Shaktimaan के अलावा इन शोज ने 90 के दशक में मचाया था टीवी पर धमाल

अगर बात पुराने दिनों के टेलीविजन शोज की जाए तो सबसे पहला नाम शक्तिमान का याद आता है। यह एक ऐसा शो है जिसे अधिकतर लोगों ने देखा है। इसके अलावा भी कई ऐसे शोज थे जिन्होंने टीवी पर धमाल मचा दिया था। 

 century famous hindi shows

बचपन के दिनों के खेल से लेकर टेलीविजन के सामने बैठकर अपना पसंदीदा नाटक देखने की बात ही अलग होती थी। अपने समय में माइथोलॉजिकल कहानी और अन्य शोज के सुपरहीरो शो की भरमार हुआ करती थी। इन शो को देखने के लिए नजरें घड़ी पर टिकी रहती थी। हर कोई टीवी पर आने वाले शोज को देखने को बेताब रहता है। 90 के दशक के मशहूर शो का नाम लेते ही बच्चों की जुंबा पर सबसे पहला नाम शक्तिमान का आता है। लेकिन आपको बता दें कि शक्तिमान ही नहीं बल्कि इसके अलावा कई अन्य शोज ने टेलीविजन पर अपनी कहानी से धमाल मचाया हुआ था। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुन आप बचपन में खो जाएंगे।

टेलीविजन पर धमाल मचाने वाले शोज

90 के दशक में टेलीविजन पर मनोरंजन का एक प्रमुख चैनल हुआ करता था दूरदर्शन। बता दें कि उस दौरान टीवी पर माइथोलॉजिकल कहानी जैसे रामायण और शक्तिमान जैसे सुपर हीरो की भरमार थी। इसके अलावा दूसरी तरफ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए कई ऐसे काल्पनिक धारावाहिक भी थे, जो फैंस की पहली पसंद थे।

पुराने दौर की कहानी में शुमार अलिफ लैला- अरेबियन नाइट्स, शरारत,सोनपरी, शाकालाका बूम-बूम, विक्रम बेताल,मालगुड़ी डेज,श्रीमान-श्रीमती आदि लोकप्रिय शो शामिल हैं। इन शोज की कहानी में मौजूद किरदार दर्शकों को गुदगुदाने का काम करते थे।

अलिफ लैला- अरेबियन नाइट्स

Alif Laila

साल 1993 में टेलीविजन पर शुरू होने वाला शो अलिफ लैला- अरेबियन नाइट्स को रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने डायरेक्ट किया था। यह एक इमेजिंग स्टोरी थी, जिसमें एक ऐसे राजा के बारे में दिखाया गया, जो एक के बाद एक अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार देता था।

शाकालाका बूम-बूम

Shakalala boom boom

शाकालाका बूम-बूम शो बच्चों के पसंदीदा शोज में से एक था। इस शो में संजू नाम के लड़के के पास एक ऐसी पेसिंल थी, जिससे तस्वीर बनाते ही वह हकीकत में बदल जाती थी। इस कहानी का डायरेक्शन सुनील दर्शन ने किया था।

शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत

‘श्रिंग विंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदलिंग’ तो याद ही होगा। टेलीविजन पर आने वाले इस शो की कहानी को लोग अपने परिवार के साथ मिलकर देखा करते थे। जिया, नानी और मम्मी चुटकी बजाते ही जादू कर देती थी।

इसे भी पढ़ें-20 साल पहले तक ये चीज़ें जिंदगी में थीं खास, अब हो गई हैं गायब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- IMDB, Mukesh Khanna Instagram Page

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP