Bigg Boss 17 Highlights: विक्की ने किया अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट? मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती में आई दरार

बिग बॉस को शुरू हुए एक महीने से भी ज्यादा हो गए हैं। घर में सुबह शाम के झगड़े और ड्रामा के साथ शो ने 52 दिन पूरे कर लिए हैं। लगातार इस हफ्ते भी मुनव्वर शो का सबसे चहेता कंटेस्टेंट रहा है।

 
Bigg Boss  Highlights and updates Bigg Boss  fights

बिग बॉस का यह सीजन ट्विस्ट से भरपूर है। शो में दो कपल यानी नील-ऐश्वर्या और विक्की-अंकिता ये खेल में हर दिन कुछ नया करते हैं। दर्शक विक्की जैन को रेड फ्लैग और नील को ग्रीन फ्लैग बता रहे हैं। आए दिन विक्की जैन ऐसा कुछ करते हैं या बोलते हैं, जिससे दर्शक और अंकिता के फैंस का गुस्सा विक्की पर फूट जाता है। घर में एक बार फिर नॉमिनेशन होने वाला है। इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस अंकिता और विक्की के रिलेशन को टेस्ट करने के लिए उन्हें एक दूसरे को नॉमिनेट करने की सलाह दी है। एक दूसरे को नॉमिनेट करने की बात के बाद जो हुआ वह दर्शकों के लिए मजेदार हो सकता है, चलिए बिना देर किए जान लें कि आखिर कल के एपिसोड में ऐसा क्या हुआ है।

नॉमिनेशन को लेकर नया ट्विस्ट

Bigg Boss  written updates and highlights

घर में इस हफ्ते आठ लोगों को नॉमिनेशन की कैटेगरी में रखा गया है। बीते दिनों बिग बॉस ने अनुराग डोभाल की सजा माफ कर उनकी जगह नील को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। फिलहाल सभी खिलाड़ी डेंजर जोन में हैं और उन्हें बचने के लिए वोटिंग लाइंस ओपन है। इस हफ्ते नॉमिनेशन में एक मजेदार ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने अंकिता और विक्की के सामने अनोखी और असमंजस से भरी शर्त रखी है।

बिग बॉस ने अंकिता को क्या ऑफर किया

प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें आप बिग बॉस को यह कहते हुए देख सकते हैं कि कमरे खुल गए हैं। बिग बॉस बारी बारी अंकिता और विक्की को कमरे में बुलाते हैं। बिग बॉस पहले अंकिता को ऑफर करते हैं कि वह अपने पति विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर देती है, तो उन्हें दिल के कमरे में भेजा जाएगा। लेकिन पति के प्रति सच्ची अंकिता बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा देती है और अपने पति को पूरे सीजन से नॉमिनेट होने से बचा लेती है।

इसे भी पढ़ें: कौन है Animal की दूसरी हीरोइन Tripti Dimri, जिसके बोल्ड अंदाज के आगे फीका पड़ गया Rashmika Mandanna का जलवा

क्या विक्की ने किया अंकिता को नॉमिनेट?

अंकिता के बाद बिग बॉस विक्की जैनको थेरेपी रूम में बुलाते हैं और उसे भी अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करने को कहते हैं। हालांकि, प्रोमो में यह नहीं दिखाया गया है कि विक्की जैन ने क्या फैसला लिया है। अभी तक इस बात की खबर नहीं आई है कि वह बिग बॉस का ऑफर मानते हैं या नहीं। थेरेपी रूम के बाद पति-पत्नी में एक बार फिर झगड़ा देखने को मिलेगा। अंकिता, विक्की से कहती है कि क्या वो उन्हें गेम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं? शायद अंकिता को अब यह एहसास हो रहा है कि उनके पति विक्की उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बात में दोनों की बहस हो जाती है।

मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती में दरार

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सना खान का सपोर्ट करने को लेकर मुनव्वर और मन्नारा में लड़ाई हो जाती है। मन्नरा मुनव्वर से कहती है कि उनकी छत्रछाया में हैं इसलिए उन्हें लोग चाहिए। यह सुन मुनव्वर भड़क जाते हैं और मन्नारा को भाड़ में जाओ कहकर चले जाते हैं। यह सुन हर बार की तरह मन्नारा फूट फूट कर रोने लगती हैं और कहती है कि वो यह बात हमेशा याद रखेगी। दोनों के बीच बड़ी बहस हो जाती है और मुनव्वर मन्नारा को अकेले छोड़कर चले जाते हैं, सभी मन्नारा के पास आकर बैठते हैं और उनसे बात करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं The archies में सुहाना और खुशी के साथ तीसरी हीरोइन अदिति डॉट, एक्टिंग के अलावा इस चीज में है महारत हासिल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP