herzindagi
image

Bigg Boss 18 Finale Live Update: करणवीर मेहरा बनें इस सीजन के 'विनर'

बिग बॉस 18 फिनाले लाइव अपडेट: आज फाइनलिस्ट के बीच होगी जीत की जंग। जानें किसने फैंस का दिल जीता और कौन हुआ एविक्ट। बिग बॉस 18 का विजेता करणवीर मेहरा को घोषित किया गया।
Editorial
Updated:- 2025-01-20, 01:05 IST

इंतजार की घड़ियां खत्‍म हो गई हैं। आज सभी की नजरें टीवी स्‍क्रीन पर जिस वजह से गड़ी हुई थी। सभी जिस तनीजे का इंतजार कर रहे थे। बिग बॉस 18 में आज एक नया इतिहास रचा गया है। एक बार फिर से दो दोस्‍तों के मध्‍य ट्रॉफी जीतने की प्रतिस्‍पर्धा देखी गई। जी हां,  करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना शो के टॉप-2 फाइनलिस्‍ट रहे और नतीजा आने के बाद करणवीर मेहरा को शो का विनर घोषित किया गया । आपको बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन दिया बल्कि विवाद, दोस्ती, और गहरे भावनात्मक पलों का अनुभव भी कराया। 

आपको बता दें कि बिग बॉस टॉप -6 में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग , ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा कंटेस्‍टेंट के नाम थे। ईशा सिंह, चुम दारंग और अविनाश मिश्रा के बाद अब रजत दलाल भी घर से बेघर हुए तो लोगों के मन में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में से विनर को चुनने को लेकर बहुत बेचैनी थी। मगर लास्‍ट मिनट पर हुई वोटिंग से बॉस सीजन-18 को अपना विनर मिल गया।  

Untitled (1200 x 675 px) (5)

एविक्‍शन 

आज का दिन बिग बॉस 18 के इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ने वाला है। सभी फाइनलिस्ट ने पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस ने किसे सबसे ज्यादा प्यार और वोट्स दिए हैं। आपको बता दें कि फिनाले की शुरुआत बहुत ज्‍यादा धमाकेदार हुआ। शुरुआत में ही दिखाया गया कि जतनता किसी कंटेस्‍टेंट से कितना प्‍यार करती हैं।

eisha singh

इसके साथ ही, फिल्‍म 'स्‍काई फोर्स' डेब्‍यु कर रहे वीर पहाड़िया ने भी इस शो में हिस्‍सा लिया और पहला एविक्‍शन कराने वो बिग बॉस के घर के अंदर भी गए थे। ईशा के बाद चुम की मां को भी बिग बॉस हाउस के अंदर भेजा गया और इस तरह से टॉप-6 से टॉप 4 ही रह गए और यह था फिनाले में दूसरा एविक्‍शन।

Untitled (1200 x 675 px) (4)

इसके बाद अपनी फिल्म लवयापा को प्रमोट करने, जुनैद खान और खुशी कपूर घर में पहुंचे और अविनाश को घर से बाहर लेकर आए। टॉप -3 तक का सफर तय करने के बाद रजत दलाल भी घर से बेघर हो गए थे। इसके साथ ही, 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोल दी गई थी। इसी ने खेल का पास पलटा और करणवीर मेहरा इस शो के विनर घोषित कर दिए गए। 

bigg boss 18 show

वोटिंग ट्रेंड्स और लाइव वोटिंग 

इस साल की प्रतियोगिता बेहद कड़ी रही है। फिनाले के दिन भी कुछ अप्रत्याशित ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में कोई भी अंतिम समय में दर्शकों को चौंका सकता है। वोटिंग ट्रेंड्स के आधार पर अभी तक करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में से किसी एक को विनर ट्रॉफी मिल सकती हैं। यह दोनों ही कंटेस्‍टेंट पूरे सीजन भर लाइमलाइट में रहे हैं। वहीं रजत दलाल पर लोगों की उम्‍मीद टिकी हुई है, सोशल मीडिया के कुछ फैन पेजेस पर तो रजत दलाल को विनर घोषित भी किया गया था, मगर वो टॉप-3 में पहुंचने के बाद गेम से आउट हो गए।  

विजेता के लिए ट्रॉफी और इनाम

फिनाले की यह शानदार रात विजेता के जीवन में नया मोड़ लाएगी और उसे शोहरत के साथ बड़े मौके भी प्रदान करेगी। बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतना हर फाइनलिस्ट का सपना है, मगर जो भी शो का विनर होगा उसे चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।