Bigg Boss 17 Episode 39 Written Updates: घरवालों की इस गलती से बिग बॉस का पारा बिगड़ा, घर से निकालने की दे डाली धमकी

बिग बॉस के घर में रोजाना कुछ न कुछ नया होते रहता है। घर में घरवालों के रंग बदलते हुए नजर आ रहा है। कल के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों के ऊपर भड़के हुए थे, चलिए जानते हैं आखिर क्या कुछ हुआ घर में। 

 
Bigg boss updates

बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही कुछ न कुछ ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा और बहसबाजी होते ही रहता है। घरवालों के बीच कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी देखने को मिलती है। इस सीजन में बिग बॉस गेम और शो में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं। बिग बॉस अपने पसंदीदा कंटेस्ट को पूरा फेवर करते हैं, तो किसी को रोजाना फटकार लगाते हुए नजर आते हैं। बिग बॉस के घर में अब तक नाविद सोले, सोनिया बंसल और मनस्वी ममगई ये तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं। कल के एपिसोड में बिग बॉस घर वालों के ऊपर जमकर भड़के हुए थे, उनका गुस्सा इतना बढ़ गया था कि उन्होंने घरवालों को घर से बेघर करने की धमकी दे डाली।

जिग्ना का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss  Episode

जिग्ना इस बार नॉमिनेट हो गई है और ग्रेस पीरियड में अपना नाम देने की बात से रो रोकर बुरा हाल हो गया है। दूसरी ओर रिंकू और विक्की एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। विक्की और रिंकू के बहस में खानजादी कूद जाती है और रिंकू के साथ झगड़ने लगती है।

इस वजह से कंटेस्टेंट पर फूटा गुस्सा

बिग बॉस का नया प्रोमो आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट लिविंग रूम में बुलाते हैं। वीडियो में बिग बॉस सभी घरवालों को सफाई को लेकर उनकी क्लास लगा दी। बिग बॉस घर वालों को दो फोटोज शेयर की जिसमें एक में घर बिल्कुल साफ सुथरा था और दूसरे में किचन से लेकर बाथरूमऔर बेडरुम तक गंदगी से भरी हुई है। अपने घर का ये हाल देखकर बिग बॉस का गुस्सा सीधा सातवें आसमान पर था। बिग बॉस इस वीडियो में सभी घर वालों को धमकी देते हैं कि एक घंटे के अंदर-अंदर यदि घर का एक-एक कोना साफ नहीं किया तो वो उन्हें भीड़ कम करने में जरी भी वक्त नहीं लगेगा। बिग बॉस की धमकी के बाद अंकिता से लेकर मुनव्वर तक सभी कंटेस्टेंट झाड़ू पकड़कर घर का कोना चमकाते हुए नजर आते हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अंकिता लोखंडे, सना रईस, अनुराग डोभाल, जिग्ना और तहलका नॉमिनेट हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17: क्या विक्की जैन लगाते हैं नकली बाल? नील भट्ट ने खोला बड़ा राज

खानजादी ने चुराए फल

एक घंटे के अंदर बिग बॉस के सफाई कर्मी वहां पहुंचते हैं और सभी ओर बिखरे हुए सामान को इकट्ठा करते हैं। सभी घरवाले अपना सामान जब्त होते देख अपना सामान को उठाकर रख लेते हैं। ये देख बिग बॉसघरवालों को फिर से फटकारते हैं और सजा सुनाते हैं। खानजादी सामान में से दो माल्टा रख लेती है, जिसके बाद बिग बॉस किचन बंद करने की सजा सुनाते हैं।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, कहा मैं उसे आखिरी बार देखने नहीं गई क्योंकि...

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP