बिग बॉस का यह सीजन ट्विस्ट से भरपूर है। शो में दो कपल यानी नील-ऐश्वर्या और विक्की-अंकिता ये खेल में हर दिन कुछ नया करते हैं। दर्शक विक्की जैन को रेड फ्लैग और नील को ग्रीन फ्लैग बता रहे हैं। आए दिन विक्की जैन ऐसा कुछ करते हैं या बोलते हैं, जिससे दर्शक और अंकिता के फैंस का गुस्सा विक्की पर फूट जाता है। घर में एक बार फिर नॉमिनेशन होने वाला है। इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस अंकिता और विक्की के रिलेशन को टेस्ट करने के लिए उन्हें एक दूसरे को नॉमिनेट करने की सलाह दी है। एक दूसरे को नॉमिनेट करने की बात के बाद जो हुआ वह दर्शकों के लिए मजेदार हो सकता है, चलिए बिना देर किए जान लें कि आखिर कल के एपिसोड में ऐसा क्या हुआ है।
नॉमिनेशन को लेकर नया ट्विस्ट
घर में इस हफ्ते आठ लोगों को नॉमिनेशन की कैटेगरी में रखा गया है। बीते दिनों बिग बॉस ने अनुराग डोभाल की सजा माफ कर उनकी जगह नील को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। फिलहाल सभी खिलाड़ी डेंजर जोन में हैं और उन्हें बचने के लिए वोटिंग लाइंस ओपन है। इस हफ्ते नॉमिनेशन में एक मजेदार ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने अंकिता और विक्की के सामने अनोखी और असमंजस से भरी शर्त रखी है।
बिग बॉस ने अंकिता को क्या ऑफर किया
Even 5 years kids knows both #VickyJain & #AnkitaLokahnde won't nominate each other for whole season !!
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) December 5, 2023
Kya @BiggBoss kuch bhi , dam hai tu #AishwaryaSharma ya #MannaraChopra
Ko do same choice.#BiggBoss17#BB17pic.twitter.com/A0lGTheeP4
प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें आप बिग बॉस को यह कहते हुए देख सकते हैं कि कमरे खुल गए हैं। बिग बॉस बारी बारी अंकिता और विक्की को कमरे में बुलाते हैं। बिग बॉस पहले अंकिता को ऑफर करते हैं कि वह अपने पति विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर देती है, तो उन्हें दिल के कमरे में भेजा जाएगा। लेकिन पति के प्रति सच्ची अंकिता बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा देती है और अपने पति को पूरे सीजन से नॉमिनेट होने से बचा लेती है।
इसे भी पढ़ें: कौन है Animal की दूसरी हीरोइन Tripti Dimri, जिसके बोल्ड अंदाज के आगे फीका पड़ गया Rashmika Mandanna का जलवा
क्या विक्की ने किया अंकिता को नॉमिनेट?
Tanisha Mukherjee, shamita Shetty , Sajid Khan now #MannaraChopra !! Apart from @ColorsTV faces, nepo kids are always makers favourite.
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) December 5, 2023
RT if you agree with it.#BiggBoss17#BB17pic.twitter.com/aiX6Vh2zQ0
अंकिता के बाद बिग बॉस विक्की जैनको थेरेपी रूम में बुलाते हैं और उसे भी अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करने को कहते हैं। हालांकि, प्रोमो में यह नहीं दिखाया गया है कि विक्की जैन ने क्या फैसला लिया है। अभी तक इस बात की खबर नहीं आई है कि वह बिग बॉस का ऑफर मानते हैं या नहीं। थेरेपी रूम के बाद पति-पत्नी में एक बार फिर झगड़ा देखने को मिलेगा। अंकिता, विक्की से कहती है कि क्या वो उन्हें गेम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं? शायद अंकिता को अब यह एहसास हो रहा है कि उनके पति विक्की उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बात में दोनों की बहस हो जाती है।
मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती में दरार
View this post on Instagram
सना खान का सपोर्ट करने को लेकर मुनव्वर और मन्नारा में लड़ाई हो जाती है। मन्नरा मुनव्वर से कहती है कि उनकी छत्रछाया में हैं इसलिए उन्हें लोग चाहिए। यह सुन मुनव्वर भड़क जाते हैं और मन्नारा को भाड़ में जाओ कहकर चले जाते हैं। यह सुन हर बार की तरह मन्नारा फूट फूट कर रोने लगती हैं और कहती है कि वो यह बात हमेशा याद रखेगी। दोनों के बीच बड़ी बहस हो जाती है और मुनव्वर मन्नारा को अकेले छोड़कर चले जाते हैं, सभी मन्नारा के पास आकर बैठते हैं और उनसे बात करते हैं।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं The archies में सुहाना और खुशी के साथ तीसरी हीरोइन अदिति डॉट, एक्टिंग के अलावा इस चीज में है महारत हासिल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों