Year Ender 2024: हीरामंडी से लेकर पंचायत 3 तक, साल 2024 में इन Web Series पर दर्शकों ने खूब लुटाया प्यार

Popular Web Series Of 2024: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार वेब सीरीज आईं, जिनमें से कुछ ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। इनमें हीरामंडी और पंचायत 3 से लेकर अनन्या पांडेय की CTRL तक कुछ प्रमुख सीरीज शामिल हैं। इसी के साथ आइए जानते हैं कि साल 2024 में मशहूर और वायरल कुछ वेब सीरीज करने के बारे में।
image

Viral Web Series Of 2024: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस साल कई शानदार वेब सीरीज आईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्प्यार भी लुटाया है। हीरामंडी और कॉल मी बे से लेकर पंचायत 3 तक, इन सीरीज ने दिखाया कि भारतीय वेब सीरीज आज के समय में कितनी आगे हैं।

आज हम बात कर रहे हैं, साल 2024 में मशहूर होने वाली ऐसी वेब सीरीज के बारे में, जिनकी कहानियां बेहद दिलचस्प रहीं। इन सीरीज में कई जाने-माने कलाकारों ने काम किया, जिनके अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।खास बात यह है कि इन सीरीज में बेहतरीन तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है। चलिए जानते हैं कि इस साल सबसे ज्यादा वायरल और चर्चित वेब सीरीज कौन-कौन सी रहीं।

हीरामंडी (Heeramandi)

heeramandi web series

संजय लीला भंसाली की इस ऐतिहासिक वेब सीरीज ने लाहौर की हीरामंडी के कोठों में रहने वाली तवायफों की कहानी को बड़े पर्दे पर इतनी खूबसूरती से उतारा कि लोग इसे बार-बार देखने को मजबूर हो गए। इस सीरीज में कई जाने-माने कलाकारों ने काम किया और दर्शकों ने इसे बेशुमार प्यार दिया।

पंचायत 3 (Panchayat 3)

पंचायत' वेब सीरीज का यह तीसरा सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह दिलचस्प और मनोरंजक है। जितेंद्र कुमार स्टारर इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज का तीसरे सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह आपको हर उस स्‍वाद, हर उस मसाले का मजा देने में खरा उतरा, जिसकी शायद आप कल्पना करते हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज में भले ही एक छोटे से गांव की पंचायत में होने वाली घटनाओं को दिखाया गया है, लेकिन इस सीरीज ने साल 2024 में खूब पसंद की गई।

कोटा फैक्ट्री 3 (Kota Factory)

इस सीरीज में कोटा में रहकर IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी को दिखाया गया है। इस सीरीज के तीसरे सीजन ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। यही वजह है कि इस साल यह मूवी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। जितेंद्र कुमार ने इस मूवी में अपना जबरदस्त रोल निभाया है।

अनन्या पांडेय का CTRL

अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर फिल्म सीटीआरएल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद खूब वायरल हुई। इस सीरीज में एक इंफ्लुएंसर कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो कि सोशल मीडिया से खूब पैसे कमा रहे होते हैं। किसी मुकाम पर आकर दोनों अलग हो जाते हैं और फिर अनन्या की जिंदगी में AI आता है। इसके बाद भी कई रोचक मूमेंट कहानी में एड ऑन होते जाते हैं।

महारानी (Maharani)

Maharani 3 web series

महारानी 3 सोनीलिव पर रिलीज हुई बेहद इंटरेस्टिंग सीरीज है। बिहार की राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में हमा कुरैशी एक ऐसी महिला रानी भारती के किरदार में हैं, जो अपने पति के जेल जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है। हालांकि उन्हें पति की हत्या का आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाता है। इस साल इस सीरीज ने भी ओटीटी पर धमा मचाया है।

शेखर होम (Shekhar Home)

केके मेनन और रणवीर शौरी की दमदार एक्टिंग से सजी सीरीज शेखर होम बेहद शानदार सीरीज है। इसे देखने के बाद यकीनन आपका सिर चकरा जाएगा। दरअसल, 'शेखर होम' वेब सीरीज में जासूसी, सस्पेंस, केस खुलना, थ्रिलर आदि सब कुछ का मिश्रण दिखाया गया है। साथ ही, सीरीज का क्लाइमैक्स भी बेहद अनोखा और जबरदस्त है। यही कारण है कि इस साल यह सीरीज काफी पॉपुलर हुआ।

इसे भी पढ़ें-रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस का गजब मिक्सचर हैं ये 6 पाकिस्तानी फिल्में, OTT पर सकती हैं देख

कॉल मी बे (Call Me Bae)

अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' पर भी इस साल दर्शकों ने बेशुमार प्यार लौटाया। उनकी एक्टिंग ने लोगों को ये सीरीज देखने पर मजबूर कर दिया। सीरीज में कई जगहों पर वे कुछ ऐसे पंच मारती हैं, जो काफी मजेदार लगते हैं। यही वजह है कि इस सीरीज को साल 2024 में व्यूअर्स द्वारा प्यारा लुटाया गया।

इसे भी पढ़ें-साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ड्रामा, एक्शन और रोमांस से भरपूरयेफिल्में

द रेलवे मैन (The Railway Man)

साल 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर बनी द रेलवे मेन सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है। यशराज बैनर की इस पहली सीरीज ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था। इस सीरीज में केके मेनन, आर माधवन, बाबिल खान दिव्येंदु मुख्य किरदारों में हैं।

इसे भी पढ़ें-पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP