Bigg Boss 17 Day 40 Written Updates: समर्थ-ईशा के बीच बढ़ी नजदीकियां, बिग बॉस ने घरवालों को दिया राशन चुराने का टास्क

बिग बॉस के घर में कल एक बार फिर ईशा और समर्थ के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आईं। वहीं, राशन चुराने वाले टास्क में घरवालों की हरकतों पर एक बार फिर बिग बॉस भड़कते हुए दिखे।

bigg boss  samarth isha romance

Bigg Boss Updates: बिग बॉस के घर में धीरे-धीरे हलचल और बढ़ती जा रही है। परसो के एपिसोड में जहां बिग बॉस घर की साफ-सफाई को लेकर घरवालों की क्लास लगाते दिखे थे। वहीं, कल रात घर में राशन चोरी का टास्क हुआ। घर में 5 सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं। वहीं, अनुराग को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। घरवालों के बीच राशन टास्क के दौरान तू तू-मैं मैं देखने को मिली। समर्थ और ईशा एक बार फिर करीब आते नजर आए। चलिए आपको बताते हैं कि कल के एपिसोड में क्या कुछ खास रहा?

विक्की और सना के बीच हुई बहस

बिग बॉस के घर में कल सना और विक्की के बीच बहस देखने को मिली। विक्की और सना के बीच बेड को लेकर लड़ाई हुई। अंकिता के बेड पर सना के सोने के मुद्दे पर इस लड़ाई की शुरुआत हुई थी। विक्की सना से कहते हैं कि या तो बेड खाली करो या फिर बर्तन धोओ। विक्की सना को खाना न मिलने की भी धमकी देते हैं। इस पर सना कहती हैं कि अगर उन्हें खाना नहीं मिलेगा, तो वह खुद बना लेंगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सना और विक्की के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही थीं। जिसे लेकर सलमान खान वीकेंड के वार में बात करते दिखेंगे।

ईशा और समर्थ के बीच रोमांस

कल के एपिसोड में जहां शुरुआत में ईशा, मुनव्वर के पास बैठी होती हैं और समर्थ उनके पास आकर लड़ाई करने लगते हैं। लेकिन बाद में दोनों रोमांटिक होते हुए नजर आए। समर्थ और ईशास मस्ती करते हुए नजर आए। कुछ देर बाद समर्थ, ईशा को किस करते हैं और फिर उन्हें कंबल में खींच लेते हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा-समर्थ से पहले बिग बॉस के घर में कोजी हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ने घरवालों को दिया राशन चुराने का टास्क

घर में कल राशन चुराने का टास्क हुआ। इस टास्क में दो गोदाम थे जो वीकली राशन से भरे हुए थे और इन गोदामों के मालिक दिमाग मकान के मेंबर थे। इस टास्क में दिल और दम मकान वालों को राशन चुराना था और दिमाग वालों को उन्हें राशन चुराने से रोकना था। लेकिन इस टास्क में मन्नारा चोपड़ा की एक गलती की वजह से सारा राशन मकान नं 2 वालों को चला जाता है। जिसके चलते घरवाले उदास हो जाते हैं और मन्नारा से घरवालों की लड़ाई हो जाती है। हालांकि, मन्नारा इस दौरान अरना प्वॉइंट रखती हुई नजर आईं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Episode 39 Written Updates: घरवालों की इस गलती से बिग बॉस का पारा बिगड़ा, घर से निकालने की दे डाली धमकी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP