जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारों में से एक है। अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में जया बच्चन की एक्टिंग का डंका बजता था। इस साल जया बच्चन अपना 76वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। जया बच्चन के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी क्लासिक मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'सिलसिला' को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। सिलसिला फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजीव कपूर और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया है।
जया बच्चन की फिल्म 'कोशिश' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस संजीव कपूर के साथ नजर आई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-जया ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस 'सुपरहिट फिल्म' की कहानी
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'कोरा कागज' जया बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्यार के बीच आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
'गुड्डी' फिल्म से जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह फिल्म साल 1971 में बडे़ पर्दे पर रिलीज हुई थी। जया बच्चन ने अपनी पहली फिल्म से ही फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। गुड्डी फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।
'चुपके-चुपके' फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। साल 1975 में रिलीज हुई 'चुपके-चुपके' एक कॉमेडी फिल्म है।
जया बच्चन ने सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर' से साल 1963 में एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था। उस समय जया की उम्र महज 15 साल थी। महानगर फिल्म में जया बच्चन ने बंगाल के सुपरस्टार अनिल चटर्जी और माधवी मुखर्जी के साथ नजर आई थीं। इसके बाद जया ने कई बंगाल की मूवीज में काम किया।
इसे भी पढ़ें-Throwback: जब जया बच्चन ने खोले थे पति अमिताभ बच्चन के ये 4 राज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।