-1758867639325.webp)
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में काफी सुर्खियों बटोर रही हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेस वुमेन तान्या की बातें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वह घर के अंदर अपनी अमीरी के न जाने कितने किस्से सुना चुकी हैं। तान्या का कहना है कि उनके घर का गार्डन बिग बॉस हाउस से भी बड़ा है। इतना ही नहीं, वो बकवाला खाने दुबई जाती हैं, उनके लिए लंदन से बिस्कुट आता है और दिल्ली से दाल बनकर आती हैं, ऐसे न जाने कितने स्टेटमेंट्स उन्होंने घर में दिए हैं। कल के एपिसोड में घर के अंदर तान्या के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात हुई। जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
#BiggBoss exposed #MridulTiwari and his fake talks today, his face was worth watching 🔥#TanyaMittal knows everything he said was fake, and the way #AmaalMallik and #Tanya looked at each other… they know exactly how fake some people can be! 😑#BiggBoss19 #ColorsTV #Amaanya pic.twitter.com/wgFUciAIzM
— Siddhant (@sid_bigboss) September 25, 2025
कल बिग बॉस 19 में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स की बातचीत की कुछ क्लिप दिखाईं। ऐसी ही एक क्लिप में मृदुल और गौरव खन्ना, तान्या मित्तल के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात कर रहे थे। मृदुल का कहना था कि वह तान्या के ब्वॉयफ्रेंड को जानते हैं और तान्या का ब्वॉयफ्रेंड उन्हें फेक बताता है। जब तान्या यह क्लिप देखती हैं, तो वह गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं कि मृदुल जिस लड़के का जिक्र कर रहे हैं, वह उनका ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। तान्या कहती हैं कि वह ग्वालियर से बहुत कम निकली हैं और मुंबई को काम के सिलसिले में ही आई हैं। ऐसे में मुंबई के किसी लड़के के साथ उनके रिलेशन होने का सवाल ही नहीं उठता है। वह मृदुल से कहती हैं, "आपने गलत बोला...आपको मेरे ब्वॉयफ्रेंड्स के बारे में नहीं पता...मैं लड़कों से दूर करती हैं, मैं स्प्रिचुअल हूं और मंदिर जाती हूं।" उन्होंने कहा मैं घर के अंदर भी सिर्फ जीशान को भाई और अमल को दोस्त मानती हूं, इसलिए बस इन दोनों से बात करती हूं।
Only those girls with strict parents, who are always judged, can truly understand this… and the same is happening with Tanya 💔 But Queen, all your fans are standing with you 🤍 #TanyaMittal #BB19 #TanyaMittalMantri pic.twitter.com/a6sfSyc4ti
— 𝗧𝗔𝗡𝗬𝗔 𝗠𝗜𝗧𝗧𝗔𝗟 𝗙𝗖 (@kaur_preet2903) September 25, 2025
तान्या मित्तल की घर में जीशान कादरी संग अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वह उन्हें अपना भाई मानती हैं। कल के एपिसोड में तान्या रोते हुए जीशान से कहती हैं कि वह बहुत टैलेंटेंड हैं, उन्होंने खुद के दम पर अपना बिजनेस खड़ा किया है, वह हमेशा लड़कों से दूर रहती हैं, घर में कोई उनका साथ नहीं देता है। तान्या ने बताया, "जब मैं कॉलेज छोड़कर वापिस आ गई थीं, तो भी सभी रिश्तेदारों ने यही कहा था कि लड़के का चक्कर होगा। ये लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, अगर मेरे घरवालों को पता चल गया है तो वे मुझे घर से निकाल देंगे, कोई सपोर्ट नहीं करेगा।" बाद में मृदुल आकर तान्या से इस बात के लिए माफी मांगते हैं।
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल आपको कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।