें और अपनी फेवरेट मूवी या सीरीज को विशलिस्ट में करें।

राइजिंग इम्पैक्ट

'राइजिंग इम्पैक्ट' एक एनिमेटेड सीरीज है। इस सीरीज में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो गोल्फ खेलने का शौकीन है और इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है। स्पोर्ट्स या एनिमेटेड चीजें देखने के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर इसे जरूर देखें। यह 22 जून को रिलीज हो जाएगी।

अरनमनई 4

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की 'अरनमनई 4' हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। यह एक तमिल भाषी मूवी है, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार में 21 जून से देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Shaktimaan के अलावा इन शोज ने 90 के दशक में मचाया था टीवी पर धमाल

लव इज ब्लाइंड: 4

'लव इज ब्लाइंड' के पहले तीन सीजन हिट होने के बाद चौथे सीजन भी रिलीज होने वाला है। इस के नए सीजन में में नए चेहरों के साथ नई कहानी दिखाई जाएगी। लव इज ब्लाइंड: 4 शो उन लोगों के ऊपर बनाई गई है, जो प्यार को अपनी लाइफ में एक मौका देना चाहते हैं। लव इज ब्लाइंड: 4 नेटफ्लिक्स पर 19 जून को रिलीज की जाएगी।

माय नेम इज गैब्रियल

कोरियन वेब सीरीज या मूवी देखना पसंद है तो इस 'माय नेम इज गैब्रियल' को देख सकते हैं। ये कोरियन शो चार सेलिब्रिटीज के बारे में है, जिन्हें AI गैब्रियल अपने वश में कर लेती है, जिसके बाद चारों सेलिब्रिटीज 72 घंटों तक एक साधारण इंसान की लाइफ जीने पर मजबूर हो जाते हैं। इस शो को आप 21 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कोटा फैक्ट्री: 3

पहले और दूसरे पार्ट के सुपरहिट होने के बाद अब इसका तीसरा पार्ट 20 जून को नेटफ्लिक्स में रिलीज किया जाएगा। राजस्थान के कोटा में NEET/JEEकी तैयारी करने वाले छात्रों को 'जीतू भैया' परीक्षा की तैयारी करवाते हैं।

हाउस ऑफ ड्रैगन: सीजन 2

'हाउस ऑफ द ड्रैगन' को George RR Martin के नोवल 'फायर एंड ब्लड' (Fire and Blood) से लिया गया है। हाउस ऑफ ड्रैगन के सीजन 2 में किंग वाइसर्स की डेथ के बाद जो कुछ भी हुआ उसे दिखाया जाएगा। आप इस शो को 17 जून से जियो सिनेमा में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक कहानी पर बेस्ड हैं ये पॉलिटिकल वेब सीरीज, बेहद जबरदस्त है कहानी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP