Jaya Bachchan Birthday: क्लासिक फिल्मों के हैं शौकीन तो ओटीटी पर देखें जया बच्चन की ये सुपरहिट मूवीज

जया बच्चन की कई सुपरहिट फिल्में ओटीटी पर मौजूद है। आप एक बार जरूर देखें।

 
jaya bachchan superhit movies on ott

जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारों में से एक है। अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में जया बच्चन की एक्टिंग का डंका बजता था। इस साल जया बच्चन अपना 76वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। जया बच्चन के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी क्लासिक मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

'सिलसिला' (Silsila)

film silsila jaya bachchan

साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'सिलसिला' को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। सिलसिला फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजीव कपूर और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया है।

'कोशिश' (Koshish)

जया बच्चन की फिल्म 'कोशिश' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस संजीव कपूर के साथ नजर आई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-जया ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस 'सुपरहिट फिल्म' की कहानी

'कोरा कागज' (Kora Kagaj)

साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'कोरा कागज' जया बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्यार के बीच आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

'गुड्डी' (Guddi)

jaya bachchan film guddi on ott

'गुड्डी' फिल्म से जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह फिल्म साल 1971 में बडे़ पर्दे पर रिलीज हुई थी। जया बच्चन ने अपनी पहली फिल्म से ही फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। गुड्डी फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।

'चुपके-चुपके' (Chupke-Chupke)

jaya bachchan film

'चुपके-चुपके' फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। साल 1975 में रिलीज हुई 'चुपके-चुपके' एक कॉमेडी फिल्म है।

जया बच्चन की पहली बंगाली और हिंदी फिल्म

जया बच्चन ने सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर' से साल 1963 में एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था। उस समय जया की उम्र महज 15 साल थी। महानगर फिल्म में जया बच्चन ने बंगाल के सुपरस्टार अनिल चटर्जी और माधवी मुखर्जी के साथ नजर आई थीं। इसके बाद जया ने कई बंगाल की मूवीज में काम किया।

इसे भी पढ़ें-Throwback: जब जया बच्‍चन ने खोले थे पति अमिताभ बच्‍चन के ये 4 राज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP